नई दिल्ली: पश्चिमी दिल्ली के मायापुरी इलाके में तेज रफ्तार के चलते एक लो फ्लोर एसी रेड बस ने कई गाड़ियों को रौंद दिया, जिसमें एक महिला समेत चार लोग घायल हो गए. घायलों में एक 30 साल के युवक की हालत नाजुक बनी हुई है. युवक का नदयाल हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है.
बाइक और स्कूटी सवार को बस ने मारी टक्कर
बता दें कि आरोपी ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच में जुटी गई है. पश्चिम दिल्ली के हरि नगर इलाके में शनिवार शाम डीटीसी की एसी लो फ्लोर बस ने जमकर तांडव मचाया.
चालक बस से अपना नियंत्रण खो बैठा और बस ने एक के बाद एक दो बाइक और एक स्कूटी समेत कई वाहनों को टक्कर मार दी. हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. हादसे में घायल हुए चार घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया. जहां से उन्हें डीडीयू अस्पताल रेफर कर दिया गया.
बस ड्राइवर अनिल को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पश्चिमी दिल्ली डीसीपी दीपक पुरोहित ने बताया कि शनिवार शाम को सागरपुर के पास डीटीसी की लाल रंग की लो फ्लोर आउटर मुद्रिका रूट की बस दिल्ली कैंट से उत्तम नगर की ओर जा रही थी.
इस बीच अग्रवाल रेस्टोरेंट के पास अचानक बस चालक अनिल कुमार (42) बस पर से अपना नियंत्रण खो बैठा. चालक ने पहले एक स्कूटी को टक्कर मारी. उसके बाद दो बाइकों को टक्कर मारते हुए बस आगे बढ़ा दिया.
चालक ने उसके बाद बस को किसी तरह रोका. हादसे में दोनों बाइक और स्कूटी सवार चार लोग जख्मी हो गए. घायलों में सुमित और एक अन्य युवक की हालत नाजुक बताई जा रही है. फिलहाल एक महिला समेत चारों घायलों का उपचार दीनदयाल हॉस्पिटल में चल रहा है.
ये भी पढ़ेंः जानें शारदीय नवरात्रि के आठवें दिन किस देवी की होती है पूजा
पुलिस हादसे के सीमा विवाद में उलझी रही
इधर हादसे की सूचना मिलते ही तीन थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई. मायापुरी, हरि नगर और सागरपुर थाने में सीमा को लेकर विवाद हुआ. देर रात तक मामला किस थाने में दर्ज होगा, इस पर मंथन जारी था.
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे तो हरि नगर या मायापुरी में मामला दर्ज होने की बात होने लगी. देर रात को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ने बताया कि हादसा मायापुरी की सीमा से शुरू हुआ. चालक वाहनों को घसीटता हुआ हरि नगर की सीमा में ले आया. मायापुरी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच में जुटी हुई है.