नई दिल्ली/भोपल: भोपाल से बीजेपी प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने हेमंत करकरे को शहीद मानने से इंकार कर दिया था. प्रज्ञा ने कहा कि उन्होंने गलत तरीके से फंसाया था. वे शहीद नहीं हुए हैं.
भोपाल में मीडिया से बातचीत के दौरान साध्वी प्रज्ञा ने ये बात कही.
बता दें, हेमंत करकरे मुंबई में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए थे. इसके अलावा करकरे ने मालेगांव बम ब्लास्ट मामले की जांच भी की थी, जिसमें साध्वी प्रज्ञा आरोपी थीं. हालांकि, उनकी चार्जशीट पर कई तरह के सवाल खड़े हुए थे.
26 नवंबर 2009 में शहीद हुए करकरे को भारत सरकार ने मरणोपरांत अशोक चक्र से सम्मानित किया था.