नई दिल्ली:भगोड़े कारोबारी नीरव मोदी को लंदन में गिरफ्तार किया गया. नीरव की गिरफ्तारी के बाद उसेभारत लाने की संभावनाएं तेज हो गई हैं. नीरव मोदी की गिरफ्तारी पर बीजेपी ने कहा कि मोदी सरकार भगोड़ों के देश में वापस लाने में एक कदम आगे है और ये प्रयास दिखाई दे रहे हैं.
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव मुरलीधर राव नेप्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा है कि नीरव मोदी हो या विजय माल्या, सरकार इनको वापस लाने के लिये लगातार प्रयासरत रही है और अब प्रयासों के नतीजे भी सामने हैं. मोदी सरकार देश के भगोड़ों के वापस लाने में एक कदम आगे चल रही है.
पढ़ें-नीरव मोदी गिरफ्तार, कोर्ट में पेश किया जाएगा
सूत्रों की मुताबिक, नीरव मोदी के बाद विजय माल्या पर भी इसी तरह की कार्रवाई होने के कयास लगाये जा रहे हैं.
पढ़ें-नीरव की पत्नी के खिलाफ NBW, जब्त कार और पेंटिंग्स होंगी नीलाम
बता दें,भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी को पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) से 13,500 करोड़ रुपये के ऋण धोखाधड़ी मामले में बुधवार को लंदन में गिरफ्तार कर लिया गया. उसे वेस्टमिंस्टर कोर्ट में पेश किया जाएगा. इसी कोर्ट ने उसके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था.