ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र में बस और ऑटो रिक्शा में भिड़ंत, 20 लोगों की मौत

महाराष्ट्र में नासिक जिले के देवला में बड़ा हादसा हुआ है. यहां स्टेट ट्रांसपोर्ट की एक बस ऑटो रिक्शा से टक्कर के बाद कुएं में जा गिरी. इस हादसे में 20 लोगों की मौत हो गई है.

bus accident in mubai
एक्सीडेंट
author img

By

Published : Jan 28, 2020, 6:31 PM IST

Updated : Feb 28, 2020, 7:36 AM IST

महाराष्ट्र के नासिक जिले में मंगलवार को राज्य परिवहन की एक बस ने ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी. हादसे में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि टक्कर के बाद दोनों गाड़ियां सड़क किनारे स्थित कुएं में गिर गईं.

एक अधिकारी ने बताया कि उत्तरी महाराष्ट्र के जिले में मालेगांव-देओला सड़क पर मेशी फाटा पर शाम करीब चार बजे हुई दुर्घटना में 18 से ज़्यादा लोग ज़ख्मी हुए हैं.

घटनास्थल का वीडियो

उन्होंने बताया कि सवारियों से खचा-खच भरी राज्य परिवहन की बस ने ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी. हादसे में अधिकतर घायल बस की सवारियां हैं.

उन्होंने बताया कि टक्कर इतनी तेज़ थी कि बस ऑटो को घसीटकर सड़क किनारे स्थित कुएं में ले गई और दोनों गाड़ियां कुएं में गिर गईं.

नासिक ग्रामीण की पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने बताया, “कुएं में से कम से कम 20 शवों को निकाला गया है और घायलों को सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. ”

उन्होंने बताया, 'हम पंपों की मद्द से कुएं से पानी निकाल रहे हैं ताकि यह देख सकें कि क्या और मुसाफिर अब भी कीचड़ में फंसे हुए हैं?'

महाराष्ट्र के नासिक जिले में मंगलवार को राज्य परिवहन की एक बस ने ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी. हादसे में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि टक्कर के बाद दोनों गाड़ियां सड़क किनारे स्थित कुएं में गिर गईं.

एक अधिकारी ने बताया कि उत्तरी महाराष्ट्र के जिले में मालेगांव-देओला सड़क पर मेशी फाटा पर शाम करीब चार बजे हुई दुर्घटना में 18 से ज़्यादा लोग ज़ख्मी हुए हैं.

घटनास्थल का वीडियो

उन्होंने बताया कि सवारियों से खचा-खच भरी राज्य परिवहन की बस ने ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी. हादसे में अधिकतर घायल बस की सवारियां हैं.

उन्होंने बताया कि टक्कर इतनी तेज़ थी कि बस ऑटो को घसीटकर सड़क किनारे स्थित कुएं में ले गई और दोनों गाड़ियां कुएं में गिर गईं.

नासिक ग्रामीण की पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने बताया, “कुएं में से कम से कम 20 शवों को निकाला गया है और घायलों को सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. ”

उन्होंने बताया, 'हम पंपों की मद्द से कुएं से पानी निकाल रहे हैं ताकि यह देख सकें कि क्या और मुसाफिर अब भी कीचड़ में फंसे हुए हैं?'

Intro: कळवण एसटी डेपो येथील बस आणि अँँपे रिक्षाचा विचित्र अपघात झाला आहे. अपघातानंतर बस आणि अँँपे रिक्षा थेट विहिरीत पडल्याची कोसळल्याची घडली आहे. घटनास्थळी अग्निशमन दल आणि पोलीस पोहोचले असून मदतकार्य सुरू आहे.Body:मालेगाव येथून धोबीघाट मेशीकडे जात असताना या बसला अपघात झाला. कळवण डेपोची एसटी महामंडळाची उमराणे-देवळा बस आणि रिक्षा दोघांची धडक झाली. बसचं टायर फुटल्यामुळे बसने रिक्षाला धडक दिली. ही धडक इतकी भीषण होती की, अपघातानंतर बस रिक्षासह विहिरीत कोसळली. धोबीघाटजवळील देश-विदेश हॉटेल जवळ हा अपघात झाला. बसमधील प्रवाशांना दुखापत झाली आहे.

या बसमध्ये किती प्रवासी होते, याबद्दल अधिक तपशील अजून कळू शकला नाही.

घटनेची माहिती मिळताच अग्निशमन दल आणि पोलीस घटनास्थळी दाखल झाले आहे. बचाव कार्य सुरू आहे. बसची मागील काच फोडून प्रवाशांना बाहेर काढलं जात आहे. या घटनेत कुणी दगावला का या बाबत अजून माहिती मिळाली नाही. बचाव कार्य सुरू असून लवकरच सविस्तर माहिती समोर येईल.Conclusion:..
Last Updated : Feb 28, 2020, 7:36 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.