ETV Bharat / bharat

घरेलू, अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का परिचालन शुरू करने पर अभी तक कोई फैसला नहीं : केंद्रीय मंत्री पुरी

एअर इंडिया के विमानों में टिकटों की बुकिंग शुरू होने की घोषणा के बाद केंद्रीय विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा है कि केंद्र सरकार ने ऐसा कोई फैसला नहीं किया है. इससे पहले एअर इंडिया में घरेलू उड़ानों के लिए चार मई से टिकट उपलब्ध होने की खबर सामने आई थी.

booking in air india
एअर इंडिया में टिकट बुकिंग शुरू
author img

By

Published : Apr 18, 2020, 4:37 PM IST

Updated : Apr 19, 2020, 12:04 PM IST

नई दिल्ली : नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने शनिवार को कहा कि एयरलाइनों को सलाह दी जाती है कि वे घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ान सेवाएं शुरू करने पर सरकार के फैसला लेने के बाद ही टिकटों की बुकिंग शुरू करें. पुरी ने ट्वीट किया, 'नागर विमानन मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि घरेलू या अंतरराष्ट्रीय परिचालन शुरू करने के लिये अभी तक कोई फैसला नहीं लिया गया है.'

उन्होंने कहा, 'एयरलाइनों को सलाह दी जाती है कि इस बारे में सरकार द्वारा कोई फैसला किये जाने के बाद ही वे अपनी बुकिंग शुरू करें.'

इससे पहले दिन में, एअर इंडिया ने कहा था कि उसने कुछ मार्गों पर चार मई से घरेलू उड़ानों के लिये और एक जून से चुनिंदा अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिये बुकिंग शुरू की है.

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले, इंडिगो ने घोषणा की थी कि वह चार मई से चरणबद्ध तरीके से उड़ानों का परिचालन शुरू करेगी.

एअर इंडिया की वेबसाइट पर उपलब्ध सूचना के अनुसार, ' मौजूदा वैश्विक स्वास्थ्य चिंताओं को देखते हुए हमने तीन मई 2020 तक अपनी सभी घरेलू और 31 मई 2020 तक अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की बुकिंग रोक रखी है.'

बयान के अनुसार, ' चुनिंदा घरेलू हवाई मार्ग पर यात्रा के लिए चार मई और अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए एक जून से उड़ानें उपलब्ध होंगी.'

उल्लेखनीय है कि लॉकडाउन का दूसरा चरण तीन मई को समाप्त होगा. लॉकडाउन की अवधि के दौरान सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानें स्थगित कर दी गई हैं.

बता दें, चुनिंदा घरेलू मार्गों में मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई और बेंगलुरु जैसे महत्वपूर्ण मेट्रो शहरों को शामिल किया गया है.

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 25 मार्च से जारी देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा के बाद नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने कहा था कि सभी अंतरराष्ट्रीय और घरेलू उड़ानें 14 अप्रैल तक निलंबित रहेंगी.

वहीं प्रधानमंत्री मोदी द्वारा तीन मई तक लॉकडाउन की अवधि बढ़ाए जाने की घोषणा के बाद डीजीसीए के दोबारा कहा कि सभी अंतरराष्ट्रीय और घरेलू उड़ानें तीन मई तक बंद रहेंगी.

दूसरी ओर उड़ानों के निलंबन के बाद भी कई एयरलाइन कंपनियों ने 15 अप्रैल से घरेलू उड़ानों के लिए बुकिंग जारी कर दी थी. लेकिन एअर इंडिया ने अपने तीन अप्रैल के बयान में कहा, 'एअर इंडिया की बुकिंग अब 30 अप्रैल तक बंद है.'

विमानन विशेषज्ञों के अनुसार, एयरलाइंस को तीन मई से पहले तक बुकिंग लेने से प्रतिबंधित कर दिया जाना चाहिए, जब तक कि सरकार उड़ान बहाली के संबंध में स्पष्टता प्रदान नहीं कर देती है.

गौरतलब है, डीजीसीए ने कहा था कि पहले लॉकडाउन की अवधि में की गई बुकिंग कैंसिलेशन के तीन सप्ताह के भीतर यात्रियों को उनका पूरा पैसा रिफंड कर दिया जाएगा. लेकिन मंत्रालय ने अभी तक उन उड़ानों की बुकिंग के बारे में स्पष्ट नहीं किया है, जो 24 मार्च या इससे पहले की गई थीं और उनका परिचालन 25 मार्च से तीन मई के बीच होने वाला था.

नई दिल्ली : नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने शनिवार को कहा कि एयरलाइनों को सलाह दी जाती है कि वे घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ान सेवाएं शुरू करने पर सरकार के फैसला लेने के बाद ही टिकटों की बुकिंग शुरू करें. पुरी ने ट्वीट किया, 'नागर विमानन मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि घरेलू या अंतरराष्ट्रीय परिचालन शुरू करने के लिये अभी तक कोई फैसला नहीं लिया गया है.'

उन्होंने कहा, 'एयरलाइनों को सलाह दी जाती है कि इस बारे में सरकार द्वारा कोई फैसला किये जाने के बाद ही वे अपनी बुकिंग शुरू करें.'

इससे पहले दिन में, एअर इंडिया ने कहा था कि उसने कुछ मार्गों पर चार मई से घरेलू उड़ानों के लिये और एक जून से चुनिंदा अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिये बुकिंग शुरू की है.

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले, इंडिगो ने घोषणा की थी कि वह चार मई से चरणबद्ध तरीके से उड़ानों का परिचालन शुरू करेगी.

एअर इंडिया की वेबसाइट पर उपलब्ध सूचना के अनुसार, ' मौजूदा वैश्विक स्वास्थ्य चिंताओं को देखते हुए हमने तीन मई 2020 तक अपनी सभी घरेलू और 31 मई 2020 तक अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की बुकिंग रोक रखी है.'

बयान के अनुसार, ' चुनिंदा घरेलू हवाई मार्ग पर यात्रा के लिए चार मई और अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए एक जून से उड़ानें उपलब्ध होंगी.'

उल्लेखनीय है कि लॉकडाउन का दूसरा चरण तीन मई को समाप्त होगा. लॉकडाउन की अवधि के दौरान सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानें स्थगित कर दी गई हैं.

बता दें, चुनिंदा घरेलू मार्गों में मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई और बेंगलुरु जैसे महत्वपूर्ण मेट्रो शहरों को शामिल किया गया है.

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 25 मार्च से जारी देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा के बाद नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने कहा था कि सभी अंतरराष्ट्रीय और घरेलू उड़ानें 14 अप्रैल तक निलंबित रहेंगी.

वहीं प्रधानमंत्री मोदी द्वारा तीन मई तक लॉकडाउन की अवधि बढ़ाए जाने की घोषणा के बाद डीजीसीए के दोबारा कहा कि सभी अंतरराष्ट्रीय और घरेलू उड़ानें तीन मई तक बंद रहेंगी.

दूसरी ओर उड़ानों के निलंबन के बाद भी कई एयरलाइन कंपनियों ने 15 अप्रैल से घरेलू उड़ानों के लिए बुकिंग जारी कर दी थी. लेकिन एअर इंडिया ने अपने तीन अप्रैल के बयान में कहा, 'एअर इंडिया की बुकिंग अब 30 अप्रैल तक बंद है.'

विमानन विशेषज्ञों के अनुसार, एयरलाइंस को तीन मई से पहले तक बुकिंग लेने से प्रतिबंधित कर दिया जाना चाहिए, जब तक कि सरकार उड़ान बहाली के संबंध में स्पष्टता प्रदान नहीं कर देती है.

गौरतलब है, डीजीसीए ने कहा था कि पहले लॉकडाउन की अवधि में की गई बुकिंग कैंसिलेशन के तीन सप्ताह के भीतर यात्रियों को उनका पूरा पैसा रिफंड कर दिया जाएगा. लेकिन मंत्रालय ने अभी तक उन उड़ानों की बुकिंग के बारे में स्पष्ट नहीं किया है, जो 24 मार्च या इससे पहले की गई थीं और उनका परिचालन 25 मार्च से तीन मई के बीच होने वाला था.

Last Updated : Apr 19, 2020, 12:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.