ETV Bharat / bharat

झूठ की राजनीति बंद करें केजरीवाल, नहीं किया नजरबंद : भाजपा - केजरीवाल पर भड़की भाजपा

केजरीवाल को नजरबंद किए जाने पर भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री जिस तरह से झूठ और भ्रम की राजनीति कर रहे हैं, यह किसी से छिपा नहीं है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल का यह चरित्र बन गया है कि एक झूठ पकड़े जाने पर दूसरा झूठ बोलो.

केजरीवाल पर भड़की भाजपा
केजरीवाल पर भड़की भाजपा
author img

By

Published : Dec 8, 2020, 5:13 PM IST

Updated : Dec 8, 2020, 5:53 PM IST

नई दिल्ली : किसानों के विरोध प्रदर्शन को समर्थन देने के खिलाफ केजरीवाल को नजरबंद किए जाने के आरोप लगे हैं. आम आदमी पार्टी ने इस संबंध में ट्वीट किया है. इसके जवाब में भाजपा ने पलटवार किया है.

भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा है कि केजरीवाल को इस बात की तकलीफ है कि दिल्ली पुलिस उनकी सरकार के अधीन नहीं है. भाटिया ने दिल्ली पुलिस (डीसीपी नॉर्थ दिल्ली) के ट्वीट का जिक्र करते हुए कहा कि केजरीवाल की यह राजनीति दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्हें झूठ की राजनीति बंद करनी चाहिए.

गौरव भाटिया का बयान

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की ओर से फरेब की राजनीति कर रही है. उन्होंने आप के ट्वीट का जिक्र करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली को भाजपा की पुलिस बताया है, ऐसा करने से पहले उन्हें संविधान पढ़ना चाहिए. यह दिल्ली पुलिस का अपमान है.

भाटिया ने कहा कि केजरीवाल के नजरबंद नहीं किया गया है. वे इस बात के लिए जाने जाते हैं कि छोटी सी घटना को लेकर भी वीडियो बना कर ट्वीट करते हैं. भाजपा ने चुनौती दी कि आप घर से बाहर निकलें और साफ करें कि आप नजरबंद हैं या नहीं.

इससे पहले आम आदमी पार्टी (आप) ने आरोप लगाया था कि दिल्ली पुलिस ने दिल्ली-हरियाणा सिंघु सीमा पर आंदोलनरत किसानों से मुलाकात करने के एक दिन बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को नजरबंद कर दिया है.

यह भी पढ़ें: किसान आंदोलन : केजरीवाल को नजरबंद करने के आरोप, पुलिस का इनकार

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाया कि सीएम ने विरोध कर रहे किसानों के लिए स्टेडियमों को अस्थायी जेलों में बदलने की अनुमति से इनकार कर दिया. अब, जनता को उनसे मिलने नहीं दिया जा रहा है. क्या इसका मतलब यह है कि वह नजरबंद हैं? सिसोदिया ने पूछा कि आखिर सीएम आवास के बाहर इतने सुरक्षाकर्मी क्यों तैनात हैं ?

नई दिल्ली : किसानों के विरोध प्रदर्शन को समर्थन देने के खिलाफ केजरीवाल को नजरबंद किए जाने के आरोप लगे हैं. आम आदमी पार्टी ने इस संबंध में ट्वीट किया है. इसके जवाब में भाजपा ने पलटवार किया है.

भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा है कि केजरीवाल को इस बात की तकलीफ है कि दिल्ली पुलिस उनकी सरकार के अधीन नहीं है. भाटिया ने दिल्ली पुलिस (डीसीपी नॉर्थ दिल्ली) के ट्वीट का जिक्र करते हुए कहा कि केजरीवाल की यह राजनीति दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्हें झूठ की राजनीति बंद करनी चाहिए.

गौरव भाटिया का बयान

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की ओर से फरेब की राजनीति कर रही है. उन्होंने आप के ट्वीट का जिक्र करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली को भाजपा की पुलिस बताया है, ऐसा करने से पहले उन्हें संविधान पढ़ना चाहिए. यह दिल्ली पुलिस का अपमान है.

भाटिया ने कहा कि केजरीवाल के नजरबंद नहीं किया गया है. वे इस बात के लिए जाने जाते हैं कि छोटी सी घटना को लेकर भी वीडियो बना कर ट्वीट करते हैं. भाजपा ने चुनौती दी कि आप घर से बाहर निकलें और साफ करें कि आप नजरबंद हैं या नहीं.

इससे पहले आम आदमी पार्टी (आप) ने आरोप लगाया था कि दिल्ली पुलिस ने दिल्ली-हरियाणा सिंघु सीमा पर आंदोलनरत किसानों से मुलाकात करने के एक दिन बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को नजरबंद कर दिया है.

यह भी पढ़ें: किसान आंदोलन : केजरीवाल को नजरबंद करने के आरोप, पुलिस का इनकार

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाया कि सीएम ने विरोध कर रहे किसानों के लिए स्टेडियमों को अस्थायी जेलों में बदलने की अनुमति से इनकार कर दिया. अब, जनता को उनसे मिलने नहीं दिया जा रहा है. क्या इसका मतलब यह है कि वह नजरबंद हैं? सिसोदिया ने पूछा कि आखिर सीएम आवास के बाहर इतने सुरक्षाकर्मी क्यों तैनात हैं ?

Last Updated : Dec 8, 2020, 5:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.