नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव के सातवें चरण से पहले पश्चिम बंगाल में राजनीतिक दलों के बीच लड़ाई अब आक्रामक रुप ले रही है. बीजेपी और टीएमसी ने एक दूसरे के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इसी के चलते बीजेपी राजधानी दिल्ली में जंतर-मंतर पर घटना के विरोध में प्रदर्शन कर रही है.
दरअसल अमित शाह के रोड शो में बीजेपी कार्यकर्ताओं का उत्साह चरम पर था. लेकिन कुछ किमी की दूरी तय करने के बाद माहौल गरमा गया. सड़क पर एकाएक पत्थरबाजी और आगजनी का दौर शुरू हो चुका था. सुरक्षा कारणों से अमित शाह को अपना रोड शो रोकना पड़ा और उन्हें सुरक्षाकर्मियों ने महफूज जगह पर पहुंचाया.
पढ़ेंः कोलकाता: अमित शाह के रोड शो में बवाल, घटनास्थल पर पहुंची CM ममता
इस घटना के बाद बंगाल से दिल्ली तक का सियासी पारा तेज हो चला है.
पढ़ेंः शाह बोले- TMC वालों ने ही तोड़ी विद्यासागर की मूर्ति
कोलकाता में भी टीएमसी के कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.