ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर: पाकिस्तान की फायरिंग में बीएसएफ जवान शहीद - बीएसएफ जवान शहीद

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पाकिस्तानी सेना ने बिना किसी उकसावे के फायरिंग की, जिसमें बीएसएफ का एक जवान शहीद हो गया.

बीएसएफ का जवान शहीद
बीएसएफ का जवान शहीद
author img

By

Published : Dec 1, 2020, 4:03 PM IST

Updated : Dec 1, 2020, 4:39 PM IST

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के राजौरी में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर मंगलवार को पाकिस्तान की तरफ से की गई फायरिंग में बीएसएफ का एक जवान शहीद हो गया. शहीद जवान की पहचान सब-इंस्पेक्टर पी गुइते (Paotinsat Guite) के रूप में हुई है. सब-इंस्पेक्टर गुइते राजौरी में सीमा सुरक्षा बल की एफडीएल में तैनात थे.

बीएसएफ जम्मू के पीआरओ ने फायरिंग की जानकारी देते हुए कहा कि पाकिस्तानी सेना ने बिना किसी उकसावे के संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए राजौरी सेक्टर में गोलीबारी की.

पी गुइते ने न केवल पाकिस्तानी सैनिकों का डट कर सामना किया, बल्कि अपने कई साथी जवानों की जान बचाई. शहीद एसआई पी गुइटे ने कर्तव्य के प्रति समर्पण का आदर्श उदाहरण पेश किया और देश की सेवा में अपने जीवन की बाजी लगा दी.

बीएसएफ जम्मू के आईजी एनएस जामवाल ने कहा कि शहीद सब इंस्पेक्टर पी गुइते एक वीर और ईमानदार बॉर्डरमैन थे. उनके सर्वोच्च बलिदान और कर्तव्य के प्रति समर्पण के लिए राष्ट्र हमेशा उनका ऋणी रहेगा.

उन्होंने कहा कि सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब देते हुए पाकिस्तान सेना की चौकियों पर हमला किया.

मणिपुर के रहने वाले थे एसआई पी गुइते
एनएस जामवाल ने कहा कि शहीद एसआई पी गुइते मणिपुर के इम्फाल के रहने वाले थे. उनका पार्थिव शरीर हवाई मार्ग से इम्फाल भेजा जाएगा और फिर उनके पैतृक गांव भेजा जाएगा, जहां उनका पूरे सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में बीएसएफ शहीद के शोक संतप्त परिवार के साथ खड़ा है.

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के राजौरी में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर मंगलवार को पाकिस्तान की तरफ से की गई फायरिंग में बीएसएफ का एक जवान शहीद हो गया. शहीद जवान की पहचान सब-इंस्पेक्टर पी गुइते (Paotinsat Guite) के रूप में हुई है. सब-इंस्पेक्टर गुइते राजौरी में सीमा सुरक्षा बल की एफडीएल में तैनात थे.

बीएसएफ जम्मू के पीआरओ ने फायरिंग की जानकारी देते हुए कहा कि पाकिस्तानी सेना ने बिना किसी उकसावे के संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए राजौरी सेक्टर में गोलीबारी की.

पी गुइते ने न केवल पाकिस्तानी सैनिकों का डट कर सामना किया, बल्कि अपने कई साथी जवानों की जान बचाई. शहीद एसआई पी गुइटे ने कर्तव्य के प्रति समर्पण का आदर्श उदाहरण पेश किया और देश की सेवा में अपने जीवन की बाजी लगा दी.

बीएसएफ जम्मू के आईजी एनएस जामवाल ने कहा कि शहीद सब इंस्पेक्टर पी गुइते एक वीर और ईमानदार बॉर्डरमैन थे. उनके सर्वोच्च बलिदान और कर्तव्य के प्रति समर्पण के लिए राष्ट्र हमेशा उनका ऋणी रहेगा.

उन्होंने कहा कि सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब देते हुए पाकिस्तान सेना की चौकियों पर हमला किया.

मणिपुर के रहने वाले थे एसआई पी गुइते
एनएस जामवाल ने कहा कि शहीद एसआई पी गुइते मणिपुर के इम्फाल के रहने वाले थे. उनका पार्थिव शरीर हवाई मार्ग से इम्फाल भेजा जाएगा और फिर उनके पैतृक गांव भेजा जाएगा, जहां उनका पूरे सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में बीएसएफ शहीद के शोक संतप्त परिवार के साथ खड़ा है.

Last Updated : Dec 1, 2020, 4:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.