ETV Bharat / bharat

AN-32 विमान हादसा: आज घर पहुंचेंगे शहीदों के शव, राजनाथ सिंह ने दी श्रद्धांजलि

अरुणाचल प्रदेश में हुए विमान हादसे में मारे गये वायुसेना जवानों के शव उनके घर भेजे जा रहे हैं. गुरुवार को सभी शव दिल्ली पहुंचे थे, जिसके बाद आज उन्हें उनके परिवारवालों के पास भेजा जा रहा है......

शहीदों को श्रद्धांजलि देते रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (सौ. एएनआई ट्विटर)
author img

By

Published : Jun 21, 2019, 11:18 AM IST

नई दिल्ली: वायुसेना के एएन-32 विमान हादसे में शहीद हुए जवानों के शव आज 18 दिन बाद घर पहुंचेंगे. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने सभी शहीदों को श्रद्धांजलि दी. बता दें, तीन जून को हुए इस हादसे में आठ क्रू मेंबर समेत 13 यात्रियों की मौत हो गई थी.

iaf etvbharat
शहीदों को श्रद्धांजलि देते रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (सौ. एएनआई ट्विटर)

गुरुवार देर रात सभी मृतकों की लाश को दिल्ली लाया गया था.

iaf etvbharat
शहीदों को श्रद्धांजलि देते रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (सौ. एएनआई ट्विटर)

गौरतलब है कि, तीन जून को असम के जोरहाट से उड़ान भरने के बाद वायुसेना का एएन-32 विमान अरुणाचल प्रदेश में लापता हो गया था. इस विमान में आठ क्रू मेंबर समेत 13 यात्री सवार थे. गुरुवार को सभी शव बरामद कर लिए गए थे, जिसमें 7 शव क्षत-विक्षत हालत में मिले हैं. शवों को उनके परिवारवालों के पास भेजा जा रहा है.

पढ़ें: AN-32 का मलबा मिला- लापता लोगों की तलाश जारी, एयरड्रॉप किए गए जवान

एएन-32 विमान ने असम के जोरहाट से 3 जून को अरुणाचल प्रदेश के शि-योमी जिले के मेचुका एडवांस्ड लैंडिंग ग्राउंड के लिए उड़ान भरी थी. लेकिन उड़ान के 35 मिनट के भीतर जमीनी एजेंसियों से विमान का संपर्क टूट गया.13 जून को भारतीय वायुसेना (आईएएफ) ने कहा था कि एएन-32 विमान के सभी 13 सवार मारे गए हैं और हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दिए गए हैं.

iaf etvbharat
एएनआई का ट्वीट.

IAF ने मृतकों की पहचान विंग कमांडर जी.एम. चार्ल्स, स्क्वॉड्रन लीडर एच. विनोद, फ्लाइट लेफ्टिनेंट आर. थापा, ए. तंवर, एस. मोहंती, एम. के. गर्ग, वारेंट ऑफिसर के. के. मिश्रा, सार्जेट अनूप कुमार, कॉरपोरल शेरिन, लीडिंग एयरक्राफ्ट मैन एस.के. सिंह व पंकज, नॉन कॉम्बेटेंट (इनरोल) पुताली और राजेश कुमार के रूप में की है.

नई दिल्ली: वायुसेना के एएन-32 विमान हादसे में शहीद हुए जवानों के शव आज 18 दिन बाद घर पहुंचेंगे. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने सभी शहीदों को श्रद्धांजलि दी. बता दें, तीन जून को हुए इस हादसे में आठ क्रू मेंबर समेत 13 यात्रियों की मौत हो गई थी.

iaf etvbharat
शहीदों को श्रद्धांजलि देते रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (सौ. एएनआई ट्विटर)

गुरुवार देर रात सभी मृतकों की लाश को दिल्ली लाया गया था.

iaf etvbharat
शहीदों को श्रद्धांजलि देते रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (सौ. एएनआई ट्विटर)

गौरतलब है कि, तीन जून को असम के जोरहाट से उड़ान भरने के बाद वायुसेना का एएन-32 विमान अरुणाचल प्रदेश में लापता हो गया था. इस विमान में आठ क्रू मेंबर समेत 13 यात्री सवार थे. गुरुवार को सभी शव बरामद कर लिए गए थे, जिसमें 7 शव क्षत-विक्षत हालत में मिले हैं. शवों को उनके परिवारवालों के पास भेजा जा रहा है.

पढ़ें: AN-32 का मलबा मिला- लापता लोगों की तलाश जारी, एयरड्रॉप किए गए जवान

एएन-32 विमान ने असम के जोरहाट से 3 जून को अरुणाचल प्रदेश के शि-योमी जिले के मेचुका एडवांस्ड लैंडिंग ग्राउंड के लिए उड़ान भरी थी. लेकिन उड़ान के 35 मिनट के भीतर जमीनी एजेंसियों से विमान का संपर्क टूट गया.13 जून को भारतीय वायुसेना (आईएएफ) ने कहा था कि एएन-32 विमान के सभी 13 सवार मारे गए हैं और हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दिए गए हैं.

iaf etvbharat
एएनआई का ट्वीट.

IAF ने मृतकों की पहचान विंग कमांडर जी.एम. चार्ल्स, स्क्वॉड्रन लीडर एच. विनोद, फ्लाइट लेफ्टिनेंट आर. थापा, ए. तंवर, एस. मोहंती, एम. के. गर्ग, वारेंट ऑफिसर के. के. मिश्रा, सार्जेट अनूप कुमार, कॉरपोरल शेरिन, लीडिंग एयरक्राफ्ट मैन एस.के. सिंह व पंकज, नॉन कॉम्बेटेंट (इनरोल) पुताली और राजेश कुमार के रूप में की है.

Intro:Body:Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.