मुंबई : महाराष्ट्र के मुंबई के नागपाड़ा में एक इमारत का हिस्सा ढहने से दो लोगों की मौत हो गई है. साथ ही इस हादसे में कई लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका है. नगरपालिका और फायर ब्रिगेड ने कर्मचारियों ने बताया कि मलबा हटाने के लिए काम जारी है. लोगों को बचाने के सभी प्रयास किए जा रहे हैं.
वहीं आवास मंत्री जितेंद्र अवध और विधायक अमीन पटेल घटनास्थल के निरीक्षण के लिए पहुंच गए हैं. उन्होंने कहा कि इमारत गिरने के कारणों का पता चलने के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
(अपडेट जारी है....