ETV Bharat / bharat

BREAKING NEWS : कांग्रेस ने जारी की 18 उम्मीदवारों की सूची

राबड़ी देवी (बिहार की पूर्व सीएम)
author img

By

Published : Apr 13, 2019, 8:38 AM IST

Updated : Apr 13, 2019, 8:08 PM IST

2019-04-13 19:45:04

कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची

lok sabha election etv bharat
कांग्रेस के 18 उम्मीदवारों की सूची.

कांग्रेस ने 18 उम्मीदवारों की सूची जारी की है. पार्टी ने कुमारी शैलजा और दिपेंदर सिंह हुड्डा को टिकट दिया है.

2019-04-13 14:12:07

राबड़ी देवी के बयान से बिहार की राजनीति में खलबली मच गई है. उनका दावा है कि नीतीश पीएम बनना चाहते थे. जानें और क्या कहा राबड़ी देवी ने. 
विस्तार में पढ़ें:'नीतीश PM पद का उम्मीदवार बनना चाहते थे'

2019-04-13 14:08:28

मोदी का द. भारत दौराः चिदंबरम पर हमला, 'पिता बने मंत्री, बेटा ने देश लूटा'

PM modi etv bharat
सभा को संबोधित करते पीएम मोदी.

पीएम मोदी आज से दक्षिण भारत के दौरे पर हैं. उन्होंने तमिलनाडु के थेनी में जनसभा को संबोधित किया. उसके बाद रामनाथपुरम जाएंगे. वहां से कर्नाटक के बेंगलुरु और मंगलुरु में दो अलग-अलग रैलियों को संबोधित करेंगे.
पढ़ें: मोदी का द. भारत दौराः चिदंबरम पर हमला, 'पिता बने मंत्री, बेटा ने देश लूटा'

2019-04-13 11:01:54

आयकर विभाग ने तमिलनाडु के नामक्कल में पीएसके इंजीनियरिंग कंस्ट्रक्शन कंपनी के चार परिसरों से 14.54 करोड़ रुपये जब्त किए गए हैं. 

तमिलनाडु के एक कंस्ट्रक्शन कंपनी में आयकर विभाग ने छापेमारी कर करोड़ों की बेहिसाब नकदी बरामद की है. खबर के अनुसार राज्य के नामक्कल में स्थित पीएसके इंजीनियरिंग कंस्ट्रक्शन कंपनी में विभाग ने यह रेड डाली है.

2019-04-13 09:14:54

आतंकियों और सुरक्षा बल के बीच मुठभेड़ जारी

file photo etvbharat
फाइल फोटो

जम्मू-कश्मीर के शोपिंया में सुबह से ही आतंकियों और सुरक्षा बल के बीच मुठभेड़ जारी है. सूत्रों के अनुसार सामनें आई खबर में दो आतंकी ढ़ेर हो गए हैं. इस बात की लेकिन अबतक आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है.

विस्तार में पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: शोपियां एनकाउंटर में जैश के 2 आतंकी ढेर

2019-04-13 08:49:59

राहुल गांधी ने किया जलियांवाला बाग हत्याकांड के शहीदों को नमन

rahul gandhi jallianwala bagh etv bharat
राहुल गांधी, कैप्टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू, डिजाइन फोटो.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी जलियांवाला बाग पहुंचे हैं. उनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिंद्ध भी मौजूद रहे. यहां पहुंचकर इन्होंने जलियांवाला बाग हत्याकाण्ड के सभी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की.

पीएम मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उप राष्ट्रपति वैंकेया नायडू ने भी ट्वीट कर के सभी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की है. पीएम मोदी ने अपनी जलियांवाला बाग पर खींचि गई पुरानी फोटो को भी ट्विट किया है.

पढ़ें: जलियांवाला बाग हत्याकांड की 100वीं बरसी आज, राहुल ने दी श्रद्धांजलि

2019-04-13 07:53:39

BREAKING- जलियांवाला बाग हत्याकांड के 100 साल पूरे, शहीदों को नमन

jallianwala bagh
जलियांवाला बाग

सारा देश आज जलियांवाला बाग हत्याकांड के 100 साल पूरे होने पर देश के शहीदों को नमन कर रहा है. इसी मौके पर भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त सर डोमिनिक एस्क्विथ ने नरसंहार के 100 साल पूरे होने पर जलियावालाबाग स्मारक पर श्रद्धसुमन चढ़ाए. साथ ही सभी शहीदों को श्रद्धंजलि अर्पित की.

विस्तार से जाने क्या है जलियांवाला हत्याकांड, पढ़ें: जलियांवाला बाग हत्याकांड के 100 साल पूरे, शहीदों को नमन

क्या है जलियांवाला बाग हत्याकांड ?
13 अप्रैल 1919 को बैसाखी का दिन था. लोग रॉलेट एक्ट के शांतिपूर्ण विरोध के लिए अमृतसर के पास जलियांवाला बाग में एकत्रित हो रहे थे. आम सभाओं पर रोक थी. कर्फ्यू लगा दिया गया, लेकिन आम जनता को इस प्रतिबंध के बारे में विशेष जानकारी नहीं थी. हजारों लोग मैदान में जमा थे, तभी जनर्ल डायर ने बिना किसी चेतावनी के गोली चलाने का हुक्म दे दिया.

विस्तार से जानने के लिए पढ़ें: जलियांवाला बाग त्रासदी को हुए 100 साल पूरे, जानें पूरी कहानी

एक रिपोर्ट के अनुसार 1650 चक्र गोलियां चलाई गईं. खुद अंग्रेजी हुकूमत के मुताबिक 379 लोग मारे गए.1200 से अधिक घायल हुए. पूरा देश इस घटना से स्तब्ध हो गया.

2019-04-13 19:45:04

कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची

lok sabha election etv bharat
कांग्रेस के 18 उम्मीदवारों की सूची.

कांग्रेस ने 18 उम्मीदवारों की सूची जारी की है. पार्टी ने कुमारी शैलजा और दिपेंदर सिंह हुड्डा को टिकट दिया है.

2019-04-13 14:12:07

राबड़ी देवी के बयान से बिहार की राजनीति में खलबली मच गई है. उनका दावा है कि नीतीश पीएम बनना चाहते थे. जानें और क्या कहा राबड़ी देवी ने. 
विस्तार में पढ़ें:'नीतीश PM पद का उम्मीदवार बनना चाहते थे'

2019-04-13 14:08:28

मोदी का द. भारत दौराः चिदंबरम पर हमला, 'पिता बने मंत्री, बेटा ने देश लूटा'

PM modi etv bharat
सभा को संबोधित करते पीएम मोदी.

पीएम मोदी आज से दक्षिण भारत के दौरे पर हैं. उन्होंने तमिलनाडु के थेनी में जनसभा को संबोधित किया. उसके बाद रामनाथपुरम जाएंगे. वहां से कर्नाटक के बेंगलुरु और मंगलुरु में दो अलग-अलग रैलियों को संबोधित करेंगे.
पढ़ें: मोदी का द. भारत दौराः चिदंबरम पर हमला, 'पिता बने मंत्री, बेटा ने देश लूटा'

2019-04-13 11:01:54

आयकर विभाग ने तमिलनाडु के नामक्कल में पीएसके इंजीनियरिंग कंस्ट्रक्शन कंपनी के चार परिसरों से 14.54 करोड़ रुपये जब्त किए गए हैं. 

तमिलनाडु के एक कंस्ट्रक्शन कंपनी में आयकर विभाग ने छापेमारी कर करोड़ों की बेहिसाब नकदी बरामद की है. खबर के अनुसार राज्य के नामक्कल में स्थित पीएसके इंजीनियरिंग कंस्ट्रक्शन कंपनी में विभाग ने यह रेड डाली है.

2019-04-13 09:14:54

आतंकियों और सुरक्षा बल के बीच मुठभेड़ जारी

file photo etvbharat
फाइल फोटो

जम्मू-कश्मीर के शोपिंया में सुबह से ही आतंकियों और सुरक्षा बल के बीच मुठभेड़ जारी है. सूत्रों के अनुसार सामनें आई खबर में दो आतंकी ढ़ेर हो गए हैं. इस बात की लेकिन अबतक आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है.

विस्तार में पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: शोपियां एनकाउंटर में जैश के 2 आतंकी ढेर

2019-04-13 08:49:59

राहुल गांधी ने किया जलियांवाला बाग हत्याकांड के शहीदों को नमन

rahul gandhi jallianwala bagh etv bharat
राहुल गांधी, कैप्टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू, डिजाइन फोटो.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी जलियांवाला बाग पहुंचे हैं. उनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिंद्ध भी मौजूद रहे. यहां पहुंचकर इन्होंने जलियांवाला बाग हत्याकाण्ड के सभी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की.

पीएम मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उप राष्ट्रपति वैंकेया नायडू ने भी ट्वीट कर के सभी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की है. पीएम मोदी ने अपनी जलियांवाला बाग पर खींचि गई पुरानी फोटो को भी ट्विट किया है.

पढ़ें: जलियांवाला बाग हत्याकांड की 100वीं बरसी आज, राहुल ने दी श्रद्धांजलि

2019-04-13 07:53:39

BREAKING- जलियांवाला बाग हत्याकांड के 100 साल पूरे, शहीदों को नमन

jallianwala bagh
जलियांवाला बाग

सारा देश आज जलियांवाला बाग हत्याकांड के 100 साल पूरे होने पर देश के शहीदों को नमन कर रहा है. इसी मौके पर भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त सर डोमिनिक एस्क्विथ ने नरसंहार के 100 साल पूरे होने पर जलियावालाबाग स्मारक पर श्रद्धसुमन चढ़ाए. साथ ही सभी शहीदों को श्रद्धंजलि अर्पित की.

विस्तार से जाने क्या है जलियांवाला हत्याकांड, पढ़ें: जलियांवाला बाग हत्याकांड के 100 साल पूरे, शहीदों को नमन

क्या है जलियांवाला बाग हत्याकांड ?
13 अप्रैल 1919 को बैसाखी का दिन था. लोग रॉलेट एक्ट के शांतिपूर्ण विरोध के लिए अमृतसर के पास जलियांवाला बाग में एकत्रित हो रहे थे. आम सभाओं पर रोक थी. कर्फ्यू लगा दिया गया, लेकिन आम जनता को इस प्रतिबंध के बारे में विशेष जानकारी नहीं थी. हजारों लोग मैदान में जमा थे, तभी जनर्ल डायर ने बिना किसी चेतावनी के गोली चलाने का हुक्म दे दिया.

विस्तार से जानने के लिए पढ़ें: जलियांवाला बाग त्रासदी को हुए 100 साल पूरे, जानें पूरी कहानी

एक रिपोर्ट के अनुसार 1650 चक्र गोलियां चलाई गईं. खुद अंग्रेजी हुकूमत के मुताबिक 379 लोग मारे गए.1200 से अधिक घायल हुए. पूरा देश इस घटना से स्तब्ध हो गया.

Intro:Body:Conclusion:
Last Updated : Apr 13, 2019, 8:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.