नई दिल्ली: भाजपा ने अपने पार्टी प्रदेश अध्यक्षों को पत्र लिखा है. इस पत्र में पार्टी ने प्रधानमंत्री को मिले उपहारों के ऑक्शन में शामिल होने का निर्देश दिया है. साथ ही इससे आने वाले फंड को नमामि गंगे और कई सामाजिक परियोजना में इस्तेमाल करने का भी संदेश दिया है.
ईटीवी भारत से बात करते हुए भाजपा प्रवक्ता सुदेश वर्मा ने कहा है कि जब पीएम मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तब भी पीएम खुद को मिलने वाले उपहारों की नीलामी किया करते थे. उन्होंने बताया कि मोदी उपहारों से मिलने वाली रकम को गरीबों में बांट दिया करते थे.
उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया को उन्होंने पीएम बनने के बाद भी जारी रखा. पार्टी ने कहा कि मोदी को मिलने वाले उपहारों की नीलामी से जो रकम मिलेगी, उसे अच्छे कार्यों में लगाया जाएगा.
पढ़ें- मोदी ने दुनिया को पाकिस्तान की हैसियत दिखा दी है : भाजपा
बता दें कि हाउडी कार्यक्रम में भाग लेने के लिए मोदी अमेरिका के हयूस्टन पहुंचे हैं. इस दौरान पीएम मोदी को उनके समर्थकों ने अलग-अलग तरह के उपहार भेंट किए हैं.