ETV Bharat / bharat

'BJP भारतीय सेना को निजी संपत्ति के रूप में इस्तमाल कर रही' - हन्नान मोल्ला

अखिल भारतीय किसान सभा के महासचिव हन्नान मोल्ला ने बीजेपी पर हमला बोला.

हन्नान मोल्ला
author img

By

Published : Mar 5, 2019, 9:05 PM IST

नई दिल्ली : अखिल भारतीय किसान सभा के महासचिव हन्नान मोल्ला ने बीजेपी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बीजेपी भारतीय सेना को अपनी निजी सम्पत्ति के रुप में इस्तमाल कर रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा को राजनीति करने से फुर्सत नहीं है.

3 और 4 मार्च को सीपीएम पोलित ब्यूरो की बैठक के समापन के बाद, ईटीवी भारत ने हन्नान मोल्ला से बात की.

सीपीआई के पोलित ब्यूरो ने पुलवामा हमले के बाद हुई कूटनीतिक वार्ता और विंग कमांडर अभिनंदन की वापसी पर एक बयान जारी किया था.

भाजपा पर इस मुद्दे का राजनीतिकरण करने का आरोप लगाते हुए पश्चिम बंगाल के पूर्व सांसद ने कहा कि बीजेपी भारतीय सेना को अपनी निजी सम्पत्ति के रुप में इस्तेमाल कर रही है.

हन्नान मोल्ला से खास बातचीत, देखें

उन्होंने कहा कि यहां हमारे सशस्त्र बल मारे जा रहे हैं और दूसरी तरफ बीजेपी को श्रेय लेने से फुर्सत नहीं है.

भाजपा द्वारा विपक्ष से सलाह नहीं लिए जाने पर मुल्लाह ने तंज कसा कि ऑल पार्टी बैठक एक दिखावा था. उसमें केवल सुषमा स्वराज मौजूद थीं, ना तो प्रधानमंत्री और ना ही रक्षा मंत्री उस बैठक का हिस्सा बने. उन्होंने सिर्फ एक बयान जारी कर दिया और विपक्ष से राष्ट्रीय सुरक्षा के ऐसे महत्वपूर्ण मामले पर परामर्श करना भी जरूरी नहीं समझा.

मोल्ला जिन्होंने महाराष्ट्र राज्य में एक विशाल किसान रैली का आयोजन किया था, जिसमें राज्य भर से 50,000 से अधिक किसानों ने भाग लिया था, ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने रैली को रोकने की पूरी कोशिश की.

उन्होंने कहा कि पालघर, ठाणे में भाजपा प्रशासन द्वारा किसानों को रोका गया, जिसकी वजह से हमें कई बार समय बदलने के लिए मजबूर होना पड़ा. बावजूद इसके भारी संख्या में किसान सामने आए.

undefined

मोदी सरकार द्वारा किसानों को दी जाने वाली 6000 रुपये की सहायता के मुद्दे पर बोलते हुए मुल्ला ने कहा कि 6000 रुपये की सहायता छोटी और कम खर्चीली होती है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार द्वारा दी जा रही इस सहायता से किसान बीज तक नहीं खरीद पाएंगे, क्योंकि बीज, उर्वरक कीटनाशक, पानी और परिवहन की वास्तविक कीमतें बहुत बढ़ गई हैं.

साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार को यह समझने की जरुरत है कि महाराष्ट्र और राजस्थान जैसे राज्यों में दो हेक्टेयर जमीन होना मतलब ना के बराबर है.

नई दिल्ली : अखिल भारतीय किसान सभा के महासचिव हन्नान मोल्ला ने बीजेपी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बीजेपी भारतीय सेना को अपनी निजी सम्पत्ति के रुप में इस्तमाल कर रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा को राजनीति करने से फुर्सत नहीं है.

3 और 4 मार्च को सीपीएम पोलित ब्यूरो की बैठक के समापन के बाद, ईटीवी भारत ने हन्नान मोल्ला से बात की.

सीपीआई के पोलित ब्यूरो ने पुलवामा हमले के बाद हुई कूटनीतिक वार्ता और विंग कमांडर अभिनंदन की वापसी पर एक बयान जारी किया था.

भाजपा पर इस मुद्दे का राजनीतिकरण करने का आरोप लगाते हुए पश्चिम बंगाल के पूर्व सांसद ने कहा कि बीजेपी भारतीय सेना को अपनी निजी सम्पत्ति के रुप में इस्तेमाल कर रही है.

हन्नान मोल्ला से खास बातचीत, देखें

उन्होंने कहा कि यहां हमारे सशस्त्र बल मारे जा रहे हैं और दूसरी तरफ बीजेपी को श्रेय लेने से फुर्सत नहीं है.

भाजपा द्वारा विपक्ष से सलाह नहीं लिए जाने पर मुल्लाह ने तंज कसा कि ऑल पार्टी बैठक एक दिखावा था. उसमें केवल सुषमा स्वराज मौजूद थीं, ना तो प्रधानमंत्री और ना ही रक्षा मंत्री उस बैठक का हिस्सा बने. उन्होंने सिर्फ एक बयान जारी कर दिया और विपक्ष से राष्ट्रीय सुरक्षा के ऐसे महत्वपूर्ण मामले पर परामर्श करना भी जरूरी नहीं समझा.

मोल्ला जिन्होंने महाराष्ट्र राज्य में एक विशाल किसान रैली का आयोजन किया था, जिसमें राज्य भर से 50,000 से अधिक किसानों ने भाग लिया था, ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने रैली को रोकने की पूरी कोशिश की.

उन्होंने कहा कि पालघर, ठाणे में भाजपा प्रशासन द्वारा किसानों को रोका गया, जिसकी वजह से हमें कई बार समय बदलने के लिए मजबूर होना पड़ा. बावजूद इसके भारी संख्या में किसान सामने आए.

undefined

मोदी सरकार द्वारा किसानों को दी जाने वाली 6000 रुपये की सहायता के मुद्दे पर बोलते हुए मुल्ला ने कहा कि 6000 रुपये की सहायता छोटी और कम खर्चीली होती है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार द्वारा दी जा रही इस सहायता से किसान बीज तक नहीं खरीद पाएंगे, क्योंकि बीज, उर्वरक कीटनाशक, पानी और परिवहन की वास्तविक कीमतें बहुत बढ़ गई हैं.

साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार को यह समझने की जरुरत है कि महाराष्ट्र और राजस्थान जैसे राज्यों में दो हेक्टेयर जमीन होना मतलब ना के बराबर है.

BJP treating Army like personal property, try to stop the Kisan rally

After the conclusion of the CPI M politburo meet on 3rd and 4th of March, ETV Bharat spoke to senior CPM leader and general secretary of all India Kisan Sabha Hannan Mollah.
Mollah who had organised a massive farmers rally in the state of Maharashtra a fortnight back which was attended by over 50,000 farmers from across the state, alleged that BJP tried its best to stop the rally. " the Kisan was stopped at Palghar, Thane by the BJP administration so much so that we were forced to change time several times. But yet the farmers came out in huge numbers and forced to meet our demands like full payment of loan waiver and crop prices".
Speaking on the issue of Rs 6000 aid to be given to the farmers by the Modi government. Moolah " the Rs 6000 aid happens to be small and prletty and would not sway the farmers as the actual prices of seeds, fertilizers pesticides, water and transportation has increased more over the tenant farmers are not benefitting. Also one needs to understand that in states like Maharashtra and Rajasthan two hectares happens to be nothing. Even poor farmers have that much of land so they are left out of this benefit".
The polit Bureau of the CPM also issued a statement on the need to channelise the diplomatic talks after the Pulwama attack and the subsequent return of Indian soldier Abhinandan. Accusing the BJP of politcizing the issue , the former 8 time MP from West Bengal said "BJP is acting right arm forces are their personal property. They should understand that it belongs to the country. We have armed forces getting killed and they are taking the credit for it. The CRPF personnel died due to their intelligence failure and the fact that airlifting facility not provided to them".
Further accusing the BJP of not consulting the opposition, Moolah added " the all party meet was just for the show and only Sushma Swaraj was present there and no one else not even the Defence Minister. They just issued a statement and did not consult the opposition properly on such an important matter of national security".
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.