तरन तारन : बीएसएफ के जवानों पंजाब के तरनतारन में तलाशी अभियान के दौरान पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बीएसएफ कर्मियों ने उनके पास से तीन किलो 616 ग्राम हेरोइन और 30 ग्राम अफीम बरामद की है.
बीएसएफ ने विभन्न स्थानों पर ऑपरेशन करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि जवानों ने तारा सिंह से पुलिस स्टेशन खलरा में एक किलो 120 ग्राम हेरोइन और नौशेरा ढाला से दो किलो 416 ग्राम हेरोइन बरामद की है.
तरन तारन के खलरा सेक्टर के अंतर्गत बीएसएफ सीमा चौकी पर तारा सिंह के नेतृत्व में पांच किसान फेनसिंग को पार कर रहे थे. जांच करने पर उनके चप्पल के तल्ले से एक किलो 120 ग्राम हेरोइन बरामद की गई. जिसे बीएसएफ ने जब्त कर लिया और पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया. अंतरराष्ट्रीय बाजार में जब्त किए हेरोइन की कीमत पांच करोड़ 60 लाख रुपये बताई जा रही है.
पढ़ें - हरियाणा : निर्माणाधीन फ्लाईओवर का हिस्सा गिरने से दो मजदूर घायल
बीएसएफ के जवानों ने तारा सिंह को नौशेरा ढाला से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के खिलाफ खलरा पुलिस स्टेशन और सराय अमानत खान पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर किया गया है. पकड़े गए आरोपियों में बिक्रमजीत सिंह, निर्मल सिंह, नछत्तर सिंह, पंजाब सिंह और राजू शामिल है.