नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कश्मीर की मध्यस्थता पर दिए गए बयान से भारतीय संसद में खलबली मच गई. हालांकि, अमेरिकी विदेश विभाग ने इसपर यू टर्न ले लिया है. लेकिन ट्रंप के इस बयान पर विपक्ष ने मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और राहुल गांधी ने इस मामले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से स्पष्टीकरण मांगा है.
राहुल गांधी द्वारा पीएम मोदी से सफाई मांगे जाने पर भाजपा प्रवक्ता सुदेश वर्मा ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा है कि राहुल गांधी को शशि थरूर से सीख लेने चाहिए. उन्हें सोचना चाहिए के प्रधानमंत्री जी झूठ क्यों बोलेंगे.
बता दें कि शशि थरूर ने ट्रंप के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि पीएम मोदी इस मामले पर को संसद में सफाई देने की कोई जरूरत नहीं है . मुझे विश्वास है कि हमारे पीएम इस तरह की बात नहीं कर सकते.
थरूर ने आगे कहा कि ईमानदारी से कहूं तो मुझे नहीं लगता ट्रंप को जरा भी आईडिया है कि वो क्या बोल रहे हैं. ट्रंप को जरा भी समझ हौ कि कश्मीर मुद्दे पर मध्यस्था को लेकर भारत का रुख क्या है.
वहीं प्रधानमंत्री के जवाब को लेकर भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि कब और क्या जवाब देना है इस बातको सरकार के ऊपर छोड़ देना चाहिए. जहां तक राष्ट्रपति के बयान की बात है तो वो अपवे विवादित बयानों के लिए पूरे अमेरिका में मशहूर हैं. उनके बयानों के लिए अमेरिका में ही उनकी हंसी उड़ाई जाती है.
उन्होंने एक अमेरिकी अखबार का हवाला देते हुए कहा कि अमेरिका के एक अखबार के अनुसार ट्रंप 8 हजार बार झूठा बयान दे चुके हैं.
पढ़ें- ट्रंप ने कश्मीर मुद्दे पर भारत-पाक के बीच मध्यस्थता की पेशकश की, भारत ने किया खारिज
सुदेश वर्मा ने कहा कि भाजपा का हमेशा स्टैंड रहा है कि कश्मीर द्विपक्षीय मुद्दा है और इसमें किसी के हस्तक्षेप की जरूरत नहीं है. इस समस्या को लाहौर डिक्लेरेशन और शिमला समझौते के तहत सुलझाना चाहिए.
उन्होंने कहा कि संसद में विदेशमंत्री एस जयशंकर ने भी कहा है कि यह द्विपक्षीय मुद्दा है इसलिए इस मुद्दे पर कोई विवाद होना ही नहीं चाहिए.