ETV Bharat / bharat

वाह रे डॉक्टर साहब! सिर में लगी गोली, बिना निकाले पट्टी बांध भेज दिए घर - ETV BHARAT DELHI

दिल्ली में डॉक्टरों की लापरवाही से नाराज स्थानीय किसानों ने शुक्रवार को जिला अस्पताल पर जमकर हंगामा किया और धरने पर बैठ गए. काफी मान मनोबल और आश्वासन के बाद धरना समाप्त हुआ.

दिल्ली में डॉक्टरों की लापरवाही.
author img

By

Published : Aug 10, 2019, 5:16 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी से सटे नोएडा में बीते 4 अगस्त को गोली से घायल व्यक्ति को जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया था. बाद में उस व्यक्ति के सिर में दर्द होने पर पता चला कि उसके सिर में गोली फंसी हुई है.

देखें वीडियो.

डॉक्टरों की इस लापरवाही से नाराज स्थानीय किसानों ने शुक्रवार को जिला अस्पताल पर जमकर हंगामा किया और धरने पर बैठ गए. काफी मान मनोबल और आश्वासन के बाद धरना समाप्त हुआ.

क्या था मामला

बता दें कि शरीफ नाम के व्यक्ति को सिर में गोली तब लगी जब बीते 4 अगस्त की सुबह सब्जी ढोने के विवाद में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर गोलियों की बरसात कर दी थी. बताया जाता है कि 3 बाइक पर सवार बदमाशों ने 20 से ज्यादा गोलियां चलाई संयोग से बदमाशों ने जिसे मारने के लिए गोलियां चलाई उसे एक भी गोली नहीं लगी थी. जब कि सब्जी ढोने वाले एक वाहन पर सवार व्यक्ति के अलावा बाइक से जा रहे दो लोगों को गोली लग गई थी.

पढ़ें: अरुण जेटली की हालत स्थिर, AIIMS ने जारी किया हेल्थ बुलेटिन

बता दें कि इस घटना के बाद शरीफ घायल हो गया था, जिसके बाद वह इलाज के लिए जिला अस्पताल गया था. जहां उसकी डॉक्टरी कराई गई थी. उस समय डॉक्टर ने बिना गोली निकाले पट्टी बांधकर पीड़ित को वहां से घर भेज दिया था. अब दर्द होने पर डॉक्टर को दिखाया तो पता चला कि गोली सिर में फंसी है.

किसानों ने किया अस्पताल में हंगामा

डॉक्टरों की इस लापरवाही से नाराज भारतीय किसान यूनियन के सदस्यों ने सेक्टर 30 स्थित जिला अस्पताल में हंगामा किया और धरने पर बैठ गए. किसानों का कहना है कि जब तक पीड़ित का इलाज नहीं होगा और दोषी डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी तब तक धरने पर बैठे रहेंगे.

नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी से सटे नोएडा में बीते 4 अगस्त को गोली से घायल व्यक्ति को जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया था. बाद में उस व्यक्ति के सिर में दर्द होने पर पता चला कि उसके सिर में गोली फंसी हुई है.

देखें वीडियो.

डॉक्टरों की इस लापरवाही से नाराज स्थानीय किसानों ने शुक्रवार को जिला अस्पताल पर जमकर हंगामा किया और धरने पर बैठ गए. काफी मान मनोबल और आश्वासन के बाद धरना समाप्त हुआ.

क्या था मामला

बता दें कि शरीफ नाम के व्यक्ति को सिर में गोली तब लगी जब बीते 4 अगस्त की सुबह सब्जी ढोने के विवाद में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर गोलियों की बरसात कर दी थी. बताया जाता है कि 3 बाइक पर सवार बदमाशों ने 20 से ज्यादा गोलियां चलाई संयोग से बदमाशों ने जिसे मारने के लिए गोलियां चलाई उसे एक भी गोली नहीं लगी थी. जब कि सब्जी ढोने वाले एक वाहन पर सवार व्यक्ति के अलावा बाइक से जा रहे दो लोगों को गोली लग गई थी.

पढ़ें: अरुण जेटली की हालत स्थिर, AIIMS ने जारी किया हेल्थ बुलेटिन

बता दें कि इस घटना के बाद शरीफ घायल हो गया था, जिसके बाद वह इलाज के लिए जिला अस्पताल गया था. जहां उसकी डॉक्टरी कराई गई थी. उस समय डॉक्टर ने बिना गोली निकाले पट्टी बांधकर पीड़ित को वहां से घर भेज दिया था. अब दर्द होने पर डॉक्टर को दिखाया तो पता चला कि गोली सिर में फंसी है.

किसानों ने किया अस्पताल में हंगामा

डॉक्टरों की इस लापरवाही से नाराज भारतीय किसान यूनियन के सदस्यों ने सेक्टर 30 स्थित जिला अस्पताल में हंगामा किया और धरने पर बैठ गए. किसानों का कहना है कि जब तक पीड़ित का इलाज नहीं होगा और दोषी डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी तब तक धरने पर बैठे रहेंगे.

Intro:नोएडा---
बीते 4 अगस्त को गोली से घायल व्यक्ति को जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया था बाद में सिर में दर्द होने पर पता चला कि उसके सिर में गोली फंसी हुई है डॉक्टरों की इस लापरवाही से नाराज किसानों ने शुक्रवार को जिला अस्पताल पर जमकर हंगामा किया और धरने पर बैठ गए काफी मान मनोबल और आश्वासन के बाद धरना समाप्त हुआ।


Body:शरीफ नाम के व्यक्ति को सिर में लगी गोली ये गोली तब लगी जब बीते 4 अगस्त की सुबह सब्जी ढोने के विवाद में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर गोलियों की बरसात कर दी , बताया जाता है कि 3 बाइक पर सवार बदमाशों ने 20 से ज्यादा गोलियां चलाई संयोग से बदमाशों ने जिसे मारने के लिए गोलियां चलाई उसे एक भी गोली नहीं लगी सब्जी ढोने वाले एक वाहन पर सवार व्यक्ति के अलावा बाइक से जा रहे दो लोगों को गोली लग गई शरीफ नाम के व्यक्ति को सिर में गोली लगी थी उसकी डॉक्टरी कराई गई थी डॉक्टर ने बिना गोली निकालें पट्टी बांधकर भेज दिया अब दर्द होने पर डॉक्टर को दिखाया तो पता चला कि गोली सिर में फंसी है। डॉक्टरों की इस लापरवाही से नाराज भारतीय किसान यूनियन के सदस्यों ने सेक्टर 30 स्थित जिला अस्पताल पर हंगामा किया और धरने पर बैठ गए किसानों का कहना है कि जब तक पीड़ित का इलाज नहीं होगा और दोषी डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी तब तक धरने पर बैठे रहेंगे।


Conclusion:पुलिस के अनुसार सिकंदराबाद से सब्जी लाने और दूसरों को सप्लाई देने का काम करने वाले 2 पक्षों में काफी समय से विवाद चल रहा था दनकौर निवासी अजीत और मनोज छोटा ट्रक चलाने का काम करते हैं दनकौर के ही इन दोनों के प्रतिद्वंदी राहुल सोनू,तोपन और रोहित भी ट्रक चलाते हैं 4 अगस्त को भी सब्जी लाने को लेकर इनकी कहासुनी हुई थी इसी दौरान दूसरे पक्ष ने अजीत और मनोज पर गोलियां चला दी इस दौरान शरीफ को गोली लगी थी मामले को लेकर राहुल सोनू तोपन व रोहित के साथ पांच अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज है ।
आज जिला अस्पताल में शरीफ के सर में फंसी गोली को लेकर हुए हंगामे के संबंध में प्रशासन ने पीड़ित का इलाज करने और दोषि डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया तब कहीं जाकर किसान यूनियन ने अपना धरना समाप्त किया है।

----वन टू वन पीड़ित के साथ
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.