ETV Bharat / bharat

बंगाल : पश्चिमी मिदनापुर में पेड़ पर लटकता मिला भाजपा कार्यकर्ता का शव - death in midnapur west bengal

पश्चिम बंगाल के मिदनापर में एक भाजपा कार्यकर्ता का शव पेड़ से लटकता हुआ मिला. कयास लगाए जा रहे हैं कि यह हत्या राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता के कारण हुई है. भाजपा ने हत्या का आरोप टीएमसी पर लगाया है.

मृतक हंसदा
author img

By

Published : Nov 15, 2019, 8:31 PM IST

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के पश्चिमी मिदनापुर के दंतन क्षेत्र में एक भाजपा कार्यकर्ता का शव पेड़ से लटकता हुआ मिला. हत्या की वजह राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता को माना जा रहा है.

मृतक की पहचान वर्षा हंसदा के रूप में की गयी है. पश्चिमी मिदनापुर के दंतन क्षेत्र में संतोषपुर के जंगल में हंसदा (44) का शव पेड़ पर लटका पाया गया. इस क्षेत्र में पिछले एक साल से सत्तारुढ़ तृणमूल और भाजपा के बीच संघर्ष जारी है.

पुलिस ने कहा कि अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है और शव को परीक्षण के लिए भेज दिया गया है. भाजपा ने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों ने हंसदा की हत्या की है. तृणमूल ने आरोपों से इंकार किया है.

भाजपा राष्ट्रीय महासचिव और बंगाल भाजपा अध्यक्ष कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि तृणमूल राज्य में आतंक का साम्राज्य स्थापित करना चाहती है.

विजयवर्गीय ने कहा, 'तृणमूल कांग्रेस राज्य में आतंक का साम्राज्य स्थापित कर भाजपा कार्यकर्ताओं को आतंकित करना चाहती है. एक सक्रिय और लोकप्रिय भाजपा कार्यकर्ता को तृणमूल के गुंडों ने निर्दयता से मार डाला. वह अपने परिवार का एकमात्र सहारा था.'

पढ़ें-आंध्र प्रदेश में सीरियल किलर गिरफ्तार, प्रसादम में जहर मिलाकर 10 लोगों की हत्या की

इन आरोपों को निराधार बताते हुए पश्चिमी मिदनापुर के तृणमूल अध्यक्ष अजित मैती ने कहा कि मौत का कारण भगवा पार्टी में आतंरिक दुश्मनी है.

गौरतलब है कि पश्चिमी मिदनापुर क्षेत्र में 2018 पंचायत चुनाव के बाद से ही भाजपा और तृणमूल के बीच संघर्ष की स्थिति रही है.

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के पश्चिमी मिदनापुर के दंतन क्षेत्र में एक भाजपा कार्यकर्ता का शव पेड़ से लटकता हुआ मिला. हत्या की वजह राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता को माना जा रहा है.

मृतक की पहचान वर्षा हंसदा के रूप में की गयी है. पश्चिमी मिदनापुर के दंतन क्षेत्र में संतोषपुर के जंगल में हंसदा (44) का शव पेड़ पर लटका पाया गया. इस क्षेत्र में पिछले एक साल से सत्तारुढ़ तृणमूल और भाजपा के बीच संघर्ष जारी है.

पुलिस ने कहा कि अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है और शव को परीक्षण के लिए भेज दिया गया है. भाजपा ने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों ने हंसदा की हत्या की है. तृणमूल ने आरोपों से इंकार किया है.

भाजपा राष्ट्रीय महासचिव और बंगाल भाजपा अध्यक्ष कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि तृणमूल राज्य में आतंक का साम्राज्य स्थापित करना चाहती है.

विजयवर्गीय ने कहा, 'तृणमूल कांग्रेस राज्य में आतंक का साम्राज्य स्थापित कर भाजपा कार्यकर्ताओं को आतंकित करना चाहती है. एक सक्रिय और लोकप्रिय भाजपा कार्यकर्ता को तृणमूल के गुंडों ने निर्दयता से मार डाला. वह अपने परिवार का एकमात्र सहारा था.'

पढ़ें-आंध्र प्रदेश में सीरियल किलर गिरफ्तार, प्रसादम में जहर मिलाकर 10 लोगों की हत्या की

इन आरोपों को निराधार बताते हुए पश्चिमी मिदनापुर के तृणमूल अध्यक्ष अजित मैती ने कहा कि मौत का कारण भगवा पार्टी में आतंरिक दुश्मनी है.

गौरतलब है कि पश्चिमी मिदनापुर क्षेत्र में 2018 पंचायत चुनाव के बाद से ही भाजपा और तृणमूल के बीच संघर्ष की स्थिति रही है.

ZCZC
PRI GEN NAT
.DANTAN CAL4
WB-BJP WORKER-HANGING
BJP worker found hanging in Bengal's West Midnapore district
         Dantan (WB), Nov 15 (PTI) A BJP worker was on Friday
found hanging from a tree in West Midnapore's Dantan area,
fuelling suspicions that he was killed over political rivalry.
         The deceased has been identified as Barsha Hansda.
         Hansda, 44, was found hanging in the jungles of
Santoshpur in Dantan area of West Midnapore - where the ruling
TMC and the BJP have been at each other's throats over the
past one year.
         A case of "unnatural death" has been filed and the
body sent for autopsy, police said.
         The BJP alleged that Hansda was murdered by Trinamool
Congress (TMC) supporters, a charge denied by the Mamata
Banerjee-led party.
         BJP national general secretary and Bengal minder
Kailash Vijayvargiya said the TMC was trying to establish a
reign of terror in the state.
         "The TMC is trying to terrorize BJP workers by
establishing a reign of terror in the state. An active and
popular BJP activist was brutally murdered by TMC goons. He
was the only earning member of his family," Vijayvargiya said.
         Rejecting the allegations as "baseless", TMC West
Midnapore district president Ajit Maity said the death was a
result of internal rivalry within the saffron camp.
         The Jangalmahal belt in Bengal, comprising West
Midnapore, Purulia, Bankura and Jhargram districts, had been
witnessing frequent clashes between the TMC and BJP workers
since 2018 panchayat elections.
         Three BJP workers -- Jagannath Tudu, Trilochan Mahato,
Dulal Kumar -- were found hanging in separate incidents in
Purulia last year, causing a huge political furore in Bengal.
PTI PNT
RMS
RMS
11151621
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.