हाथरस: छत्तीसगढ़ में हुए नक्सली हमले में हाथरस के रहने वाले सीआरपीएफ के सब इंस्पेक्टर मदन पाल सिंह शहीद हो गए. शुक्रवार को शहीद मदन पाल सिंह का पार्थिव शरीर उनके निवास स्थान हाथरस के घड़ी तमन्ना स्थित आवास पर लाया गया.
शहीद के अंतिम दर्शन के लिए हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ लग गई वही शहीद मदन पाल सिंह के पार्थिव शरीर के साथ आई सेना की टुकड़ी ने पूरे राजकीय सम्मान के साथ शहीद को अंतिम विदाई दी.
बता दें की शहीद मदन पाल सिंह सीआरपीएफ मैं सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात थे छत्तीसगढ़ में उनकी टीम पेट्रोलिंग के लिए निकली थी उसी दौरान घात लगाए बैठे नक्सलियों ने सीआरपीएफ के जवानों पर हमला कर दिया जिसमें मदन
पाल सिंह को गोली लगी और वह घायल हो गए वही आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन अस्पताल में मदन पाल सिंह ने दम तोड़ दिया.
पढ़ें- बिहार में परेशान हैं 33 परिवार, छत्तीसगढ़ में मानव तस्करी के शक पर बरामद हुए हैं इनके बच्चे
शहीद मदन पाल सिंह की अंतिम विदाई में शामिल होने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री व हाथरस जिले के प्रभारी उपेंद्र तिवारी मौजूद रहे और शहीद को पुष्प अर्पण कर उपेंद्र तिवारी ने श्रद्धांजलि दी.
इस दौरान स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री उपेंद्र तिवारी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि नक्सली हमले में निश्चित रूप से एक अपूरणीय क्षति हुई है आज उनकी डेड बॉडी यहां पर आई है उनके अंतिम संस्कार में हम लोग शामिल हुए हैं इस
घटना से निश्चित रूप से एक गहरा आघात पहुंचा है मैं ईश्वर से या प्रार्थना करता हूं कि उनके परिवार को और उनके शुभेच्छु को ईश्वर साहस संबल प्रदान करें.
तिवारी ने शहीद जवान के परिवार को 2500000 रुपए देने का एलान किया है.