ETV Bharat / bharat

हमने कश्मीर के हित में फैसला लिया है BSP कभी दबाव में नहीं आती : सतीश चंद्र मिश्र - BSP News

जम्मू कश्मीर पुनर्गठन विधेयक पर बसपा मोदी सरकार के साथ खड़ी दिखी. इस पर कांग्रेस ने कहा कि बसपा भाजपा के दबाव में है. ईटीवी भीरत से बातचीत में बसपा सांसद ने इसपर अपना पक्ष रखा. पढ़ें पूरी खबर...

सांसद सतीश चंद्र मिश्र
author img

By

Published : Aug 5, 2019, 9:15 PM IST

नई दिल्लीःजम्मू कश्मीर पुनर्गठन विधेयक पर मोदी सरकार को बसपा के साथ ने बड़ी ताकत दे दी. गृह मंत्री अमित शाह ने सदन में बसपा का इसके लिए शुक्रिया अदा करते हुए अन्य दलों पर बसपा के माध्यम से ही कटाक्ष किया. बता दें, बसपा के साथ ने मोदी सरकार को कश्मीर पुनर्गठन विधेयक को राज्यसभा से पारित कराने में बड़ी भूमिका निभाई है.

हालांकि भाजपा को मिले बसपा के इस समर्थन से कई सवाल उठ खड़े हुए हैं. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि बसपा दबाव में भाजपा के समर्थन में चली गई.

इस पर बसपा के कद्दावर नेता सतीश चंद्र मिश्र ने कहा बसपा और कुमारी मायावती कभी दबाव में नहीं आते. हमने कश्मीर का फैसला दलितों और वंचितों के हित में लिया है.

सतीश चंद्र मिश्र से बातचीत

मामले पर सांसद सतीश चंद्र मिश्र ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि 370 धारा खत्म किए जाने से कश्मीर का भला होगा. वहां के रहने वाले का भला होगा. दलितों और वंचितों का भला होगा. बसपा उसी की राजनीति करती रही है .यह कश्मीर और देश के हित में है.

पढ़ें-कश्मीर में अब पंडितों के वापस आने से बहाल होगी कश्मीरियत: मुरली मनोहर जोशी

कांग्रेस जम्मू कश्मीर पुनर्गठन विधेयक का विरोध कर रही है. इस पर बसपा सांसद ने कहा कि समझ में नहीं आता कि कांग्रेस को इस विधेयक में क्या बुराई दिखती है. देश की जनमानस की बात कांग्रेस समझ क्यों नहीं पाती यह कांग्रेस से ही पूछा जाना चाहिए.

नई दिल्लीःजम्मू कश्मीर पुनर्गठन विधेयक पर मोदी सरकार को बसपा के साथ ने बड़ी ताकत दे दी. गृह मंत्री अमित शाह ने सदन में बसपा का इसके लिए शुक्रिया अदा करते हुए अन्य दलों पर बसपा के माध्यम से ही कटाक्ष किया. बता दें, बसपा के साथ ने मोदी सरकार को कश्मीर पुनर्गठन विधेयक को राज्यसभा से पारित कराने में बड़ी भूमिका निभाई है.

हालांकि भाजपा को मिले बसपा के इस समर्थन से कई सवाल उठ खड़े हुए हैं. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि बसपा दबाव में भाजपा के समर्थन में चली गई.

इस पर बसपा के कद्दावर नेता सतीश चंद्र मिश्र ने कहा बसपा और कुमारी मायावती कभी दबाव में नहीं आते. हमने कश्मीर का फैसला दलितों और वंचितों के हित में लिया है.

सतीश चंद्र मिश्र से बातचीत

मामले पर सांसद सतीश चंद्र मिश्र ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि 370 धारा खत्म किए जाने से कश्मीर का भला होगा. वहां के रहने वाले का भला होगा. दलितों और वंचितों का भला होगा. बसपा उसी की राजनीति करती रही है .यह कश्मीर और देश के हित में है.

पढ़ें-कश्मीर में अब पंडितों के वापस आने से बहाल होगी कश्मीरियत: मुरली मनोहर जोशी

कांग्रेस जम्मू कश्मीर पुनर्गठन विधेयक का विरोध कर रही है. इस पर बसपा सांसद ने कहा कि समझ में नहीं आता कि कांग्रेस को इस विधेयक में क्या बुराई दिखती है. देश की जनमानस की बात कांग्रेस समझ क्यों नहीं पाती यह कांग्रेस से ही पूछा जाना चाहिए.

Intro:जम्मू कश्मीर पुनर्गठन बिल पर मोदी सरकार को बसपा के साथ नहीं बड़ी ताकत दे दी .गृह मंत्री अमित शाह ने सदन में बसपा का इसके लिए शुक्रिया अदा करते हुए अन्य दलों पर बसपा के माध्यम से ही कटाक्ष किया. बसपा के साथ ने मोदी सरकार को कश्मीर पुनर्गठन बिल को राज्यसभा से पास करा लेने में बड़ी भूमिका निभाई है. भाजपा को मिले बसपा के इस संघ से कई सवाल उठ खड़े हुए कांग्रेस ने सवाल दागा कि बसपा दबाव में भाजपा के संग चली गई तो बसपा के कद्दावर नेता सतीश चंद्र मिश्र ने कहा बसपा और कुमारी मायावती कभी दबाव में नहीं आती हमने कश्मीर की फैसला लिया है दलितों और वंचितों के हित में यह फैसला लिया है.


Body:ईटीवी भारत से खास बातचीत में सतीश चंद्र मिश्र ने कहा 370 धारा खत्म किए जाने से कश्मीर का भला होगा .वहां के रहने वाले का भला होगा. दलितों और वंचितों का भला होगा. बसपा उसी की राजनीति करती रही है .यह कश्मीर और देश के हित में है .
सतीश चंद्र मिश्र ने कहा कि समझ में नहीं आता कि कांग्रेस को इस बिल में क्या बुराई दिखती है. एक सवाल के जवाब में सतीश चंद्र मिश्र ने कहा कि देश की जनमानस की बात कांग्रेस समझ क्यों नहीं पाती यह कांग्रेस से ही पूछा जाना चाहिए. मोदी सरकार के धारा धारा 370 पर मारे गए मास्टर स्टॉक न पूरे विपक्ष को चित कर दिया. ऐसे में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के खेमे से निकल राज्यसभा में
आप मत में घिरी सरकार को बड़ी ताकत दे दी .लोकसभा में मोदी सरकार को पूर्ण बहुमत है ऐसे में लोकसभा से इस बिल को पास कराने में सरकार को कोई परेशानी नहीं होगी राज्यसभा में बसपा के साथ की क्या कीमत है य शाह ने कई बार इजहार करके बताया बसपा से दबाव की राजनीति के बदले कश्मीर और दलितों के हित में लिया गया फैसला बताया.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.