ETV Bharat / bharat

8500 करोड़ की मेट्रो परियोजना को मंजूरी, जापान-कनाडा से एमओयू - प्राकृतिक गैस की मार्केटिंग

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और धर्मेंद्र प्रधान ने आज नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी दी. बैठक में प्राकृतिक गैस की मार्केटिंग में सुधार को लेकर फैसला लिया गया है. इसके अलावा ईस्ट-वेस्ट मेट्रो कॉरिडोर के लिए 8500 करोड़ रुपये की परियोजना को मंजूरी दी गई है.

कैबिनेट के फैसले
कैबिनेट के फैसले
author img

By

Published : Oct 7, 2020, 3:13 PM IST

Updated : Oct 7, 2020, 5:20 PM IST

नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कैबिनेट में हुए फैसलों की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि जनचेतना की मुहिम के लिए लोगों के संपर्क के सभी ठिकानों पर बैनर पोस्टर लगाए जाएंगे. उन्होंने कोरोना महामारी से बचाव के संबंध में बताया कि दवा और वैक्सीन के बिना मास्क सुरक्षित दूरी और हाथ धोना ही सुरक्षा कवच है. उन्होंने कहा कि संकट के इस समय में डरने की नहीं, सावधानी की जरूरत है.

जापान के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर.

जावड़ेकर ने कहा कि कैबिनेट की बैठक में सार्वजनिक कार्यालय में 20 साल पूरे करने पर पीएम मोदी को बधाई दी गई.

कैबिनेट के अहम फैसले

  • सरकार ने प्राकृतिक गैस मार्केटिंग में सुधार का फैसला लिया.
  • कोलकाता में मेट्रो योजना को दी गई मंजूरी.
  • भारत और जापान के बीच साइबर सिटी को लेकर एमओयू को मंजूरी.

प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि जापान के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए हैं. इसके तहत दोनों देशों के बीच साइबर सुरक्षा और अन्य सहयोग पर ज्ञान और प्रौद्योगिकी का पारस्परिक आदान-प्रदान किया जाएगा.

उन्होंने बताया कि कनाडा के साथ एक अन्य एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए हैं. इसमें भारत के प्राणी सर्वेक्षण और कनाडा में इसी तरह के निकाय के बीच विशेष पशुवर्ग (faunal) जीनोम के बार-कोडिंग पर सहमति व्यक्त की गई है.

जावड़ेकर ने कहा कि हमने स्टॉकहोम कन्वेंशन का भी समर्थन (ratification) किया है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य और पर्यावरण के लिए खतरनाक सात रसायनों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. भारत दुनिया को एक सकारात्मक संदेश दे रहा है कि हम इस क्षेत्र में भी सक्रिय हैं और हम स्वास्थ्य और पर्यावरण पर किसी तरह के खतरे को बर्दाश्त नहीं कर रहे हैं.

प्रेस ब्रीफिंग में मौजूद रेल मंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि कैबिनेट ने आज ईस्ट-वेस्ट मेट्रो कॉरिडोर प्रोजेक्ट को 8,575 करोड़ रुपये की लागत से पूरा करने की मंजूरी दे दी. उन्होंने कहा कि इससे मास ट्रांजिट सिस्टम को बढ़ावा मिलेगा.

ईस्ट-वेस्ट मेट्रो कॉरिडोर प्रोजेक्ट को मंजूरी.

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि जीवाश्म ईंधन के आयात पर हमारी निर्भरता कम हो रही है. उन्होंने कहा कि प्राकृतिक गैस मूल्य निर्धारण तंत्र को पारदर्शी बनाने के लिए, मंत्रिमंडल ने आज एक मानकीकृत ई-बोली प्रक्रिया को मंजूरी दी है. प्रधान ने कहा कि ई-बिडिंग के लिए दिशानिर्देश बनाए जाएंगे.

ई-बिडिंग के लिए दिशानिर्देश जारी.

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने आगे कहा कि सरकार भारतीय उपभोक्ताओं को सस्ती कीमत पर ऊर्जा उपलब्ध कराना चाहती है. इसके लिए हम सौर, जैव-ईंधन, बायो-गैस, सिंथेटिक गैस और कई अन्य स्रोतों के माध्यम से ऊर्जा प्रदान करना चाहते हैं.

नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कैबिनेट में हुए फैसलों की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि जनचेतना की मुहिम के लिए लोगों के संपर्क के सभी ठिकानों पर बैनर पोस्टर लगाए जाएंगे. उन्होंने कोरोना महामारी से बचाव के संबंध में बताया कि दवा और वैक्सीन के बिना मास्क सुरक्षित दूरी और हाथ धोना ही सुरक्षा कवच है. उन्होंने कहा कि संकट के इस समय में डरने की नहीं, सावधानी की जरूरत है.

जापान के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर.

जावड़ेकर ने कहा कि कैबिनेट की बैठक में सार्वजनिक कार्यालय में 20 साल पूरे करने पर पीएम मोदी को बधाई दी गई.

कैबिनेट के अहम फैसले

  • सरकार ने प्राकृतिक गैस मार्केटिंग में सुधार का फैसला लिया.
  • कोलकाता में मेट्रो योजना को दी गई मंजूरी.
  • भारत और जापान के बीच साइबर सिटी को लेकर एमओयू को मंजूरी.

प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि जापान के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए हैं. इसके तहत दोनों देशों के बीच साइबर सुरक्षा और अन्य सहयोग पर ज्ञान और प्रौद्योगिकी का पारस्परिक आदान-प्रदान किया जाएगा.

उन्होंने बताया कि कनाडा के साथ एक अन्य एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए हैं. इसमें भारत के प्राणी सर्वेक्षण और कनाडा में इसी तरह के निकाय के बीच विशेष पशुवर्ग (faunal) जीनोम के बार-कोडिंग पर सहमति व्यक्त की गई है.

जावड़ेकर ने कहा कि हमने स्टॉकहोम कन्वेंशन का भी समर्थन (ratification) किया है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य और पर्यावरण के लिए खतरनाक सात रसायनों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. भारत दुनिया को एक सकारात्मक संदेश दे रहा है कि हम इस क्षेत्र में भी सक्रिय हैं और हम स्वास्थ्य और पर्यावरण पर किसी तरह के खतरे को बर्दाश्त नहीं कर रहे हैं.

प्रेस ब्रीफिंग में मौजूद रेल मंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि कैबिनेट ने आज ईस्ट-वेस्ट मेट्रो कॉरिडोर प्रोजेक्ट को 8,575 करोड़ रुपये की लागत से पूरा करने की मंजूरी दे दी. उन्होंने कहा कि इससे मास ट्रांजिट सिस्टम को बढ़ावा मिलेगा.

ईस्ट-वेस्ट मेट्रो कॉरिडोर प्रोजेक्ट को मंजूरी.

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि जीवाश्म ईंधन के आयात पर हमारी निर्भरता कम हो रही है. उन्होंने कहा कि प्राकृतिक गैस मूल्य निर्धारण तंत्र को पारदर्शी बनाने के लिए, मंत्रिमंडल ने आज एक मानकीकृत ई-बोली प्रक्रिया को मंजूरी दी है. प्रधान ने कहा कि ई-बिडिंग के लिए दिशानिर्देश बनाए जाएंगे.

ई-बिडिंग के लिए दिशानिर्देश जारी.

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने आगे कहा कि सरकार भारतीय उपभोक्ताओं को सस्ती कीमत पर ऊर्जा उपलब्ध कराना चाहती है. इसके लिए हम सौर, जैव-ईंधन, बायो-गैस, सिंथेटिक गैस और कई अन्य स्रोतों के माध्यम से ऊर्जा प्रदान करना चाहते हैं.

Last Updated : Oct 7, 2020, 5:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.