देहरादूनः बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता और मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से मशहूर आमिर खान इन दिनों उत्तराखंड के देहरादून पहुंचे हुए हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यह आमिर खान का निजी दौरा है और अगले कुछ दिनों तक आमिर दून में ही अपना समय बिताएंगे.
ऐसी जानकारी मिली है आमिर शनिवार को ही देहरादून पहुंचे थे. वह इन दिनों दून के जाखन में अपने एक रिश्तेदार के घर ठहरे हुए हैं. क्योंकि यह आमिर खान का एक निजी दौरा है, इसलिए आमिर ने इस दौरे को बेहद गुप्त रखा.
पढ़ेंःऑस्ट्रेलिया: दूल्हा-दुल्हन ने पोस्टर लेकर किसानों के प्रदर्शन का किया समर्थन
गौरतलब है कि रविवार सुबह आमिर खान को गली के बच्चों के साथ क्रिकेट खेलते देखा गया. इस दौरान काफी समय तक बच्चे आमिर को नहीं पहचान पाए, लेकिन जब कुछ देर बाद पता लगा कि उनके साथ क्रिकेट खेल रहा शख्स सुपर स्टार आमिर खान है, तो सभी बच्चे आमिर का ऑटोग्राफ लेने लगे और उनके साथ फोटो भी खिंचाई.