कांकेर : छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की 157वीं बटालियन के एक जवान ने रविवार को कथित तौर पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. यह घटना धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में शनिवार को तड़के हुई.
हरियाणावासी जवान सुरेश कुमार अपने दल के साथ सर्चिंग से लौट रहा था. इसी दौरान उसने कैम्प से महज 100 मीटर पहले ही अपनी राइफल से खुद पर गोली चला ली , गोली चलने की आवाज से सहमे साथी जवान उसे तत्काल कैम्प लेकर आए, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. घटना की जानकारी मिलते ही बीएसएफ और पुलिस के आला अधिकारी मौके के लिए रवाना हो गए.
जवान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम के बाद उसका शव उसके गृहग्राम रवाना किया जाएगा.
पढ़ें-जानें, क्यों अपनी और अपनों की जान के दुश्मन बन रहे हैं सुरक्षाकर्मी
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में सुरक्षा में तैनात जवान डिप्रेशन का शिकार हो रहे हैं. नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में तैनात जवान ज्यादा टेंशन में हैं. आलम ये है कि जवान अपनी और अपनों की जान के दुश्मन बन गए हैं. खासकर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में तैनात जवानों को ज्यादा मानसिक तनाव में देखा जा रहा है. कोरोना संकट की वजह से छुट्टी ना मिलने से भी इन जवानों का मानसिक तनाव और बढ़ता जा रहा है. सरकार भी जवानों को तनाव मुक्त करने के लिए 'स्पंदन अभियान' चला रही है.