श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में सोमवार को बस सेवा फिर से शुरू हो गई. कोरोना वायरस से फैली महामारी के चलते बस सेवाओं को बंद कर दिया गया था. यात्रियों और स्थानीय लोगों ने प्रशासन के इस फैसले का स्वागत किया.
स्थानीय अशोक कुमार शर्मा ने कहा कि बीते तीन माह से बस सेवाएं बंद थीं, जिसकी वजह उनको कठिनाइयों का समना करना पड़ रहा था. उन्होंने प्रशासन का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि यह जरूरी है कि सभी लोग नियमों का पालन करें और मास्क पहनें. उन्होंने प्रशासन से अपील की कि वह लोगों को जागरूक करने के लिए जरूरी कदम उठाए.
एक यात्री मोहम्मद लतीफ ने प्रशासन को धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्हें बहुत सारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था. अब उनका समय और पैसा दोनों बचेगा.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक केंद्र शासित प्रदेश में 10 हजार से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. इनमें से 4300 से ज्यादा लोगों का अब भी इलाज चल रहा है और करीब छह हजार लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. बता दें कि संक्रमण के कारण प्रदेश में कुल 179 लोगों की मौत हुई है.