नई दिल्ली: बम्बई उच्च न्यायालय में चार अतिरिक्त न्यायाधीश नियुक्त किए गए, जबकि केरल उच्च न्यायालय में तीन अतिरिक्त न्यायाधीशों को न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत किया गया है.
कानून मंत्रालय की दो अलग-अलग अधिसूचनाओं में न्यायमूर्ति ए जी घरोटे, एन बी सूर्यवंशी, ए एस किलोर और मिलिंद एन जाधव को बम्बई उच्च न्यायालय के अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया है.
पढ़ें- मद्रास उच्च न्यायालय ने लाभांश वितरण कर को चुनौती देने वाली कॉग्निजेंट की याचिका खारिज की
वहीं दूसरी अधिसूचना में कहा गया है कि अतिरिक्त न्यायाधीशों न्यायमूर्ति अशोक मेनन, एनी जॉन और नारायण पी आर को केरल उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों के रूप में पदोन्नत किया गया है.
ज्ञात हो की बम्बई उच्च न्यायालय में न्यायाधीशों की स्वीकृत संख्या 94 है, जबकि 66 न्यायाधीश ही कार्यरत हैं. इस तरह 28 न्यायाधीशों की कमी है.