मुंबई : बीजेपी-शिवसेना का तीस साल पुराना गठबंधन टूटने की कगार पर है, जिसका कारण है महाराष्ट्र में सीएम पद के लिए जारी खींचतान. ये पहला मौका नहीं है जब दोनों दलों के बीच दरार पैदा हुई, इससे पहले भी ऐसे कई मौके आए, जब दोनों ही दल एक-दूसरे के आमने-सामने थे.
1989 में पहली बार बीजेपी के साथ चुनाव लड़ने वाली शिवसेना महाराष्ट्र में दो बार सरकार बना चुकी है. राज्य के साथ-साथ केंद्र में भी दोनों दलों ने एक-दूसरे का साथ निभाया.