ETV Bharat / bharat

हैदराबाद के लापता इलेक्ट्रॉनिक कारोबारी की तलाश में परिजन पहुंचे इंदौर - businessman of hyderabad missing

इंदौर एयरपोर्ट पर कुछ दिन पहले एक मानसिक विक्षिप्त ने हंगामा किया था. जिसे इलाज के लिए एमवाय हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था, लेकिन वहां से वह गायब हो गया. जब उसके परिजने ढूंढते हुए इंदौर पहुंचे, तो पता चला की वह हैदराबाद का बड़ा कारोबारी है. परिजन इंदौर शहर के चप्पे चप्पे पर कारोबारी की तलाश कर रहे हैं.

लापता इलेक्ट्रॉनिक कारोबारी की तलाश
लापता इलेक्ट्रॉनिक कारोबारी की तलाश
author img

By

Published : Jan 25, 2021, 10:53 PM IST

इंदौर : शहर के एयरपोर्ट पर तीन दिन पहले हंगामा करने वाला विक्षिप्त हैदराबाद का इलेक्ट्रॉनिक कारोबारी निकला. विक्षिप्त के परिजन जब उसे तलाशते हुए इंदौर पहुंचे, तो पूरे मामले की जानकारी हुई. गुमशुदा कारोबारी के परिजनों ने बताया कि वह पिछले तीन दिनों से अपने स्तर पर ही कारोबारी की तलाश में जुटे हुए हैं, लेकिन अब तक उनका कोई सुराग नहीं मिल पाया है.

गायब कारोबारी बांडी रमेश के परिजन पिछले तीन दिनों से उसकी तलाश इंदौर के विभिन्न क्षेत्रों में कर रहे हैं. परिजनों ने लोकल प्रशासन से भी मदद की गुहार लगाई है. आज परिजनों ने पूरे मामले की सूचना इंदौर पुलिस कंट्रोल रूम के आला अधिकारियों को भी दी.

कारोबारी की तलाश करते परिजन.

वहीं, अधिकारियों ने परिजनों को आश्वासन दिया है कि जल्द ही गायब हुए कारोबारी को तलाश लेंगे. परिजनों ने गायब हुए कारोबारी के कुछ टेंपलेट भी फोटो सहित छपवाएं हैं, जिन्हें वह विभिन्न जगहों पर चस्पा कर रहे हैं.

बता दें कि शहर के एरोड्रम थाना क्षेत्र के एयरपोर्ट पर तीन दिन पहले एक मानसिक विक्षिप्त ने हंगामा किया था. एयरपोर्ट प्रबंधक ने इसकी जानकारी पुलिस को दी थी, जिसके बाद पुलिस ने उसे इलाज के लिए इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल में भर्ती करवाया था, लेकिन वह मौका पाकर वहां से भाग गया. इंदौर एरोड्रम पुलिस ने उसका मोबाइल उसके पास मौजूद पैसे, एटीएम अपने पास ही रख लिए थे.

जब परिजन उसे ढूंढते हुए इंदौर पहुंचे, तो एयरपोर्ट प्रशासन ने जानकारी दी. जानकारी मिलने के बाद परिजन अस्पताल गए, जहां से विक्षिप्त गायब मिला. परिजनों ने सयोगितागंज थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया है.

पढ़ें- मिसाल : बेटे ने माता-पिता की याद में स्थापित की मूर्ति

परिजनों ने पुलिस को बताया कि वह हैदराबाद में इलेक्ट्रॉनिक का बड़ा कारोबारी है. गायब विक्षिप्त हैदराबाद के सुचिता सर्कल में रहने वाला बंडी रमेश है. पिछले दिनों हैदराबाद से दर्शन करने के लिए उज्जैन आए हुए थे. उज्जैन में दर्शन करने के बाद जब वह इंदौर एयरपोर्ट पहुंचे, तो उन्हें कुछ दिमागी बीमारी हो गई, जिसके कारण उन्होंने इंदौर एयरपोर्ट पर हंगामा किया.

इंदौर : शहर के एयरपोर्ट पर तीन दिन पहले हंगामा करने वाला विक्षिप्त हैदराबाद का इलेक्ट्रॉनिक कारोबारी निकला. विक्षिप्त के परिजन जब उसे तलाशते हुए इंदौर पहुंचे, तो पूरे मामले की जानकारी हुई. गुमशुदा कारोबारी के परिजनों ने बताया कि वह पिछले तीन दिनों से अपने स्तर पर ही कारोबारी की तलाश में जुटे हुए हैं, लेकिन अब तक उनका कोई सुराग नहीं मिल पाया है.

गायब कारोबारी बांडी रमेश के परिजन पिछले तीन दिनों से उसकी तलाश इंदौर के विभिन्न क्षेत्रों में कर रहे हैं. परिजनों ने लोकल प्रशासन से भी मदद की गुहार लगाई है. आज परिजनों ने पूरे मामले की सूचना इंदौर पुलिस कंट्रोल रूम के आला अधिकारियों को भी दी.

कारोबारी की तलाश करते परिजन.

वहीं, अधिकारियों ने परिजनों को आश्वासन दिया है कि जल्द ही गायब हुए कारोबारी को तलाश लेंगे. परिजनों ने गायब हुए कारोबारी के कुछ टेंपलेट भी फोटो सहित छपवाएं हैं, जिन्हें वह विभिन्न जगहों पर चस्पा कर रहे हैं.

बता दें कि शहर के एरोड्रम थाना क्षेत्र के एयरपोर्ट पर तीन दिन पहले एक मानसिक विक्षिप्त ने हंगामा किया था. एयरपोर्ट प्रबंधक ने इसकी जानकारी पुलिस को दी थी, जिसके बाद पुलिस ने उसे इलाज के लिए इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल में भर्ती करवाया था, लेकिन वह मौका पाकर वहां से भाग गया. इंदौर एरोड्रम पुलिस ने उसका मोबाइल उसके पास मौजूद पैसे, एटीएम अपने पास ही रख लिए थे.

जब परिजन उसे ढूंढते हुए इंदौर पहुंचे, तो एयरपोर्ट प्रशासन ने जानकारी दी. जानकारी मिलने के बाद परिजन अस्पताल गए, जहां से विक्षिप्त गायब मिला. परिजनों ने सयोगितागंज थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया है.

पढ़ें- मिसाल : बेटे ने माता-पिता की याद में स्थापित की मूर्ति

परिजनों ने पुलिस को बताया कि वह हैदराबाद में इलेक्ट्रॉनिक का बड़ा कारोबारी है. गायब विक्षिप्त हैदराबाद के सुचिता सर्कल में रहने वाला बंडी रमेश है. पिछले दिनों हैदराबाद से दर्शन करने के लिए उज्जैन आए हुए थे. उज्जैन में दर्शन करने के बाद जब वह इंदौर एयरपोर्ट पहुंचे, तो उन्हें कुछ दिमागी बीमारी हो गई, जिसके कारण उन्होंने इंदौर एयरपोर्ट पर हंगामा किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.