ETV Bharat / bharat

RSS और भाजपा लोकतांत्रिक ढांचे को बर्बाद करने की कोशिश कर रहे हैं : वृंदा करात

माकपा नेता वृंदा करात ने ऑल इंडिया वुमेन्स डेमोक्रेटिक एसोसिएशन के 12वें राष्ट्रीय सम्मेलन में कहा कि भाजपा-आरएसएस के लोग भारत के लोकतांत्रिक ढांचे को बर्बाद कर रहे हैं. वह एनआरसी और सीएए के नाम पर लोकतंत्र पर हमला कर रहे हैं.

वृंदा करात
वृंदा करात
author img

By

Published : Dec 27, 2019, 10:24 PM IST

मुंबई : माकपा नेता वृंदा करात ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि भाजपा और राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (आरएसएस) धर्म के नाम पर देश के लोकतांत्रिक ढांचे को बर्बाद करने का प्रयास कर रहे हैं.

करात यहां ऑल इंडिया वुमेन्स डेमोक्रेटिक एसोसिएशन के 12वें राष्ट्रीय सम्मेलन में बोल रही थीं.

उन्होंने कहा, 'भाजपा-आरएसएस के लोग भारत के लोकतांत्रिक ढांचे को बर्बाद कर रहे हैं. वह एनआरसी और सीएए के नाम पर (लोकतंत्र पर) हमला कर रहे हैं.'

करात ने कहा, 'यह सरकार धर्म के नाम पर लोकतंत्र के बुनियादी ढांचे को बदलना चाहती है. 'आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा था कि सभी 130 करोड़ भारतीय हिंदू हैं.

करात ने भागवत इस बयान की ओर इशारा करते हुए कहा कि पहले उन्हें संविधान पढ़ना चाहिए.

उन्होंने कहा, 'इसके बुनियादी ढांचे को पढ़़िए, जो भारत के 130 करोड़ लोगों के लिए बाध्यकारी है.'

माकपा नेता ने आरोप लगाया कि भाजपा के कार्यकर्ता त्रिपुरा में उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर हमले कर रहे हैं.

करात ने महिला सशक्तीकरण के मुद्दे पर अपनी बात रखते हुए कहा कि हिंदुत्व विचारधारा हिंसा को बढा़वा देती है, खासकर महिलाओं के खिलाफ.

उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं ने बलात्कार पीड़िताओं का साथ देने की बजाय बलात्कार के आरोपी अपनी पार्टी के साथियों का समर्थन किया.

पढ़ें- राहुल गांधी 2019 के झूठे ऑफ द ईयर हैं : भाजपा

कार्यक्रम में मौजूद अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने कहा, '2012 (दिल्ली में सामूहिक बलात्कार) के बाद से अब तक कुछ नहीं बदला. लोगों की मानसिकता जस की तस है.'

भास्कर ने कहा कि कई नेताओं ने तथाकथित 'लव जिहाद' को मुद्दा बनाकर चुनाव जीता.

उन्होंने कहा कि हाल ही में हैदाराबाद में पशु चिकित्सक से सामूहिक बलात्कार और हत्या के बाद कुछ 'सोशल मीडिया विशेषज्ञों' ने इसे धार्मिक रंग देने कोशिश कर राजनीतिक लाभ उठाने का प्रयास किया क्योंकि इस मामले में एक आरोपी मुसलमान था.

मुंबई : माकपा नेता वृंदा करात ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि भाजपा और राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (आरएसएस) धर्म के नाम पर देश के लोकतांत्रिक ढांचे को बर्बाद करने का प्रयास कर रहे हैं.

करात यहां ऑल इंडिया वुमेन्स डेमोक्रेटिक एसोसिएशन के 12वें राष्ट्रीय सम्मेलन में बोल रही थीं.

उन्होंने कहा, 'भाजपा-आरएसएस के लोग भारत के लोकतांत्रिक ढांचे को बर्बाद कर रहे हैं. वह एनआरसी और सीएए के नाम पर (लोकतंत्र पर) हमला कर रहे हैं.'

करात ने कहा, 'यह सरकार धर्म के नाम पर लोकतंत्र के बुनियादी ढांचे को बदलना चाहती है. 'आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा था कि सभी 130 करोड़ भारतीय हिंदू हैं.

करात ने भागवत इस बयान की ओर इशारा करते हुए कहा कि पहले उन्हें संविधान पढ़ना चाहिए.

उन्होंने कहा, 'इसके बुनियादी ढांचे को पढ़़िए, जो भारत के 130 करोड़ लोगों के लिए बाध्यकारी है.'

माकपा नेता ने आरोप लगाया कि भाजपा के कार्यकर्ता त्रिपुरा में उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर हमले कर रहे हैं.

करात ने महिला सशक्तीकरण के मुद्दे पर अपनी बात रखते हुए कहा कि हिंदुत्व विचारधारा हिंसा को बढा़वा देती है, खासकर महिलाओं के खिलाफ.

उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं ने बलात्कार पीड़िताओं का साथ देने की बजाय बलात्कार के आरोपी अपनी पार्टी के साथियों का समर्थन किया.

पढ़ें- राहुल गांधी 2019 के झूठे ऑफ द ईयर हैं : भाजपा

कार्यक्रम में मौजूद अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने कहा, '2012 (दिल्ली में सामूहिक बलात्कार) के बाद से अब तक कुछ नहीं बदला. लोगों की मानसिकता जस की तस है.'

भास्कर ने कहा कि कई नेताओं ने तथाकथित 'लव जिहाद' को मुद्दा बनाकर चुनाव जीता.

उन्होंने कहा कि हाल ही में हैदाराबाद में पशु चिकित्सक से सामूहिक बलात्कार और हत्या के बाद कुछ 'सोशल मीडिया विशेषज्ञों' ने इसे धार्मिक रंग देने कोशिश कर राजनीतिक लाभ उठाने का प्रयास किया क्योंकि इस मामले में एक आरोपी मुसलमान था.

ZCZC
PRI GEN NAT
.MUMBAI BOM19
MH-KARAT-BJP-RSS
RSS, BJP trying to destroy democratic structure: Brinda Karat
         Mumbai, Dec 27 (PTI) CPI(M) leader Brinda Karat on
Friday accused the BJP and the RSS of trying to destroy the
"democratic structure" of the country in the name of religion.
         Karat was speaking at the 12th national conference of
the All India Democratic Women's Association here.
         "BJP-RSS people are destroying the democratic
structure of India. They are attacking (democracy) in the name
of NRC (National Register of Citizens) and Citizenship
Amendment Act," she said.
         "This government wants to change the basic structure
of democracy in the name of religion," Karat said.
         Referring to Rashtriya Swayamsevak Sangh chief Mohan
Bhagwat's statement that for RSS all 130 crore Indians are
Hindu, Karat said he should "read the Constitution first".
         "Go through its basic structure, which is binding on
130 crore citizens of India," she added.
         She also alleged that BJP workers were attacking
her party's workers in Tripura.
         Talking about women empowerment, Karat alleged that
Hindutva ideology promotes violence, especially that against
women.
         BJP leaders have supported their party colleagues who
are accused in rape cases instead of backing the rape victims,
Karat said.
         She also said that BJP leader and Union minister
Smriti Irani should do something to increase women's
representation in state Assemblies and Parliament.
         Actor Swara Bhaskar, who was also present at the
event, said, "Since 2012 (when the Delhi gangrape incident
took place), nothing has changed, people's mentality is same."
         Many politicians have won elections by exploiting
issues such as so-called `Love Jihad', Bhaskar noted.
         After the recent gangrape and murder of a veterinarian
in Hyderabad, some "social media experts" tried to give it
religious colour by pointing out that one of the accused was
Muslim and tried to gain political benefit, the actor said.
PTI ZA
KRK
KRK
12271853
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.