ETV Bharat / bharat

असम कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रिपुन बोरा ने इस्तीफा दिया - cbi reaches house of rajeev kumar

डिजाइन इमेज.
author img

By

Published : May 26, 2019, 10:44 AM IST

Updated : May 26, 2019, 10:50 PM IST

2019-05-26 22:41:43

असम कांग्रेस अध्यक्ष रिपुन बोरा का इस्तीफा

etvbharat ripun bora
रिपुन बोरा ने दिया इस्तीफा.

असम कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रिपुन बोरा ने लोकसभा चुनावों में पार्टी को मिली हार के बाद इस्तीफा दे दिया है. रिपुन बोरा ने पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी को इस्तीफा पत्र सौंपा.

2019-05-26 20:29:46

शारदा चिटफंड घोटाला : कोलकाता के डिप्टी कमिश्नर के कार्यालय भी पहुंची CBI की टीम

cbi raids house of rajiv kumar
CBI के कार्रवाई की सूचना

शारदा चिटफंड घोटाला केस में CBI की एक टीम कोलकाता के डिप्टी पुलिस कमिश्नर के कार्यालय भी पहुंची है. ये कार्यालय कोलकाता के पार्क स्ट्रीट कार्यालय में है.

इससे पहले CBI की टीम कोलकाता के पूर्व पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार के घर भी पहुंची थी.

2019-05-26 20:28:10

सोमवार को पेश हों राजीव कुमार, CBI ने जारी किया नोटिस

cbi notice to rajiv kumar
राजीव कुमार को CBI ने नोटिस भेजा

कोलकाता के पूर्व पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार को सीबीआई ने सोमवार को अपने कार्यालय में पेश होने का निर्देश दिया है.

ये नोटिस शारदा चिटफंड घोटाले की जारी जांच के सिलसिले में भेजा गया है.

2019-05-26 20:26:48

कोलकाता पुलिस कमिश्नर के घर पहुंची CBI की टीम

saradha chit fund scam
कोलकाता पुलिस कमिश्नर के घर पहुंची CBI टीम

शारदा चिटफंड घोटाला मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की टीम कोलकाता के पूर्व पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार के घर पहुंच गई है. इससे पहले आज सीबीआई ने उनके खिलाफ एक लुकआउट सर्कुलर भी जारी किया था.

2019-05-26 20:20:31

बेंगलुरु से मिली धमकी के बाद कोलकाता में खाली कराया गया विमान

flight cordoned off in kolkata
कोलकाता में एयर एशिया के फ्लाइट की तलाशी

एयर एशिया की उड़ान संख्या आई 5-588 से जुड़ी धमकी के बाद इस विमान की कोलकाता में तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान विमान में सवार सभी 179 सवारियों के नीचे उतार दिया गया.

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के जवानों ने कोलकाता हवाईअड्डे पर विमान की सघन तलाशी ली. इससे पहले बेंगलुरु से इस विमान से जुड़ी धमकी सामने आई थी. विस्तृत जानकारी नहीं मिल सकी है.

2019-05-26 20:15:59

सूरत अग्निकांड के मृतकों को श्रद्धांजलि के बाद गरजे BJP अध्यक्ष अमित शाह

amit shah in gujarat
गुजरात के कार्यक्रम में अमित शाह का बयान

अहमदाबाद में आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा है कि आज सभी लोग उनके स्वागत में जमा हुए हैं, लेकिन हम सभी को सूरत में अपना जीवन गंवाने वाले बच्चों को श्रद्धांजलि देनी चाहिए.

इसके बाद अमित शाह ने कहा कि गुजरात से 26 बीजेपी सांसद निर्वाचित हुए हैं. इसके बाद नरेंद्र भाई यहां आए हैं, इतनी जोर से शोर मचाओ कि ये आवाज पश्चिम बंगाल तक पहुंचे.

बता दें कि लोकसभा चुनाव-2019 के दौरान पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस और बीजेपी आमने-सामने देखे गए. इस दौरान कई हिंसक घटनाएं भी सामने आई. बीजेपी ने 2019 के आम चुनाव में 18 सीटें जीती हैं. इससे पहले 2014 में BJP सिर्फ दो सीटें जीत सकी थी.

2019-05-26 20:12:05

अहमदाबाद में बोले मोदी- सूरत अग्निकांड के कारण करुणा और कर्तव्य के दोराहे पर खड़ा था

modi in gujarat
गुजरात के कार्यक्रम में बोलते नरेंद्र मोदी

लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद पहली बार अहमदाबाद पहुंचे नरेंद्र मोदी ने कहा कि वे आज करुणा और कर्तव्य के दोराहे पर खड़े थे.

उन्होंने कहा कि एक ओर कर्तव्य था, दूसरी और सूरत अग्निकांड के बाद वे इस दुविधा में थे कि उन्हें इस कार्यक्रम में शिरकत करनी चाहिए या नहीं.

पीएम मोदी ने कहा कि सूरत अग्निकांड में जिन परिवारों के बच्चों की मौत हुई है, उन्होंने अपना भविष्य खोया है. उन्होंने कहा कि वे ईश्वर से इन परिवारों के लिए संबल की कामना करते हैं.

2019-05-26 20:09:38

कांग्रेस अध्यक्ष के पद से इस्तीफा नहीं देंगे राहुल गांधी

rahul will not resign from congress
इस्तीफा नहीं देंगे राहुल गांधी

कांग्रेस पार्टी के सूत्रों की मानें तो राहुल गांधी ने अपनी उस पेशकश को वापस ले लिया है, जिसमें उन्होंने इस्तीफा देने की बात कही थी.

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव-2019 में मिली हार के बाद कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक में राहुल ने इस्तीफा देने की पेशकश की थी. हालांकि, कार्यकारिणी ने उनकी पेशकश ठुकरा दी थी.

2019-05-26 20:01:53

25 साल बाद पर्रिकर की सीट हारी BJP, पार्टी को रिपोर्ट देंगे उनके पुत्र

bjp lost seat of manohar parrikar
दिवंगत मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के बेटे का बयान

गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर पणजी संसदीय सीट से विधानसभा के लिए निर्वाचित हुए थे. पणजी विधानसभा सीट बीजेपी के पास पिछले 25 साल से है.

गौरतलब है कि पर्रिकर के निधन के बाद खाली हुई सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस के अतानासियो मोन्सेरात ऊर्फ बाबुश मोन्सेरात ने भाजपा प्रत्याशी सिद्धार्थ कुनकालेंकर को 1,758 मतों से शिकस्त दी.

नतीजे आने के बाद पर्रिकर के पुत्र उत्पल का कहना है कि वे एक आंतरिक समीक्षा रिपोर्ट तैयार करेंगे. वे इसे बीजेपी की राज्य इकाई को देंगे, जिसमें इस बात का जिक्र होगा, कि आखिर हार के मुख्य कारण क्या रहे.

2019-05-26 19:56:20

लोकसभा चुनाव-2019 में मिली करारी हार, दिल्ली विधानसभा के लिए AAP ने बनाई खास रणनीति

campaign of aap and kejriwal
केजरीवाल की पार्टी शुरू करेगी अभियान

लोकसभा चुनाव-2019 में मिली करारी हार के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) ने दिल्ली विधानसभा के लिए खास रणनीति तैयार की है. इसके तहत पार्टी सोशल मीडिया पर #KejriwalinDelhi अभियान चलाएगी.

बता दें कि गत 23 मार्च को घोषित परिणाम के मुताबिक AAP दिल्ली की सात लोकसभा सीटों में एक पर भी जीत हासिल नहीं कर सकी.

AAP के सिर्फ दो कैंडिडेट दूसरे स्थान पर रहे. बाकी अन्य सीटों पर कांग्रेस दूसरे नंबर पर रही. नॉर्थ वेस्ट दिल्ली की संसदीय सीट पर बीजेपी के हंसराज हंस ने AAP के गगन सिंह को 553897 वोटों से मात दी.

दक्षिण दिल्ली में बीजेपी के रमेश विधूड़ी ने AAP के राघव चड्ढा को 367043 वोटों से हराया था. इसके बाद आम आदमी पार्टी ने विधानसभा चुनावों के लिए अलग तरीके से रणनीति बनानी शुरू की है.

2019-05-26 19:53:09

इंटीग्रेटेड डिफेंस स्टाफ (ऑपरेशन्स) को मिला नया डिप्टी चीफ

pjs pannu
लेफ्टिनेंट जनरल पीजेएस पन्नू के नियुक्ति की सूचना

लेफ्टिनेंट जनरल पीजेएस पन्नू इंटीग्रेटेड डिफेंस स्टाफ (ऑपरेशन्स) के नए डिप्टी चीफ होंगे. वे आगामी एक जून से कार्यभार ग्रहण करेंगे.

पन्नू डिफेंस साइबर और स्पेस एजेंसी का स्तर उठाने के अलावा स्पेशल फोर्सेज डिविजन का काम भी देखेंगे.

2019-05-26 19:49:34

'राजनीतिक लड़ाई के शिकार हुए सुरेंद्र सिंह, उन्होंने स्मृति इरानी को जीतने में मदद की'

wife of surendra kumar
मृतक सुरेंद्र कुमार की पत्नी का बयान

सुरेंद्र कुमार की पत्नी रुक्मणी सिंह ने कहा कि स्मृति इरानी ने उनसे भेंट कर न्याय और सुरक्षा का आश्वासन दिया है. उन्होंने बताया कि स्मृति ने कहा है कि वे उनके बच्चों का अपने बच्चों की तरह ख्याल रखेंगी.

बकौल रुक्मणी सुरेंद्र सिंह राजनीतिक लड़ाई का शिकार हो गए. उन्होंने बताया कि सुरेंद्र सिंह ने दीदी (स्मृति) को जीत दिलाने में मदद की थी. उनके घर के आस-पास कई कांग्रेस कार्यकर्ता रहते हैं.

2019-05-26 17:58:26

सुरेंद्र सिंह के हत्यारों को मिलेगी मौत की सजा, सुप्रीम कोर्ट तक लड़ेंगे : स्मृति इरानी

smriti irani on murder of surendra singh
स्मृति इरानी का बयान

अमेठी की सांसद स्मृति इरानी ने कहा है कि सुरेंद्र सिंह के हत्यारों को मृत्युदंड दिलाने के लिए वे सुप्रीम कोर्ट तक की लड़ाई लडने के लिए तैयार हैं.

सुरेंद्र सिंह के अंतिम संस्कार के बाद स्मृति ने कहा कि उन्होंने सुरेंद्र सिंह के परिवार के सामने इस बात का संकल्प लिया है.

बता दें कि सुरेंद्र सिंह अमेठी के बरौली गांव के पूर्व प्रधान रह चुके थे. बताया जाता है कि मामला राजनीतिक रंजिश का है.

2019-05-26 17:54:27

शांति-समृद्धि के लिए हिंसा और आतंक मुक्त माहौल जरूरी, PM मोदी और इमरान के बीच फोन पर हुई बात

mea on modi imran talk
मोदी और इमरान की बातचीत पर विदेश मंत्रालय का बयान

फोन पर हुई बातचीत में पीएम मोदी ने इमरान खान से भरोसा बहाल करने की जरूरत पर बल दिया. पीएम मोदी ने इमरान खान से हिंसा और आतंक मुक्त वातावरण बनाने को अहम करार दिया.

पीएम मोदी ने इमरान खान से क्षेत्र में शांति, समृद्धि और विकास के लिए परस्पर सहयोग बढ़ाने और इसके लिए हिंसा और आतंक मुक्त वातावरण बनाने की बात कही.

2019-05-26 17:50:24

नरेंद्र मोदी के पास पाकिस्तान से आया फोन, जानें क्या है कारण

mea on modi imran talk
मोदी और इमरान की बातचीत पर विदेश मंत्रालय का बयान

विदेश मंत्रालय (MEA) के एक बयान के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके पाकिस्तानी समकक्ष इमरान खान के बीच फोन पर बातचीत हुई है. इस दौरान इमरान ने लोकसभा चुनाव में मिली जीत पर शुभकामनाएं दीं.

MEA के बयान के मुताबिक नरेंद्र मोदी ने इमरान खान से सरकार की 'पड़ोसी पहले' की नीति का जिक्र किया. पीएम मोदी ने पहले दिए गए अपने सुझाव की भी याद दिलाई, जिसमें उन्होंने इमरान खान से गरीबी से एकसाथ मिलकर लड़ने का जिक्र किया था.

2019-05-26 17:41:53

फ्रांस के तीन लोगों को इराक में मिली मौत की सजा, जानें कारण

death sentence in iraq
तीन IS सदस्यों को मृत्युदंड मिलने की सूचना

समाचार एजेंसी से मिली जानकारी के मुताबिक फ्रांस के तीन नागरिकों पर आतंकी संगठन ISIS से जुड़ने का आरोप लगा है.

ISIS के सदस्य होने के आरोप में तीनों फ्रांसीसी नागरिकों को इराक में मृत्युदंड की सजा दी गई है. खबर लिखे जाने तक इस संबंध में विस्तृत जानकारी का इंतजार है.

2019-05-26 17:38:22

30 मई की शाम सात बजे PM पद की शपथ लेंगे नरेंद्र मोदी

oath of narendra modi
नरेंद्र मोदी सरकार के शपथ ग्रहण की सूचना

30 मई की शाम सात बजे राष्ट्रपति भवन में एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इसमें नरेंद्र मोदी दोबारा प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे.

इस कार्यक्रम में उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी भी शपथ लेंगे.

2019-05-26 17:32:58

तीन सीनियर्स से परेशान छात्रा ने की आत्महत्या, मां ने दिया बयान

payal tadvi suicide maharashtra
मृतका की मां का बयान

मुंबई के नायर अस्पताल से सामने आए सुसाइड केस में मृतका की पहचान पायल ताडवी के रूप में हुई है. मृतका की मां आबिदा ताडवी ने बताया है कि फोन पर अक्सर पायल से बातचीत होती थी.

बकौल आबिदा बातचीत के दौरान पायल उनसे तीन सीनियर डॉक्टरों द्वारा परेशान किए जाने का जिक्र करती थी.

आबिदा ने बताया कि पायल बताती थी, जनजातीय समूह का होने के कारण तीन सीनियर्स उस पर जाति सूचक टिप्पणी कर उसे प्रताड़ित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि वे पायल के लिए इंसाफ की मांग करती हैं.

2019-05-26 17:27:50

मुंबई में मेडिकल की छात्रा ने की खुदकुशी, तीन सीनियर्स कर रहे थे परेशान

payal tadvi suicide maharashtra
मेडिकल छात्रा की आत्महत्या पर पुलिस का बयान

मुंबई के नायर अस्पताल में पढ़ने वाली 23 वर्षीय मेडिकल छात्रा ने आत्महत्या कर ली है. गत 22 मई की इस घटना में तीन सीनियर डॉक्टर्स पर गंभीर आरोप लगे हैं.

अग्रीपड़ा के असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर दीपक कुंडल के मुताबिक इस मामले में अट्रॉसिटी एक्ट, एंटी रैगिंग एक्ट, आईटी एक्ट और भारतीय दंड संहिता की धारा 306 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

दीपक कुंडल ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.

गौरतलब है कि अट्रॉसिटी एक्ट को अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निरोधक) अधिनियम, 1989 भी कहा जाता है. मृतका दलित बताई जा रही है.

2019-05-26 17:24:21

एक जून से खोला जाएगा गुरुद्वारा हेमकुंड साहिब, एक महीने से तैयारी में जुटी है सेना

gurudwara hemkund sahib uttarakhand
उत्तराखंड में गुरुद्वारा खुलने की सूचना

उत्तराखंड में स्थित गुरुद्वारा हेमकुंड साहिब को आगामी एक जून से श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा. भारतीय सेना की एक टीम पिछले एक मई से छह किलोमीटर लंबा रास्ता खोलने के काम में जुटी है.

बता दें कि भारी बर्फबारी के कारण गुरुद्वारा तक जाने का मार्ग बंद हो जाता है. ऐसे में तीर्थयात्रियों के लिए सेना की टीम रास्ता खोलने के काम में पिछले लगभग 25 दिनों से जुटी हुई है. इस टीम में सूर्य बंगाल सैपर भी शामिल हैं.

2019-05-26 17:21:00

सूरत अग्निकांड : पूर्व CM वाघेला ने इस्तीफे की मांग की, नैतिकता की दुहाई

shankar sinh waghela on surat fire
शंकर सिंह वाघेला का बयान

गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह वाघेला ने सूरत में हुए भीषण अग्निकांड के बाद जिले के म्युनिसिपल कमिश्नर और मेयर के इस्तीफे की मांग की है. उन्होंने कहा कि दोनों को नैतिक आधार पर पद छोड़ देना चाहिए.

वाघेला ने कहा कि ये एक मानव जनित आपदा है. उन्होंने सवाल किए कि किसने कोचिंग सेंटर के संचालक को अनुमति दी?

बकौल वाघेला 'नियमों का पालन करना सभी संबंधित अधिकारियों का नैतिक दायित्व है.'

2019-05-26 17:18:11

पूरे गुजरात में 9395 इमारतों को भेजे गए नोटिस, तीन दिनों में मांगा जवाब

fire broke out in surat
सूरत अग्निकांड के बाद गुजरात के मुख्य सचिव का बयान

गुजरात के मुख्य सचिव ने बताया कि पूरे गुजरात में 9395 इमारतों को कारण बताओ नोटिस भेजा गया है. उन्होंने कहा कि ऐसा पिछले दो दिनों में किया गया है. सभी लोगों से तीन दिनों के भीतर जवाब तलब किया गया है.

गौरतलब है कि गत शुक्रवार को सूरत के एक कोचिंग सेंटर में लगी आग के बाद 20 लोगों की मौत हो गई थी. कई अन्य लोग घायल भी हुए हैं.

2019-05-26 17:13:31

सूरत के 1123 कोचिंग सेंटर को भेजे गए कारण बताओ नोटिस

fire broke out in surat
सूरत अग्निकांड के बाद गुजरात के मुख्य सचिव का बयान

गुजरात के मुख्य सचिव जेएन सिंह ने कहा कि तक्षशिला कॉम्पलेक्स में हुए भीषण अग्निकांड के बाद सूरत में 1123 कोचिंग सेंटर को कारण बताओ नोटिस भेजा गया है.

उन्होंने बताया कि सभी कोचिंग सेंटर्स में सुरक्षा मानक का पालन सुनिश्चित हो इसके लिए तीन दिनों का सामय दिया गया है.

बकौल जेएन सिंह पूरे गुजरात में आग से बचाव के लिए संरचनात्मक बदलाव पर काम किया जा रहा है.

2019-05-26 17:10:37

सूरत अग्निकांड : लापरवाही के आरोप में दो निलंबित, एक गिरफ्तार

fire broke out in surat
सूरत अग्निकांड के बाद गुजरात के मुख्य सचिव का बयान

सूरत की कोचिंग सेंटर में लगी भीषण आग में गत शुक्रवार को 20 लोगों की मौत हो गई. इसके बाद आज राज्य के मुख्य सचिव जेएन सिंह ने बयान दिया. उन्होंने कहा कि तत्काल उठाए गए कदम के तहत कोचिंग सेंटर के संचालक को गिरफ्तार किया गया है.

जेएन सिंह ने बताया कि अग्निशमन विभाग के दो कर्मचारियों को भी लापरवाही के आरोप में निलंबित कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि भविष्य में उठाए जाने वाले कदमों की समीक्षा के लिए सरकार जल्द ही एक बैठक करेगी.

गौरतलब है कि तक्षशिला कॉम्पलेक्स में संचालित कोचिंग सेंटर में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई थी. इसके बाद अग्निशमन विभाग पर मौके पर देर से पहुंचने का आरोप लगा है.

2019-05-26 16:18:25

अमेठी में स्मृति इरानी ने सुरेंद्र सिंह को दिया कंधा

  • #WATCH BJP MP from Amethi, Smriti Irani lends a shoulder to mortal remains of Surendra Singh, ex-village head of Barauli, Amethi, who was shot dead last night. pic.twitter.com/jQWV9s2ZwY

    — ANI (@ANI) May 26, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बीजेपी की नवनिर्वाचित सांसद स्मृति इरानी ने आज सुरेंद्र सिंह की अर्थी को कंधा दिया. सुरेंद्र सिंह की शनिवार रात गोली मार कर हत्या कर दी गई.

सुरेंद्र सिंह अमेठी के बरौली गांव के पूर्व प्रधान रह चुके थे. बताया जाता है कि मामला राजनीतिक रंजिश का है.

बता दें कि स्मृति अमेठी संसदीय सीट से निर्वाचित हुई हैं. उन्होंने राहुल गांधी को 50 हजार से भी ज्यादा वोटों से मात दी है.

2019-05-26 11:18:49

भारत के 3 राज्यों में भूकंप के झटके

earthquake jolts etv bharat
घटना से संबंधित सूचना.

देश के तीन राज्य प. बंगाल, झारखंड और बिहार में भूकंप के झटके महसूस किये गए हैं. हालांकि, खबर लिखे जाने तक किसी नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है.

घटना से संबंधित अधिक जानकारी जुटाई जा रही है.

2019-05-26 11:15:41

modi met venkaiah naidu etv bharat
उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू उप PM मोदी

2019-05-26 10:40:16

26-05-19- LIVE NEWS अपडेट

नई दिल्ली: YSRCP प्रमुख जगनमोहन रेड्डी दिल्ली पहुंचे हैं. वह यहां आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे.

गौरतलब है कि इस मुलाकात के दौरान मोदी सरकार को बाहर से या मुद्दा आधारित समर्थन देने पर चर्चा होने की उम्मीद जताई जा रही है.

आपको बता दें,  रेड्डी की पार्टी ने लोकसभा और विधानसभा चुनावों में आंध्र प्रदेश में जीत हासिल की है. 30 मई 2019 को जगनमोहन रेड्डी मुख्यमंत्री की शपथ लेते हुए, अपना पदभार संभाल सकते हैं.

2019-05-26 22:41:43

असम कांग्रेस अध्यक्ष रिपुन बोरा का इस्तीफा

etvbharat ripun bora
रिपुन बोरा ने दिया इस्तीफा.

असम कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रिपुन बोरा ने लोकसभा चुनावों में पार्टी को मिली हार के बाद इस्तीफा दे दिया है. रिपुन बोरा ने पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी को इस्तीफा पत्र सौंपा.

2019-05-26 20:29:46

शारदा चिटफंड घोटाला : कोलकाता के डिप्टी कमिश्नर के कार्यालय भी पहुंची CBI की टीम

cbi raids house of rajiv kumar
CBI के कार्रवाई की सूचना

शारदा चिटफंड घोटाला केस में CBI की एक टीम कोलकाता के डिप्टी पुलिस कमिश्नर के कार्यालय भी पहुंची है. ये कार्यालय कोलकाता के पार्क स्ट्रीट कार्यालय में है.

इससे पहले CBI की टीम कोलकाता के पूर्व पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार के घर भी पहुंची थी.

2019-05-26 20:28:10

सोमवार को पेश हों राजीव कुमार, CBI ने जारी किया नोटिस

cbi notice to rajiv kumar
राजीव कुमार को CBI ने नोटिस भेजा

कोलकाता के पूर्व पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार को सीबीआई ने सोमवार को अपने कार्यालय में पेश होने का निर्देश दिया है.

ये नोटिस शारदा चिटफंड घोटाले की जारी जांच के सिलसिले में भेजा गया है.

2019-05-26 20:26:48

कोलकाता पुलिस कमिश्नर के घर पहुंची CBI की टीम

saradha chit fund scam
कोलकाता पुलिस कमिश्नर के घर पहुंची CBI टीम

शारदा चिटफंड घोटाला मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की टीम कोलकाता के पूर्व पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार के घर पहुंच गई है. इससे पहले आज सीबीआई ने उनके खिलाफ एक लुकआउट सर्कुलर भी जारी किया था.

2019-05-26 20:20:31

बेंगलुरु से मिली धमकी के बाद कोलकाता में खाली कराया गया विमान

flight cordoned off in kolkata
कोलकाता में एयर एशिया के फ्लाइट की तलाशी

एयर एशिया की उड़ान संख्या आई 5-588 से जुड़ी धमकी के बाद इस विमान की कोलकाता में तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान विमान में सवार सभी 179 सवारियों के नीचे उतार दिया गया.

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के जवानों ने कोलकाता हवाईअड्डे पर विमान की सघन तलाशी ली. इससे पहले बेंगलुरु से इस विमान से जुड़ी धमकी सामने आई थी. विस्तृत जानकारी नहीं मिल सकी है.

2019-05-26 20:15:59

सूरत अग्निकांड के मृतकों को श्रद्धांजलि के बाद गरजे BJP अध्यक्ष अमित शाह

amit shah in gujarat
गुजरात के कार्यक्रम में अमित शाह का बयान

अहमदाबाद में आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा है कि आज सभी लोग उनके स्वागत में जमा हुए हैं, लेकिन हम सभी को सूरत में अपना जीवन गंवाने वाले बच्चों को श्रद्धांजलि देनी चाहिए.

इसके बाद अमित शाह ने कहा कि गुजरात से 26 बीजेपी सांसद निर्वाचित हुए हैं. इसके बाद नरेंद्र भाई यहां आए हैं, इतनी जोर से शोर मचाओ कि ये आवाज पश्चिम बंगाल तक पहुंचे.

बता दें कि लोकसभा चुनाव-2019 के दौरान पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस और बीजेपी आमने-सामने देखे गए. इस दौरान कई हिंसक घटनाएं भी सामने आई. बीजेपी ने 2019 के आम चुनाव में 18 सीटें जीती हैं. इससे पहले 2014 में BJP सिर्फ दो सीटें जीत सकी थी.

2019-05-26 20:12:05

अहमदाबाद में बोले मोदी- सूरत अग्निकांड के कारण करुणा और कर्तव्य के दोराहे पर खड़ा था

modi in gujarat
गुजरात के कार्यक्रम में बोलते नरेंद्र मोदी

लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद पहली बार अहमदाबाद पहुंचे नरेंद्र मोदी ने कहा कि वे आज करुणा और कर्तव्य के दोराहे पर खड़े थे.

उन्होंने कहा कि एक ओर कर्तव्य था, दूसरी और सूरत अग्निकांड के बाद वे इस दुविधा में थे कि उन्हें इस कार्यक्रम में शिरकत करनी चाहिए या नहीं.

पीएम मोदी ने कहा कि सूरत अग्निकांड में जिन परिवारों के बच्चों की मौत हुई है, उन्होंने अपना भविष्य खोया है. उन्होंने कहा कि वे ईश्वर से इन परिवारों के लिए संबल की कामना करते हैं.

2019-05-26 20:09:38

कांग्रेस अध्यक्ष के पद से इस्तीफा नहीं देंगे राहुल गांधी

rahul will not resign from congress
इस्तीफा नहीं देंगे राहुल गांधी

कांग्रेस पार्टी के सूत्रों की मानें तो राहुल गांधी ने अपनी उस पेशकश को वापस ले लिया है, जिसमें उन्होंने इस्तीफा देने की बात कही थी.

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव-2019 में मिली हार के बाद कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक में राहुल ने इस्तीफा देने की पेशकश की थी. हालांकि, कार्यकारिणी ने उनकी पेशकश ठुकरा दी थी.

2019-05-26 20:01:53

25 साल बाद पर्रिकर की सीट हारी BJP, पार्टी को रिपोर्ट देंगे उनके पुत्र

bjp lost seat of manohar parrikar
दिवंगत मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के बेटे का बयान

गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर पणजी संसदीय सीट से विधानसभा के लिए निर्वाचित हुए थे. पणजी विधानसभा सीट बीजेपी के पास पिछले 25 साल से है.

गौरतलब है कि पर्रिकर के निधन के बाद खाली हुई सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस के अतानासियो मोन्सेरात ऊर्फ बाबुश मोन्सेरात ने भाजपा प्रत्याशी सिद्धार्थ कुनकालेंकर को 1,758 मतों से शिकस्त दी.

नतीजे आने के बाद पर्रिकर के पुत्र उत्पल का कहना है कि वे एक आंतरिक समीक्षा रिपोर्ट तैयार करेंगे. वे इसे बीजेपी की राज्य इकाई को देंगे, जिसमें इस बात का जिक्र होगा, कि आखिर हार के मुख्य कारण क्या रहे.

2019-05-26 19:56:20

लोकसभा चुनाव-2019 में मिली करारी हार, दिल्ली विधानसभा के लिए AAP ने बनाई खास रणनीति

campaign of aap and kejriwal
केजरीवाल की पार्टी शुरू करेगी अभियान

लोकसभा चुनाव-2019 में मिली करारी हार के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) ने दिल्ली विधानसभा के लिए खास रणनीति तैयार की है. इसके तहत पार्टी सोशल मीडिया पर #KejriwalinDelhi अभियान चलाएगी.

बता दें कि गत 23 मार्च को घोषित परिणाम के मुताबिक AAP दिल्ली की सात लोकसभा सीटों में एक पर भी जीत हासिल नहीं कर सकी.

AAP के सिर्फ दो कैंडिडेट दूसरे स्थान पर रहे. बाकी अन्य सीटों पर कांग्रेस दूसरे नंबर पर रही. नॉर्थ वेस्ट दिल्ली की संसदीय सीट पर बीजेपी के हंसराज हंस ने AAP के गगन सिंह को 553897 वोटों से मात दी.

दक्षिण दिल्ली में बीजेपी के रमेश विधूड़ी ने AAP के राघव चड्ढा को 367043 वोटों से हराया था. इसके बाद आम आदमी पार्टी ने विधानसभा चुनावों के लिए अलग तरीके से रणनीति बनानी शुरू की है.

2019-05-26 19:53:09

इंटीग्रेटेड डिफेंस स्टाफ (ऑपरेशन्स) को मिला नया डिप्टी चीफ

pjs pannu
लेफ्टिनेंट जनरल पीजेएस पन्नू के नियुक्ति की सूचना

लेफ्टिनेंट जनरल पीजेएस पन्नू इंटीग्रेटेड डिफेंस स्टाफ (ऑपरेशन्स) के नए डिप्टी चीफ होंगे. वे आगामी एक जून से कार्यभार ग्रहण करेंगे.

पन्नू डिफेंस साइबर और स्पेस एजेंसी का स्तर उठाने के अलावा स्पेशल फोर्सेज डिविजन का काम भी देखेंगे.

2019-05-26 19:49:34

'राजनीतिक लड़ाई के शिकार हुए सुरेंद्र सिंह, उन्होंने स्मृति इरानी को जीतने में मदद की'

wife of surendra kumar
मृतक सुरेंद्र कुमार की पत्नी का बयान

सुरेंद्र कुमार की पत्नी रुक्मणी सिंह ने कहा कि स्मृति इरानी ने उनसे भेंट कर न्याय और सुरक्षा का आश्वासन दिया है. उन्होंने बताया कि स्मृति ने कहा है कि वे उनके बच्चों का अपने बच्चों की तरह ख्याल रखेंगी.

बकौल रुक्मणी सुरेंद्र सिंह राजनीतिक लड़ाई का शिकार हो गए. उन्होंने बताया कि सुरेंद्र सिंह ने दीदी (स्मृति) को जीत दिलाने में मदद की थी. उनके घर के आस-पास कई कांग्रेस कार्यकर्ता रहते हैं.

2019-05-26 17:58:26

सुरेंद्र सिंह के हत्यारों को मिलेगी मौत की सजा, सुप्रीम कोर्ट तक लड़ेंगे : स्मृति इरानी

smriti irani on murder of surendra singh
स्मृति इरानी का बयान

अमेठी की सांसद स्मृति इरानी ने कहा है कि सुरेंद्र सिंह के हत्यारों को मृत्युदंड दिलाने के लिए वे सुप्रीम कोर्ट तक की लड़ाई लडने के लिए तैयार हैं.

सुरेंद्र सिंह के अंतिम संस्कार के बाद स्मृति ने कहा कि उन्होंने सुरेंद्र सिंह के परिवार के सामने इस बात का संकल्प लिया है.

बता दें कि सुरेंद्र सिंह अमेठी के बरौली गांव के पूर्व प्रधान रह चुके थे. बताया जाता है कि मामला राजनीतिक रंजिश का है.

2019-05-26 17:54:27

शांति-समृद्धि के लिए हिंसा और आतंक मुक्त माहौल जरूरी, PM मोदी और इमरान के बीच फोन पर हुई बात

mea on modi imran talk
मोदी और इमरान की बातचीत पर विदेश मंत्रालय का बयान

फोन पर हुई बातचीत में पीएम मोदी ने इमरान खान से भरोसा बहाल करने की जरूरत पर बल दिया. पीएम मोदी ने इमरान खान से हिंसा और आतंक मुक्त वातावरण बनाने को अहम करार दिया.

पीएम मोदी ने इमरान खान से क्षेत्र में शांति, समृद्धि और विकास के लिए परस्पर सहयोग बढ़ाने और इसके लिए हिंसा और आतंक मुक्त वातावरण बनाने की बात कही.

2019-05-26 17:50:24

नरेंद्र मोदी के पास पाकिस्तान से आया फोन, जानें क्या है कारण

mea on modi imran talk
मोदी और इमरान की बातचीत पर विदेश मंत्रालय का बयान

विदेश मंत्रालय (MEA) के एक बयान के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके पाकिस्तानी समकक्ष इमरान खान के बीच फोन पर बातचीत हुई है. इस दौरान इमरान ने लोकसभा चुनाव में मिली जीत पर शुभकामनाएं दीं.

MEA के बयान के मुताबिक नरेंद्र मोदी ने इमरान खान से सरकार की 'पड़ोसी पहले' की नीति का जिक्र किया. पीएम मोदी ने पहले दिए गए अपने सुझाव की भी याद दिलाई, जिसमें उन्होंने इमरान खान से गरीबी से एकसाथ मिलकर लड़ने का जिक्र किया था.

2019-05-26 17:41:53

फ्रांस के तीन लोगों को इराक में मिली मौत की सजा, जानें कारण

death sentence in iraq
तीन IS सदस्यों को मृत्युदंड मिलने की सूचना

समाचार एजेंसी से मिली जानकारी के मुताबिक फ्रांस के तीन नागरिकों पर आतंकी संगठन ISIS से जुड़ने का आरोप लगा है.

ISIS के सदस्य होने के आरोप में तीनों फ्रांसीसी नागरिकों को इराक में मृत्युदंड की सजा दी गई है. खबर लिखे जाने तक इस संबंध में विस्तृत जानकारी का इंतजार है.

2019-05-26 17:38:22

30 मई की शाम सात बजे PM पद की शपथ लेंगे नरेंद्र मोदी

oath of narendra modi
नरेंद्र मोदी सरकार के शपथ ग्रहण की सूचना

30 मई की शाम सात बजे राष्ट्रपति भवन में एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इसमें नरेंद्र मोदी दोबारा प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे.

इस कार्यक्रम में उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी भी शपथ लेंगे.

2019-05-26 17:32:58

तीन सीनियर्स से परेशान छात्रा ने की आत्महत्या, मां ने दिया बयान

payal tadvi suicide maharashtra
मृतका की मां का बयान

मुंबई के नायर अस्पताल से सामने आए सुसाइड केस में मृतका की पहचान पायल ताडवी के रूप में हुई है. मृतका की मां आबिदा ताडवी ने बताया है कि फोन पर अक्सर पायल से बातचीत होती थी.

बकौल आबिदा बातचीत के दौरान पायल उनसे तीन सीनियर डॉक्टरों द्वारा परेशान किए जाने का जिक्र करती थी.

आबिदा ने बताया कि पायल बताती थी, जनजातीय समूह का होने के कारण तीन सीनियर्स उस पर जाति सूचक टिप्पणी कर उसे प्रताड़ित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि वे पायल के लिए इंसाफ की मांग करती हैं.

2019-05-26 17:27:50

मुंबई में मेडिकल की छात्रा ने की खुदकुशी, तीन सीनियर्स कर रहे थे परेशान

payal tadvi suicide maharashtra
मेडिकल छात्रा की आत्महत्या पर पुलिस का बयान

मुंबई के नायर अस्पताल में पढ़ने वाली 23 वर्षीय मेडिकल छात्रा ने आत्महत्या कर ली है. गत 22 मई की इस घटना में तीन सीनियर डॉक्टर्स पर गंभीर आरोप लगे हैं.

अग्रीपड़ा के असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर दीपक कुंडल के मुताबिक इस मामले में अट्रॉसिटी एक्ट, एंटी रैगिंग एक्ट, आईटी एक्ट और भारतीय दंड संहिता की धारा 306 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

दीपक कुंडल ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.

गौरतलब है कि अट्रॉसिटी एक्ट को अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निरोधक) अधिनियम, 1989 भी कहा जाता है. मृतका दलित बताई जा रही है.

2019-05-26 17:24:21

एक जून से खोला जाएगा गुरुद्वारा हेमकुंड साहिब, एक महीने से तैयारी में जुटी है सेना

gurudwara hemkund sahib uttarakhand
उत्तराखंड में गुरुद्वारा खुलने की सूचना

उत्तराखंड में स्थित गुरुद्वारा हेमकुंड साहिब को आगामी एक जून से श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा. भारतीय सेना की एक टीम पिछले एक मई से छह किलोमीटर लंबा रास्ता खोलने के काम में जुटी है.

बता दें कि भारी बर्फबारी के कारण गुरुद्वारा तक जाने का मार्ग बंद हो जाता है. ऐसे में तीर्थयात्रियों के लिए सेना की टीम रास्ता खोलने के काम में पिछले लगभग 25 दिनों से जुटी हुई है. इस टीम में सूर्य बंगाल सैपर भी शामिल हैं.

2019-05-26 17:21:00

सूरत अग्निकांड : पूर्व CM वाघेला ने इस्तीफे की मांग की, नैतिकता की दुहाई

shankar sinh waghela on surat fire
शंकर सिंह वाघेला का बयान

गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह वाघेला ने सूरत में हुए भीषण अग्निकांड के बाद जिले के म्युनिसिपल कमिश्नर और मेयर के इस्तीफे की मांग की है. उन्होंने कहा कि दोनों को नैतिक आधार पर पद छोड़ देना चाहिए.

वाघेला ने कहा कि ये एक मानव जनित आपदा है. उन्होंने सवाल किए कि किसने कोचिंग सेंटर के संचालक को अनुमति दी?

बकौल वाघेला 'नियमों का पालन करना सभी संबंधित अधिकारियों का नैतिक दायित्व है.'

2019-05-26 17:18:11

पूरे गुजरात में 9395 इमारतों को भेजे गए नोटिस, तीन दिनों में मांगा जवाब

fire broke out in surat
सूरत अग्निकांड के बाद गुजरात के मुख्य सचिव का बयान

गुजरात के मुख्य सचिव ने बताया कि पूरे गुजरात में 9395 इमारतों को कारण बताओ नोटिस भेजा गया है. उन्होंने कहा कि ऐसा पिछले दो दिनों में किया गया है. सभी लोगों से तीन दिनों के भीतर जवाब तलब किया गया है.

गौरतलब है कि गत शुक्रवार को सूरत के एक कोचिंग सेंटर में लगी आग के बाद 20 लोगों की मौत हो गई थी. कई अन्य लोग घायल भी हुए हैं.

2019-05-26 17:13:31

सूरत के 1123 कोचिंग सेंटर को भेजे गए कारण बताओ नोटिस

fire broke out in surat
सूरत अग्निकांड के बाद गुजरात के मुख्य सचिव का बयान

गुजरात के मुख्य सचिव जेएन सिंह ने कहा कि तक्षशिला कॉम्पलेक्स में हुए भीषण अग्निकांड के बाद सूरत में 1123 कोचिंग सेंटर को कारण बताओ नोटिस भेजा गया है.

उन्होंने बताया कि सभी कोचिंग सेंटर्स में सुरक्षा मानक का पालन सुनिश्चित हो इसके लिए तीन दिनों का सामय दिया गया है.

बकौल जेएन सिंह पूरे गुजरात में आग से बचाव के लिए संरचनात्मक बदलाव पर काम किया जा रहा है.

2019-05-26 17:10:37

सूरत अग्निकांड : लापरवाही के आरोप में दो निलंबित, एक गिरफ्तार

fire broke out in surat
सूरत अग्निकांड के बाद गुजरात के मुख्य सचिव का बयान

सूरत की कोचिंग सेंटर में लगी भीषण आग में गत शुक्रवार को 20 लोगों की मौत हो गई. इसके बाद आज राज्य के मुख्य सचिव जेएन सिंह ने बयान दिया. उन्होंने कहा कि तत्काल उठाए गए कदम के तहत कोचिंग सेंटर के संचालक को गिरफ्तार किया गया है.

जेएन सिंह ने बताया कि अग्निशमन विभाग के दो कर्मचारियों को भी लापरवाही के आरोप में निलंबित कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि भविष्य में उठाए जाने वाले कदमों की समीक्षा के लिए सरकार जल्द ही एक बैठक करेगी.

गौरतलब है कि तक्षशिला कॉम्पलेक्स में संचालित कोचिंग सेंटर में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई थी. इसके बाद अग्निशमन विभाग पर मौके पर देर से पहुंचने का आरोप लगा है.

2019-05-26 16:18:25

अमेठी में स्मृति इरानी ने सुरेंद्र सिंह को दिया कंधा

  • #WATCH BJP MP from Amethi, Smriti Irani lends a shoulder to mortal remains of Surendra Singh, ex-village head of Barauli, Amethi, who was shot dead last night. pic.twitter.com/jQWV9s2ZwY

    — ANI (@ANI) May 26, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बीजेपी की नवनिर्वाचित सांसद स्मृति इरानी ने आज सुरेंद्र सिंह की अर्थी को कंधा दिया. सुरेंद्र सिंह की शनिवार रात गोली मार कर हत्या कर दी गई.

सुरेंद्र सिंह अमेठी के बरौली गांव के पूर्व प्रधान रह चुके थे. बताया जाता है कि मामला राजनीतिक रंजिश का है.

बता दें कि स्मृति अमेठी संसदीय सीट से निर्वाचित हुई हैं. उन्होंने राहुल गांधी को 50 हजार से भी ज्यादा वोटों से मात दी है.

2019-05-26 11:18:49

भारत के 3 राज्यों में भूकंप के झटके

earthquake jolts etv bharat
घटना से संबंधित सूचना.

देश के तीन राज्य प. बंगाल, झारखंड और बिहार में भूकंप के झटके महसूस किये गए हैं. हालांकि, खबर लिखे जाने तक किसी नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है.

घटना से संबंधित अधिक जानकारी जुटाई जा रही है.

2019-05-26 11:15:41

modi met venkaiah naidu etv bharat
उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू उप PM मोदी

2019-05-26 10:40:16

26-05-19- LIVE NEWS अपडेट

नई दिल्ली: YSRCP प्रमुख जगनमोहन रेड्डी दिल्ली पहुंचे हैं. वह यहां आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे.

गौरतलब है कि इस मुलाकात के दौरान मोदी सरकार को बाहर से या मुद्दा आधारित समर्थन देने पर चर्चा होने की उम्मीद जताई जा रही है.

आपको बता दें,  रेड्डी की पार्टी ने लोकसभा और विधानसभा चुनावों में आंध्र प्रदेश में जीत हासिल की है. 30 मई 2019 को जगनमोहन रेड्डी मुख्यमंत्री की शपथ लेते हुए, अपना पदभार संभाल सकते हैं.

Intro:Body:Conclusion:
Last Updated : May 26, 2019, 10:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.