ETV Bharat / bharat

पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 अकेले लड़ेगी भाजपा, तैयारी में जुटी - शिरोमणि अकाली दल

नए कृषि कानून के विरोध में शिरोमणि अकाली दल के एनडीए से अलग होने के बाद भाजपा ने पंजाब में अकेले विधानसभा चुनाव 2022 लड़ने की तैयारी शुरू कर दी है. इसी क्रम में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा राष्ट्रीय सम्पर्क अभियान के तहत जल्द राज्य का दौरा करेंगे.

tarun-chugh
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ
author img

By

Published : Nov 16, 2020, 6:09 PM IST

नई दिल्ली : पंजाब में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा ने अकेले चुनाव लड़ने की तैयारी शुरू कर दी है. भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने सोमवार को कहा कि 2022 में पंजाब विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी शर्मा की अध्यक्षता में सभी 117 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव लड़ने के लिए युद्धस्तर पर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं.

चुघ ने बताया कि भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा पंजाब के 10 जिलों में 19 नवंबर को एक साथ पार्टी दफ्तरों का वर्चुअली उद्घाटन किया जाएगा. भाजपा इन दफ्तरों के माध्यम से अपने सभी कार्यकर्ताओं, समर्थकों से सम्पर्क साधने और मोदी सरकार की 160 से अधिक जनहितैषी योजनाओं से लाभान्वित पंजाब के प्रत्येक वोटर से सम्पर्क स्थापित करेगी.

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ का बयान

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सम्पर्क अभियान के तहत पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा पंजाब में तीन दिन का प्रवास शीघ्र करने वाले हैं.

चुघ ने कहा कि पंजाब के माझा, मालवा, दोआबा व कण्डी क्षेत्र में फैले 23,000 बूथों पर कार्यकर्ता तैयार किए जा रहे हैं. साथ ही सभी जिलों के संगठन को जनता से सीधे सम्पर्क स्थापित करने की कार्ययोजना पर तीव्रगति से काम किया जा रहा है.

पढ़ें- 'स्टैच्यू ऑफ पीस' का अनावरण, पीएम बोले- मार्गदर्शन के लिए भारत की ओर देख रही दुनिया

नए कृषि कानूनों को लेकर भाजपा और शिरोमणि अकाली दल का गठबंधन टूट गया था, जिसके बाद प्रदेश में भाजपा अपने स्तर पर चुनाव की तैयारियों में जुट गई है.

नई दिल्ली : पंजाब में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा ने अकेले चुनाव लड़ने की तैयारी शुरू कर दी है. भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने सोमवार को कहा कि 2022 में पंजाब विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी शर्मा की अध्यक्षता में सभी 117 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव लड़ने के लिए युद्धस्तर पर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं.

चुघ ने बताया कि भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा पंजाब के 10 जिलों में 19 नवंबर को एक साथ पार्टी दफ्तरों का वर्चुअली उद्घाटन किया जाएगा. भाजपा इन दफ्तरों के माध्यम से अपने सभी कार्यकर्ताओं, समर्थकों से सम्पर्क साधने और मोदी सरकार की 160 से अधिक जनहितैषी योजनाओं से लाभान्वित पंजाब के प्रत्येक वोटर से सम्पर्क स्थापित करेगी.

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ का बयान

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सम्पर्क अभियान के तहत पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा पंजाब में तीन दिन का प्रवास शीघ्र करने वाले हैं.

चुघ ने कहा कि पंजाब के माझा, मालवा, दोआबा व कण्डी क्षेत्र में फैले 23,000 बूथों पर कार्यकर्ता तैयार किए जा रहे हैं. साथ ही सभी जिलों के संगठन को जनता से सीधे सम्पर्क स्थापित करने की कार्ययोजना पर तीव्रगति से काम किया जा रहा है.

पढ़ें- 'स्टैच्यू ऑफ पीस' का अनावरण, पीएम बोले- मार्गदर्शन के लिए भारत की ओर देख रही दुनिया

नए कृषि कानूनों को लेकर भाजपा और शिरोमणि अकाली दल का गठबंधन टूट गया था, जिसके बाद प्रदेश में भाजपा अपने स्तर पर चुनाव की तैयारियों में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.