श्रीनगर : जम्मू में बुधवार को मूसलाधार बारिश हुई. बारिश से करोड़ों का नुकसान हुआ है. बारिश के कारण जम्मू संभाग की सभी नदियां और नाले उफान पर हैं. मूसलाधार बारिश के चलते सतवारी इलाके में एक पुल ढह गया है.
यह पुल बॉर्डर के कई इलाकों को जोड़ता था. यह पुल तकरीबन 15 साल पहले बना था.
ताश के पत्तों के तरह ढहे इस पुल की तस्वीरें देख कर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि जम्मू में बुधवार सुबह हुई बारिश किस तरह कहर बन कर बरसी है.
बारिश रुकने के करीब एक घंटे के बाद भी नाले में पानी विकराल रूप में बहता दिखा. इसका अंदाजा तस्वीरों से लगाया जा सकता है.
नीट-जेईई टालने को सुप्रीम कोर्ट जाएंगे विपक्षी नेता, राहुल बोले- छात्र विरोधी सरकार
इस घटना पर पूर्व सरपंच शमशेर सिंह ने बताया कि पुल के ढहने से अब जम्मू शहर से आरएसपुरा और बिश्नाह पहुंचना और दूर हो गया है.
पूर्व विधायक रमन भल्ला ने बताया कि यह पुल 12 से 13 साल पहले बनाया गया था. इसकी कनेक्टिविटी बॉर्डर के जीरो लाइन तक जाती है. आज इस पुल के टूटने से लोगों को काफी नुकसान हुआ है.