ETV Bharat / bharat

ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर हमला : BJP बोली- अब भी ISI चीफ से गले मिलना चाहेंगे सिद्धू ? - undefined

ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर हुए हमले की भाजपा ने निंदा की. बीजेपी ने कांग्रेस नेता और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू पर निशाना साधा है. बीजेपी ने पूछा कि सिद्धू इस समय कहां भाग गए हैं. विस्तार से पढ़ें खबरें.

मीनाक्षी लेखी
मीनाक्षी लेखी और सिद्धू
author img

By

Published : Jan 4, 2020, 4:35 PM IST

Updated : Jan 4, 2020, 7:44 PM IST

नई दिल्ली : ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर हुए हमले की भाजपा ने कड़ी आलोचना की है. भाजपा ने कहा कि गुरुद्वारे पर आक्रमण बहुत कायरतापूर्ण और निंदनीय है और यह काबा या यरूशलेम पर हमला करने जैसा है. भाजपा ने कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू पर तंज कसा है. भाजपा ने सिद्धू से सवाल किया है कि क्या इतना सब होने के बाद भी कांग्रेस नेता वह आईएसआई प्रमुख को गले लगाना चाहेंगे.

भाजपा प्रवक्ता और सांसद मीनाक्षी लेखी ने कहा कि पाकिस्तान सरकार ननकाना साहिब में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों की जान माल और गरिमा की रक्षा के लिए तत्काल उपाय करे. पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों की कुल आबादी के 95 प्रतिशत लोग आज गायब हैं, नेहरू-लियाकत समझौते को पिछले 70 साल से पाकिस्तान ने तार-तार किया है. पाकिस्तान आज जवाब दे कि 95 फीसदी अल्पसंख्यक लोग कहां गए.

लेखी ने कहा, 'मुझे नहीं पता कि सिद्धू कहां भाग गए हैं? अगर इन सबके बाद भी वह आईएसआई प्रमुख को गले लगाना चाहते हैं, तो कांग्रेस को इस पर गौर करना चाहिए.'

भाजपा की प्रेस वार्ता

भाजपा ने कांग्रेस को भी आड़े हाथों लेते सवाल किया कि सोनिया गांधी के आंखों में कभी आंसू आते थे, वो आंसू आज सूख क्यों गए? एक बेटी पर जब पाकिस्तान में अत्याचार होता है तो प्रियंका गांधी, राहुल गांधी, ममता बनर्जी चुप क्यों हैं?

भाजपा की प्रेस वार्ता

उन्होंने आगे कहा कि ऐसे हजारों सबूत हैं जहां युवा लड़कियों को उठाया गया है, जबरन उनका धर्म परिवर्तन कराया गया है और मुस्लिम लड़कों से शादी कराई है. इन मामलों में पुलिस, सरकार और अन्य एजेंसियां इस प्रक्रिया का हिस्सा हैं.

उन्होंने कहा कि भीड़ ने धमकी दी कि ननकाना साहिब का नाम बदलकर गुलाम-ए-मुस्तफा कर दिया जाएगा. 21वीं सदी में यह पाकिस्तान की स्थिति है.

भाजपा प्रवक्ता तरुण चुग ने कहा कि पंजाबियों और सिखों के लिए ननकाना साहिब बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि वह गुरुनानक साहब का जन्म स्थान है. कल की घटना के वक्त गुरुद्वारे के अंदर श्रद्धालु थे. बाहर उन्मादी भीड़ थी. उन्होंने सिखों को धमकियां दी हैं. ये वही लोग हैं जिन्होंने गुरुद्वारे के ग्रंथी की बेटी को पहले अगवा करके पहले निकाह किया, जब मीडिया ने इस घटना को उठाया तो ये घटना हुई है.

पढ़ें-राजस्थान : पायलट का गहलोत पर 'निशाना', 'हम जिम्मेदारी से नहीं बच सकते'

चुग ने कहा कि भारत के विदेश मंत्रालय ने आज जिम्मेदाराना बयान जारी कर पाकिस्तान को उन लोगों की और गुरुद्वारे की सुरक्षा की बात कही है.

नई दिल्ली : ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर हुए हमले की भाजपा ने कड़ी आलोचना की है. भाजपा ने कहा कि गुरुद्वारे पर आक्रमण बहुत कायरतापूर्ण और निंदनीय है और यह काबा या यरूशलेम पर हमला करने जैसा है. भाजपा ने कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू पर तंज कसा है. भाजपा ने सिद्धू से सवाल किया है कि क्या इतना सब होने के बाद भी कांग्रेस नेता वह आईएसआई प्रमुख को गले लगाना चाहेंगे.

भाजपा प्रवक्ता और सांसद मीनाक्षी लेखी ने कहा कि पाकिस्तान सरकार ननकाना साहिब में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों की जान माल और गरिमा की रक्षा के लिए तत्काल उपाय करे. पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों की कुल आबादी के 95 प्रतिशत लोग आज गायब हैं, नेहरू-लियाकत समझौते को पिछले 70 साल से पाकिस्तान ने तार-तार किया है. पाकिस्तान आज जवाब दे कि 95 फीसदी अल्पसंख्यक लोग कहां गए.

लेखी ने कहा, 'मुझे नहीं पता कि सिद्धू कहां भाग गए हैं? अगर इन सबके बाद भी वह आईएसआई प्रमुख को गले लगाना चाहते हैं, तो कांग्रेस को इस पर गौर करना चाहिए.'

भाजपा की प्रेस वार्ता

भाजपा ने कांग्रेस को भी आड़े हाथों लेते सवाल किया कि सोनिया गांधी के आंखों में कभी आंसू आते थे, वो आंसू आज सूख क्यों गए? एक बेटी पर जब पाकिस्तान में अत्याचार होता है तो प्रियंका गांधी, राहुल गांधी, ममता बनर्जी चुप क्यों हैं?

भाजपा की प्रेस वार्ता

उन्होंने आगे कहा कि ऐसे हजारों सबूत हैं जहां युवा लड़कियों को उठाया गया है, जबरन उनका धर्म परिवर्तन कराया गया है और मुस्लिम लड़कों से शादी कराई है. इन मामलों में पुलिस, सरकार और अन्य एजेंसियां इस प्रक्रिया का हिस्सा हैं.

उन्होंने कहा कि भीड़ ने धमकी दी कि ननकाना साहिब का नाम बदलकर गुलाम-ए-मुस्तफा कर दिया जाएगा. 21वीं सदी में यह पाकिस्तान की स्थिति है.

भाजपा प्रवक्ता तरुण चुग ने कहा कि पंजाबियों और सिखों के लिए ननकाना साहिब बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि वह गुरुनानक साहब का जन्म स्थान है. कल की घटना के वक्त गुरुद्वारे के अंदर श्रद्धालु थे. बाहर उन्मादी भीड़ थी. उन्होंने सिखों को धमकियां दी हैं. ये वही लोग हैं जिन्होंने गुरुद्वारे के ग्रंथी की बेटी को पहले अगवा करके पहले निकाह किया, जब मीडिया ने इस घटना को उठाया तो ये घटना हुई है.

पढ़ें-राजस्थान : पायलट का गहलोत पर 'निशाना', 'हम जिम्मेदारी से नहीं बच सकते'

चुग ने कहा कि भारत के विदेश मंत्रालय ने आज जिम्मेदाराना बयान जारी कर पाकिस्तान को उन लोगों की और गुरुद्वारे की सुरक्षा की बात कही है.

Intro:Body:Conclusion:
Last Updated : Jan 4, 2020, 7:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.