ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर दी बधाई, केजरीवाल का उमड़ा प्यार - प्रधानमंत्री मोदी ने केजरीवाल को दी बधाई

दिल्ली के रामलीला मैदान में अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली मुख्यमंत्री के तौर पर आज तीसरी बार शपथ ग्रहण किया. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर केजरीवाल को शुभकामना दी. बता दें दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने केजरीवाल को शपथ दिलाई. वहीं भाजपा नेता विजय सोनकर शास्त्री ने भी केजरीवाल को बधाई दी और साथ ही उनपर निशाना भी साधा. पढ़ें विस्तार से...

ETV BHARAT
विजय सोनकर शास्त्री
author img

By

Published : Feb 16, 2020, 5:12 PM IST

Updated : Mar 1, 2020, 1:05 PM IST

नई दिल्ली : अरविंद केजरीवाल ने आज रामलीला मैदान में लगातार तीसरी बार बतौर दिल्ली के मुख्यमंत्री की शपथ ली. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर केजरीवाल को बधाई दी.

प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा कि मैं अरविंद केजरीवाल को आज दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के लिए बधाई देता हूं. फलदायी कार्यकाल के लिए उन्हें शुभकामना.

ETV BHARAT
प्रधानमंत्री का ट्वीट

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने भी ट्वीट कर प्रधानमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया. उन्होंने लिखा कि शुभकामना के लिए धन्यवाद सर, काश, आप आज आ पाते, लेकिन मैं समझता हूं कि आप व्यस्त थे. हमें अब दिल्ली को सभी भारतीयों के लिए गर्व का शहर बनाने की दिशा में मिलकर काम करना चाहिए.

ETV BHARAT
केजरीवाल का ट्वीट

वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ विजय सोनकर शास्त्री ने भी केजरीवाल को अगले पांच साल विकास करने के लिए बधाई दी, साथा ही साथ उन पर निशाना भी साधा.

शास्त्री ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने पिछले साढ़े चार साल में कोई काम नहीं किया है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने सिर्फ पीएम मोदी और दिल्ली के उपराज्यपाल को कोसने का काम किया है. अंतिम के छह महीने में अरविंद केजरीवाल ने ऐसा मायाजाल फैलाया कि जनता उनकी गिरफ्त में आ गई.

पढ़ें-कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों से संयम से निपटे पुलिस : गृहमंत्री

उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. हम उनको शुभकामनाएं देते हैं, ताकि वो पांच साल दिल्ली के विकास के लिए काम करें.

उन्होंने कहा कि केजरीवाल को मुख्यमंत्री के तौर पर काम करने का पांच साल का अनुभव है. उम्मीद करता हूं कि वह इस बार बहानेबाजी नहीं करेंगे और काम करेंगे.

उन्होंने किसी भी विपक्षी नेता को शपथ ग्रहण समारोह में न बुलाने को लेकर भी केजरीवाल पर निशाना साधा.

उन्होंने कहा कि पथ ग्रहण समारोह में विपक्षी दल के नेताओं को न बुलाना किसी बहुत बड़े गेमप्लान के तहत किया गया है.

उन्होंने कहा कि आप देशभर में विस्तार की योजना बना रही है, लेकिन इससे भाजपा को कोई खतरा नहीं है.

बीजेपी के पास बूथ स्तर से लेकर केंद्रीय स्तर तक के नेता हैं, जो पूरी मेहनत और ईमानदारी के साथ पार्टी के लिए काम करते हैं. हम अंत्योदय को ध्यान में रखते हुए समाज के आखिरी व्यक्ति तक की मदद करते हैं.

नई दिल्ली : अरविंद केजरीवाल ने आज रामलीला मैदान में लगातार तीसरी बार बतौर दिल्ली के मुख्यमंत्री की शपथ ली. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर केजरीवाल को बधाई दी.

प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा कि मैं अरविंद केजरीवाल को आज दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के लिए बधाई देता हूं. फलदायी कार्यकाल के लिए उन्हें शुभकामना.

ETV BHARAT
प्रधानमंत्री का ट्वीट

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने भी ट्वीट कर प्रधानमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया. उन्होंने लिखा कि शुभकामना के लिए धन्यवाद सर, काश, आप आज आ पाते, लेकिन मैं समझता हूं कि आप व्यस्त थे. हमें अब दिल्ली को सभी भारतीयों के लिए गर्व का शहर बनाने की दिशा में मिलकर काम करना चाहिए.

ETV BHARAT
केजरीवाल का ट्वीट

वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ विजय सोनकर शास्त्री ने भी केजरीवाल को अगले पांच साल विकास करने के लिए बधाई दी, साथा ही साथ उन पर निशाना भी साधा.

शास्त्री ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने पिछले साढ़े चार साल में कोई काम नहीं किया है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने सिर्फ पीएम मोदी और दिल्ली के उपराज्यपाल को कोसने का काम किया है. अंतिम के छह महीने में अरविंद केजरीवाल ने ऐसा मायाजाल फैलाया कि जनता उनकी गिरफ्त में आ गई.

पढ़ें-कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों से संयम से निपटे पुलिस : गृहमंत्री

उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. हम उनको शुभकामनाएं देते हैं, ताकि वो पांच साल दिल्ली के विकास के लिए काम करें.

उन्होंने कहा कि केजरीवाल को मुख्यमंत्री के तौर पर काम करने का पांच साल का अनुभव है. उम्मीद करता हूं कि वह इस बार बहानेबाजी नहीं करेंगे और काम करेंगे.

उन्होंने किसी भी विपक्षी नेता को शपथ ग्रहण समारोह में न बुलाने को लेकर भी केजरीवाल पर निशाना साधा.

उन्होंने कहा कि पथ ग्रहण समारोह में विपक्षी दल के नेताओं को न बुलाना किसी बहुत बड़े गेमप्लान के तहत किया गया है.

उन्होंने कहा कि आप देशभर में विस्तार की योजना बना रही है, लेकिन इससे भाजपा को कोई खतरा नहीं है.

बीजेपी के पास बूथ स्तर से लेकर केंद्रीय स्तर तक के नेता हैं, जो पूरी मेहनत और ईमानदारी के साथ पार्टी के लिए काम करते हैं. हम अंत्योदय को ध्यान में रखते हुए समाज के आखिरी व्यक्ति तक की मदद करते हैं.

Last Updated : Mar 1, 2020, 1:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.