ETV Bharat / bharat

बसपा कार्यकर्ता अपने घरों में ही मनाएं अंबेडकर जयंती : मायावती - bsp chief mayawati

बसपा अध्यक्ष मायावती ने बसपा कार्यकर्ताओं से आगामी 14 अप्रैल को लॉकडाउन का पालन कर अपने घरों में ही अंबेडकर जयंती मनाने की अपील की. पढ़ें पूरी खबर...

bsp chief mayawati on ambedkar jayanti
बसपा अध्यक्ष मायावती
author img

By

Published : Apr 12, 2020, 4:54 PM IST

लखनऊ : बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने बसपा कार्यकर्ताओं से आगामी 14 अप्रैल को लॉकडाउन का पालन कर अपने घरों में ही अंबेडकर जयंती मनाने की अपील की.

मायावती ने किए गए सिलसिलेवार ट्वीट में अंबेडकर के अनुयायियों और बसपा कार्यकर्ताओं से कहा, 'वर्तमान में कोरोना वायरस महामारी के चलते सभी से अपील है कि सरकारी पाबंदिंयों का सख्ती से अनुपालन करते हुए, अपनी रगों में बसने वाले बाबा साहेब डॉ. अंबेडकर की जयंती को अपने-अपने घरों में ही मनाएं. यही बेहतर होगा.'

  • 1. मानवतावादी सोच/कर्म व आजीवन कड़ा संघर्ष/त्याग की प्रतिमूर्ति व देश को अनुपम समतामूलक संविधान देनेे वाले परमपूज्य बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर उनके अनुयाइयों व ख़ासकर बी.एस.पी. के लोगों के लिए हर मायने में प्रेरक, कर्म व धर्म भी हैं। 1/3

    — Mayawati (@Mayawati) April 12, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने कहा, 'साथ ही, इनकी (अनुयायियों की) इस महामारी के दौरान भी हो रही दयनीय स्थिति और उत्पीड़न के बारे में तथा इससे मुक्ति पाने के लिए भी गम्भीरता से जरूर चिन्तन करना चाहिए. इस मौके पर मेरी इन्हें यह भी खास सलाह है.'

  • 2. किन्तु वर्तमान में कोरोना महामारी के चलते इन सभी से अपील है कि वे सरकारी पाबन्दियों का सख़्ती से अनुपालन करते हुए, अपने रगों में बसने वाले बाबा साहेब डा. अम्बेडकर की जयन्ती को अपने-अपने घरों में ही मनायें व उन्हें अपने श्रद्धा-सुमन अर्पित करें, तो यही बेहत्तर होगा। 2/3

    — Mayawati (@Mayawati) April 12, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मायावती ने ट्वीट किया, 'मानवतावादी सोच/कर्म एवं आजीवन कड़ा संघर्ष/त्याग की प्रतिमूर्ति और देश को अनुपम समतामूलक संविधान देने वाले परमपूज्य बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर अपने अनुयायियों और ख़ासकर बसपा के लोगों के लिए हर मायने में प्रेरक, कर्म और धर्म भी हैं.'

  • 3. साथ ही, इनके अनुयाइयों की इस महामारी के दौरान् भी हो रही दयनीय स्थिति व उत्पीड़न के बारे में भी तथा इससे मुक्ति पाने के लिए भी इन्हें जरूर गम्भीरता से चिन्तन करना चाहिये। इस मौके पर मेरी इनको यह भी ख़ास सलाहा है। 3/3

    — Mayawati (@Mayawati) April 12, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

लखनऊ : बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने बसपा कार्यकर्ताओं से आगामी 14 अप्रैल को लॉकडाउन का पालन कर अपने घरों में ही अंबेडकर जयंती मनाने की अपील की.

मायावती ने किए गए सिलसिलेवार ट्वीट में अंबेडकर के अनुयायियों और बसपा कार्यकर्ताओं से कहा, 'वर्तमान में कोरोना वायरस महामारी के चलते सभी से अपील है कि सरकारी पाबंदिंयों का सख्ती से अनुपालन करते हुए, अपनी रगों में बसने वाले बाबा साहेब डॉ. अंबेडकर की जयंती को अपने-अपने घरों में ही मनाएं. यही बेहतर होगा.'

  • 1. मानवतावादी सोच/कर्म व आजीवन कड़ा संघर्ष/त्याग की प्रतिमूर्ति व देश को अनुपम समतामूलक संविधान देनेे वाले परमपूज्य बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर उनके अनुयाइयों व ख़ासकर बी.एस.पी. के लोगों के लिए हर मायने में प्रेरक, कर्म व धर्म भी हैं। 1/3

    — Mayawati (@Mayawati) April 12, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने कहा, 'साथ ही, इनकी (अनुयायियों की) इस महामारी के दौरान भी हो रही दयनीय स्थिति और उत्पीड़न के बारे में तथा इससे मुक्ति पाने के लिए भी गम्भीरता से जरूर चिन्तन करना चाहिए. इस मौके पर मेरी इन्हें यह भी खास सलाह है.'

  • 2. किन्तु वर्तमान में कोरोना महामारी के चलते इन सभी से अपील है कि वे सरकारी पाबन्दियों का सख़्ती से अनुपालन करते हुए, अपने रगों में बसने वाले बाबा साहेब डा. अम्बेडकर की जयन्ती को अपने-अपने घरों में ही मनायें व उन्हें अपने श्रद्धा-सुमन अर्पित करें, तो यही बेहत्तर होगा। 2/3

    — Mayawati (@Mayawati) April 12, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मायावती ने ट्वीट किया, 'मानवतावादी सोच/कर्म एवं आजीवन कड़ा संघर्ष/त्याग की प्रतिमूर्ति और देश को अनुपम समतामूलक संविधान देने वाले परमपूज्य बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर अपने अनुयायियों और ख़ासकर बसपा के लोगों के लिए हर मायने में प्रेरक, कर्म और धर्म भी हैं.'

  • 3. साथ ही, इनके अनुयाइयों की इस महामारी के दौरान् भी हो रही दयनीय स्थिति व उत्पीड़न के बारे में भी तथा इससे मुक्ति पाने के लिए भी इन्हें जरूर गम्भीरता से चिन्तन करना चाहिये। इस मौके पर मेरी इनको यह भी ख़ास सलाहा है। 3/3

    — Mayawati (@Mayawati) April 12, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.