नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश भाजपा के नवनियुक्त अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी मिली है, उसे वह बाखूबी निभाएंगे. उन्होंने बताया कि पार्टी आलाकमान ने उन्हें एक बड़ी जिम्मेदारी दी है और इस जिम्मेदारी को वह पूरी लगन से निभाने की कोशिश करेंगे. उन्होंने पार्टी की तारीफ करते हुए कहा कि भाजपा ने लोगों के विकास के लिए कार्य किया है.
स्वतंत्र देव सिंह ने कहा, 'उत्तर प्रदेश एक बड़ा राज्य है और वहां से उम्मीदें भी बहुत ज्यादा होती हैं. ना सिर्फ जनता को बल्कि पार्टी को भी. इन तमाम उम्मीदों पर खरे उतरने की मैं पूरी कोशिश करुंगा.'
ईटीवी से खास बातचीत में स्वतंत्र देव ने बताया कि उनकी प्रमुखता होगी की प्रदेश के सभी पार्टी सदस्यों के बीच और सरकार के बीच सामंजस्य और तालमेल बिठाकर चला जा सके.
पढ़ें: भाजपा सिर्फ विकास के बारे में सोचती हैंः सतीश महाना
स्वतंत्र देव सिंह ने बताया कि राज्य में उपचुनाव नजदीक हैं, लेकिन यह कोई बड़ी चुनौती नहीं है क्योंकि उत्तर प्रदेश में विपक्ष का सफाया हो चुका है और लोकसभा चुनाव में जिस तरह सीटें आई हैं वह कोशिश करेंगे कि उपचुनाव का रिजल्ट भी कुछ इसी तरह नजर आए.
विपक्ष के नेताओं की तरफ से लगातार लगाए जा रहे धार्मिक उन्माद को बढ़ावा देने एंड लॉ एंड ऑर्डर से संबंधित आरोपों को निराधार बताते हुए यूपी भाजपा अध्यक्ष ने कहा, 'उनका तो काम ही है आरोप लगाना और जहां तक मायावती का सवाल है. वह भी जानती हैं कि उनकी पार्टी कहां पहुंच गई है. मायावती अपने राजनीतिक अस्तित्व को बचाने के लिए कुछ ना कुछ आरोप लगाती रहती हैं और यह उनकी राजनीतिक प्रतिबद्धता है.'