ETV Bharat / bharat

मराठा आरक्षण वैध, पर 16 फीसदी से घटाकर 12 फीसदी किया गया - Justice Bharti Dangre

मराठा आरक्षण पर सुनवाई करते हुए जस्टिस रंजीत मोरे और भारती डांगरे की खंडपीठ ने इसकी संवैधानिकता वैध रखी है. हालांकि, इसकी सीमा 16 फीसदी से घटाकर 12 फीसदी कर दी गई है.

बॉम्बे हाईकोर्ट (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Jun 27, 2019, 5:38 PM IST

Updated : Jun 27, 2019, 10:26 PM IST

मुंबई: बॉम्बे हाईकोर्ट ने मराठा आरक्षण की वैधता बरकरार रखी है. जस्टिस रंजीत मोरे और भारती डांगरे की खंडपीठ ने यह फैसला सुनाया है. पीठ ने इसकी सीमा 12 फीसदी कर दी है. पहले यह सीमा 16 फीसदी थी. सरकारी नौकरियों और शिक्षा में मराठा समुदाय के लिए आरक्षण की संवैधानिक वैधता को चुनौती दी गई थी.

etv bharat
अशोक चव्हाण का बयान

मराठा आरक्षण को लेकर पूर्व सीएम अशोक चव्हाण ने कहा है कि हम बहुत खुश है कि मराठा आरक्षण का मुद्दे का समाधान निकला. उन्होेने आगे कहा कि कांग्रेस ने मराठा मुद्दे उठाया था लेकिन कानूनी अड़चनों का कारण हाईकोर्ट से पास नहीं हो पाया था.

उन्होंने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि धनगर और मुस्लिम समुदायों को दो अन्य आरक्षण, जो वर्तमान सरकार द्वारा लंबे समय तक लटकाए हुए हैं. अगर इन्हें भी हल कर लिया जाए, तो राज्य में सामंजस्य होगा.

इस मामले पर केंद्रीय मंत्री और शिवसेना के नेता अरविंद सावंत ने कहा कि शिवसेना शुरू से ही मराठा आरक्षण को लेकर समर्थन करती रही है मराठा आरक्षण के लिए काफी लंबे समय से प्रयास कर रहे थे. जिस तरह से उन्होंने इसके लिए आंदोलन किया है और लगातार संघर्ष किया है. अब कोर्ट ने उनके हक में फैसला देकर एक ऐतिहासिक निर्णय लिया है. इसका महाराष्ट्र की सरकार और खासतौर पर शिवसेना पूरी तरह से स्वागत करती है

ईटीवी भारत से बात करते अरविंद सांवत

कोर्ट ने कहा कि राज्य सरकार को समाजिक और आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों के लिए अलग से श्रेणी बनानी चाहिए.

30 नवंबर 2018 को महाराष्ट्र विधानसभा ने 16 प्रतिशत आरक्षण देने के लिए विधेयक पारित किया था. इसमें मराठा समुदाय के शैक्षिक रूप से पिछड़े वर्ग के लिए शिक्षा और सरकारी नौकरियों में आरक्षण की व्यवस्था दी गई थी.

यह आरक्षण पहले से मौजूद 52 प्रतिशत आरक्षण से अलग रखा गया था. इसके साथ ही 16 प्रतिशत मराठा आरक्षण के साथ महाराष्ट्र में आरक्षण बढ़कर 68 प्रतिशत हो गया था. इसके बाद कोर्ट में सरकार द्वारा दिए गए मराठा आरक्षण के खिलाफ कई याचिकाएं दायर की गई. जिनमें से कुछ याचिकाएं आरक्षण के समर्थन में दायर की गई थी.

पढ़ें- NRC सूची से एक लाख लोगों को निकालना अन्याय, संसद में उठाएंगे मुद्दा: APCC अध्यक्ष

आरक्षण के फैसले को चुनौती देने वाली याचिकाओं में तर्क दिया गया था कि सरकार द्वारा दिया गया मराठा आरक्षण सुप्रीम कोर्ट के उस आदेश के विरुद्ध है, जिसमें कहा गया था कि किसी भी राज्य में आरक्षण 50 प्रतिशत से ज्यादा नहीं होना चाहिए.

वहीं, सरकार ने अपने फैसले की बचाव करते हुए कहा था आरक्षण का फैसला सामाजिक और आर्थिक रूप से पिछड़े मराठा समुदाय को आगे लाने के लिए लिया गया है.

मुंबई: बॉम्बे हाईकोर्ट ने मराठा आरक्षण की वैधता बरकरार रखी है. जस्टिस रंजीत मोरे और भारती डांगरे की खंडपीठ ने यह फैसला सुनाया है. पीठ ने इसकी सीमा 12 फीसदी कर दी है. पहले यह सीमा 16 फीसदी थी. सरकारी नौकरियों और शिक्षा में मराठा समुदाय के लिए आरक्षण की संवैधानिक वैधता को चुनौती दी गई थी.

etv bharat
अशोक चव्हाण का बयान

मराठा आरक्षण को लेकर पूर्व सीएम अशोक चव्हाण ने कहा है कि हम बहुत खुश है कि मराठा आरक्षण का मुद्दे का समाधान निकला. उन्होेने आगे कहा कि कांग्रेस ने मराठा मुद्दे उठाया था लेकिन कानूनी अड़चनों का कारण हाईकोर्ट से पास नहीं हो पाया था.

उन्होंने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि धनगर और मुस्लिम समुदायों को दो अन्य आरक्षण, जो वर्तमान सरकार द्वारा लंबे समय तक लटकाए हुए हैं. अगर इन्हें भी हल कर लिया जाए, तो राज्य में सामंजस्य होगा.

इस मामले पर केंद्रीय मंत्री और शिवसेना के नेता अरविंद सावंत ने कहा कि शिवसेना शुरू से ही मराठा आरक्षण को लेकर समर्थन करती रही है मराठा आरक्षण के लिए काफी लंबे समय से प्रयास कर रहे थे. जिस तरह से उन्होंने इसके लिए आंदोलन किया है और लगातार संघर्ष किया है. अब कोर्ट ने उनके हक में फैसला देकर एक ऐतिहासिक निर्णय लिया है. इसका महाराष्ट्र की सरकार और खासतौर पर शिवसेना पूरी तरह से स्वागत करती है

ईटीवी भारत से बात करते अरविंद सांवत

कोर्ट ने कहा कि राज्य सरकार को समाजिक और आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों के लिए अलग से श्रेणी बनानी चाहिए.

30 नवंबर 2018 को महाराष्ट्र विधानसभा ने 16 प्रतिशत आरक्षण देने के लिए विधेयक पारित किया था. इसमें मराठा समुदाय के शैक्षिक रूप से पिछड़े वर्ग के लिए शिक्षा और सरकारी नौकरियों में आरक्षण की व्यवस्था दी गई थी.

यह आरक्षण पहले से मौजूद 52 प्रतिशत आरक्षण से अलग रखा गया था. इसके साथ ही 16 प्रतिशत मराठा आरक्षण के साथ महाराष्ट्र में आरक्षण बढ़कर 68 प्रतिशत हो गया था. इसके बाद कोर्ट में सरकार द्वारा दिए गए मराठा आरक्षण के खिलाफ कई याचिकाएं दायर की गई. जिनमें से कुछ याचिकाएं आरक्षण के समर्थन में दायर की गई थी.

पढ़ें- NRC सूची से एक लाख लोगों को निकालना अन्याय, संसद में उठाएंगे मुद्दा: APCC अध्यक्ष

आरक्षण के फैसले को चुनौती देने वाली याचिकाओं में तर्क दिया गया था कि सरकार द्वारा दिया गया मराठा आरक्षण सुप्रीम कोर्ट के उस आदेश के विरुद्ध है, जिसमें कहा गया था कि किसी भी राज्य में आरक्षण 50 प्रतिशत से ज्यादा नहीं होना चाहिए.

वहीं, सरकार ने अपने फैसले की बचाव करते हुए कहा था आरक्षण का फैसला सामाजिक और आर्थिक रूप से पिछड़े मराठा समुदाय को आगे लाने के लिए लिया गया है.

ZCZC
URG GEN LGL NAT
.MUMBAI BOM6
MH-COURT-MARATHA
Maratha quota valid but should be cut from 16 to 12-13 pc: HC
         Mumbai, Jun 27 (PTI) The Bombay High Court on Thursday
upheld the constitutional validity of reservation for the
Maratha community in government jobs and education.
         A division bench of Justices Ranjit More and Bharati
Dangre, however, said the quota percentage should be reduced
from 16 per cent to 12 to 13 per cent, as recommended by the
State Backward Classes Commission.
         "We hold and declare that the state government
possesses legislative competence to create a separate category
of the Socially and Educationally Backward Class (SEBC) and
grant reservation," the court said.
         "We, however, have held that the 16 per cent should be
reduced to 12 to 13 per cent as recommended by the
commission," the bench said.
         The court was hearing a bunch of petitions challenging
Maharashtra government's decision granting 16 per cent
reservation to the Maratha community in government jobs and
educational institutions.
         On November 30, 2018, the Maharashtra legislature
passed a bill granting 16 per cent reservation in education
and government jobs for the Marathas, declared a socially and
educationally backward class by the state government.
         The reservation will be in addition to the existing 52
per cent overall reservation in the state. With the 16 per
cent reservation for Marathas, the reservation quantum in the
state was expected to rise to 68 per cent.
         Several petitions were filed in the court challenging
the reservation, while a few others were filed in its support.
          The petitions challenging the quota decision had
argued that it was violative of Supreme Court's orders which
say that reservation in any state should not exceed more than
50 per cent.
         The government, while defending its decision, had said
that it was meant to alleviate the Maratha community, which it
said was socially and economically backward. PTI SP GK
VT
VT
06271556
NNNN
Last Updated : Jun 27, 2019, 10:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.