नई दिल्ली: कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गिरफ्तार किया है. धनशोधन के मामले में डीके शिवकुमार दूसरे कांग्रेस नेता हैं, जिसके खिलाफ ईडी ने कार्रवाई की है. शिवकुमार की गिरफ्तारी पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि डीके शिवकुमार पर जो आरोप लगे हैं वो पब्लिक डोमेन में हैं.
उन्होंने कहा कि जैसे कि एक आम व्यक्ति को सजा मिलती है उसी प्रकार हिंदुस्तान के कानून के तहत उनकों भी सजा मिलनी चाहिए.
पढ़ें: कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार गिरफ्तार, ED ने की कार्रवाई
भाजपा ने कांग्रेस के आरोपों का खंडन करते हुए कहा है कांग्रेस अगर डीके शिवकुमार का बचाव कर रही है इसका मतलब है कि पूरी की पूरी कांग्रेस ही भ्रष्टाचार में लिप्त है. जहांतक सवाल डीके शिवकुमार का है
डीके शिवकुमार के घर से करोड़ो रुपए पकड़े गए हैं. उन्होंने कहा आम व्यक्ति की तरह उन्हें भी इसकी सजा मिलनी चाहिए.