अमरावती : आंध्र प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 16 जून से शुरू होगा. राज्यपाल बिस्वाभूषण हरिचंदन ने विधानसभा सत्र के संबंध में एक नोटिफिकेशन जारी किया.
बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के कारण आंध्र प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र आयोजित नहीं किया गया था. राज्य सरकार 28 मार्च को अध्यादेश के रूप में लेखानुदान बजट लाई थी. लेखानुदान बजट की अवधि 30 जून को समाप्त हो रही है. इसलिए सरकार को जून महीने के अंत से पहले बजट सत्र का आयोजन करना होगा.
पढ़ें- आंध्र प्रदेश : निर्वाचन आयुक्त नियुक्ति मामले में जगन सरकार को सुप्रीम कोर्ट से भी झटका
विधानसभा सत्र के संबंध में राज्यपाल बिस्वाभूषण हरिचंदन द्वारा जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि 15वीं आंध्र प्रदेश विधानसभा का चौथा सत्र 16 जून 2020 मंगलवार को सुबह 10 बजे बुलाया जा रहा है. आंध्र प्रदेश की राजधानी अमरावती में बने असेम्बली हॉल में यह विधानसभा सत्र आयोजित होगा.
आंध प्रदेश की जगन मोहन रेड्डी सरकार इस सत्र में अपना दूसरा बजट पेश करेगी. जगन सरकार ने पहला बजट पिछले साल जुलाई में पेश किया था.