ETV Bharat / bharat

'सराब' के जवाब में सपा का मोदी-शाह पर 'नशा' मुक्त हमला, कांग्रेस भी हमलावर - सपा रालोद बसपा सराब

सपा रालोद और बसपा को सराब बताए जाने पर कांग्रेस ने पीएम मोदी की आलोचना की है. सपा के एक नेता ने 'नशा' (नरेन्द्र मोदी और शाह) शब्द के जरिए मोदी और शाह पर निशाना साधा है.

डिजाइन फोटो.
author img

By

Published : Mar 28, 2019, 3:41 PM IST

Updated : Mar 28, 2019, 5:17 PM IST

नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी ने विरोधी पार्टी पर तंज कसने को लेकर मोदी की आलोचना की है. कांग्रेस ने कहा कि समाजवादी पार्टी, राष्ट्रीय लोकदल और बहुजन समाज पार्टी को 'सराब' बताने के लिए मोदी को माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने ऐसा कहकर लोकतंत्र का मजाक उड़ाया है.

पार्टी के मीडिया प्रमुख रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि पीएम को ‘फ्लॉप फिल्म के फ्लॉप’ अभिनेता की तरह बोलने के बजाय अपने काम का हिसाब देना चाहिए. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने राजनीतिक पार्टियों की शराब से तुलना कर पूरे देश और प्रजातंत्र का मजाक उड़ाया है. लिहाजा, उन्हें अपने शब्द वापस लेने चाहिए या फिर तुरंत माफी मांगें.

सुरजेवाला ने कहा, ‘‘मायावती और दूसरे नेताओं से इनका विरोध हो सकता है. लेकिन प्रधानमंत्री ने जिस भाषा में बात की है, उससे उन्होंने भारत की संस्कृति को मिट्टी में मिलाने का काम किया है.’’
एक सवाल के जवाब में सुरजेवाला ने कहा, ‘‘ मोदी को दिन-रात राहुल गांधी और कांग्रेस के सपने आते हैं. प्रपंच, ढोंग और स्वांग के बजाय मुद्दों की बात करें. प्रधानमंत्रीजी, आप कांग्रेस को गाली दीजिए, लेकिन देश के गरीब का मजाक मत उड़ाइए. आप ‘न्याय’ का मजाक मत बनाइए.’’

समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता मनोज राय धुपचंडी ने एक ट्वीट के जरिए पीएम मोदी पर निशाना साधा है. राय ने कहा कि हमे देश को नशा (नरेन्द्र मोदी और शाह) मुक्त बनाना है. उन्होंने नरेन्द्र मोदी से 'न' और शाह से 'शा' को लेकर 'नशा' शब्द के जरिए टिप्पणी की है.

SapatweetsonModi etvbharat
सपा नेता द्वारा किया गया ट्वीट

पढ़ें-सपा, रालोद, बसपा को मोदी ने बताया 'सराब', राहुल के 'थियेटर' पर कसा तंज

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने मेरठ की एक चुनावी सभा में सपा, रालोद और बसपा पर निशाना साधा और इनके गठबंधन को 'सराब' बताया.

उन्होंने कहा कि सपा का 'स', रालोद का 'रा' और बसपा का 'ब' से बचें, क्यों ये ‘सराब’ हुआ जो सेहत के लिए हानिकारक है.

नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी ने विरोधी पार्टी पर तंज कसने को लेकर मोदी की आलोचना की है. कांग्रेस ने कहा कि समाजवादी पार्टी, राष्ट्रीय लोकदल और बहुजन समाज पार्टी को 'सराब' बताने के लिए मोदी को माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने ऐसा कहकर लोकतंत्र का मजाक उड़ाया है.

पार्टी के मीडिया प्रमुख रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि पीएम को ‘फ्लॉप फिल्म के फ्लॉप’ अभिनेता की तरह बोलने के बजाय अपने काम का हिसाब देना चाहिए. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने राजनीतिक पार्टियों की शराब से तुलना कर पूरे देश और प्रजातंत्र का मजाक उड़ाया है. लिहाजा, उन्हें अपने शब्द वापस लेने चाहिए या फिर तुरंत माफी मांगें.

सुरजेवाला ने कहा, ‘‘मायावती और दूसरे नेताओं से इनका विरोध हो सकता है. लेकिन प्रधानमंत्री ने जिस भाषा में बात की है, उससे उन्होंने भारत की संस्कृति को मिट्टी में मिलाने का काम किया है.’’
एक सवाल के जवाब में सुरजेवाला ने कहा, ‘‘ मोदी को दिन-रात राहुल गांधी और कांग्रेस के सपने आते हैं. प्रपंच, ढोंग और स्वांग के बजाय मुद्दों की बात करें. प्रधानमंत्रीजी, आप कांग्रेस को गाली दीजिए, लेकिन देश के गरीब का मजाक मत उड़ाइए. आप ‘न्याय’ का मजाक मत बनाइए.’’

समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता मनोज राय धुपचंडी ने एक ट्वीट के जरिए पीएम मोदी पर निशाना साधा है. राय ने कहा कि हमे देश को नशा (नरेन्द्र मोदी और शाह) मुक्त बनाना है. उन्होंने नरेन्द्र मोदी से 'न' और शाह से 'शा' को लेकर 'नशा' शब्द के जरिए टिप्पणी की है.

SapatweetsonModi etvbharat
सपा नेता द्वारा किया गया ट्वीट

पढ़ें-सपा, रालोद, बसपा को मोदी ने बताया 'सराब', राहुल के 'थियेटर' पर कसा तंज

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने मेरठ की एक चुनावी सभा में सपा, रालोद और बसपा पर निशाना साधा और इनके गठबंधन को 'सराब' बताया.

उन्होंने कहा कि सपा का 'स', रालोद का 'रा' और बसपा का 'ब' से बचें, क्यों ये ‘सराब’ हुआ जो सेहत के लिए हानिकारक है.

Intro:Body:Conclusion:
Last Updated : Mar 28, 2019, 5:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.