ETV Bharat / bharat

NRC पर ममता के विरोध पर BJP का जवाब, कहा- 'चोर की दाढ़ी में तिनका'

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) और इससे संबंधित मुद्दों पर चर्चा करने पश्चिम बंगाल जा रहे हैं. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के एनआरसी विरोध पर भाजपा प्रवक्ता सुदेश वर्मा ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि ये विरोध चोर की दाढ़ी में तिनके जैसा है. जानें पूरा मामला

भाजपा प्रवक्ता सुदेश वर्मा
author img

By

Published : Sep 24, 2019, 6:06 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 8:35 PM IST

नई दिल्ली: हरियाणा और महाराष्ट्र के विधानसभा चुनावों का एलान हो चुका है. झारखंड और नई दिल्ली में भी विधानसभा चुनाव होने हैं. दोनों राज्यों में बीजेपी की सरकार है. लोकसभा चुनाव-2019 में पश्चिम बंगाल से मिले नतीजों से बीजेपी उत्साहित है. 2021 में पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसके लिए बीजेपी अभी से ही तैयार दिख रही है.

दरअसल, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह 2019 के लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान पश्चिम बंगाल में भी सरकार बनाने का दावा कर चुके हैं. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिए पश्चिम बंगाल अहम राज्य है. ताजा घटनाक्रम में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह एनआरसी और इससे संबंधित मुद्दों पर चर्चा करने पश्चिम बंगाल जा रहे हैं.

इस पूरे मसले पर भाजपा प्रवक्ता सुदेश वर्मा ने ईटीवी भारत के संवाददाता से विशेष बातचीत की. सुदेश वर्मा ने कहा, 'बहुत सारे राज्य है, जिन्होंने एनआरसी की मांग की है. हमें जरुरत है सही परिपेक्ष्य में एनआरसी को समझने की. यह एक प्रकिया है जो अवैध घुसपैठियों के लिए है, एनआरसी असम में लागू हुआ है.'

उन्होंने कहा, ' देखिए जो अवैध घुसपैठिए हैं, ऐसा तो नहीं है कि सिर्फ असम में आकर बस गए हैं. भारत आने-जाने पर कहीं कोई रोक नहीं है. कोई कहीं भी आ-जा सकता है. देश के अन्य हिस्सों में यह एक बड़ी समस्या है, खासकर बंगाल में.'

सुदेश वर्मा से बातचीत

ममता बनर्जी द्वारा बिल का विरोध करने पर वर्मा ने कहा, 'चोर के दाढ़ी में तिनका की तरह है. जब गलत नहीं है तब डरने की क्या आवश्यकता है. अपने वोट बैंक पालिटिक्स के लिए, फिका-परस्ती की राजनीति के लिए कर रही है वो तो अलग मुद्दा है. यह देश का मुद्दा है और हम देश के लिए जो करना होगा करेंगे.'

गौरतलब है कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह एक अक्टूबर को पश्चिम बंगाल के नेताजी इनडोर स्टेडियम में एनआरसी पर परिचर्चा करेंगे. सिर्फ भाजपा अध्यक्ष नहीं बल्कि भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी अमित शाह से पहले 27 और 28 अक्टूबर को पश्चिम बंगाल जा रहे हैं, जहां पर उन्हें कई कार्यक्रम में शरीक होना हैं.

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विगत 19 सितंबर को दिल्ली में अमित शाह से भेंट की थी. अमित शाह से मुलाकात के दौरान ममता ने एनआरसी की आड़ में किसी भी भारतीय को परेशानी नहीं होने देने का आग्रह किया था.

ये भी पढ़ें: ममता को शाह से उम्मीद, बोलीं- उनकी मांगों को पूरा करेगी केंद्र

मीडिया से बात करते हुए ममता ने बताया था कि वे एनआरसी के मुद्दे पर चर्चा करने के लिए अमित शाह से मिली थीं. बकौल ममता, गृह मंत्री ने उनकी बातें ध्यान से सुनी. ममता ने कहा था, 'आशा करती हूं की सरकार इस दिशा में सकारात्मक तरीके से काम करेगी.'

भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी पश्चिम बंगाल का दौरा करेंगे. जेपी नड्डा अनुच्छेद 370 के मुद्दे पर कोलकाता के साल्टलेक स्टेडियम में सेमिनार को संबोधित करेंगे. बाद में उसी दिन पश्चिम बंगाल के पदाधिकारियों के साथ शाम में बैठक भी करेंगे. दौरे के दौरान जेपी नड्डा पश्चिम बंगाल में भाजपा के मारे गए कार्यकर्ता के परिवार वाले के कार्यक्रम में भी शामिल होंगे.

इसे भी पढे़ं- अमेरिका में PM मोदी को मिले उपहारों की होगी नीलामी

पश्चिम बंगाल भाजपा ने प्रदेश कार्यालय में 80 पुरोहितों को आमंत्रित किया है. सभी पुरोहित भाजपा के प्रदेश कार्यालय में पश्चिम बंगाल में हुई राजनीतिक हिंसा के दौरान मारे गए भाजपा कार्यकर्ताओं का सामूहिक श्राद्ध कराएंगे.

इन परिवार वालों के माध्यम से इन पुरोहितों को नए कपड़े और सामान दान करवाए जाएंगे. इन तमाम कार्यक्रमों में जेपी नड्डा भी मौजूद रहेंगे.

नई दिल्ली: हरियाणा और महाराष्ट्र के विधानसभा चुनावों का एलान हो चुका है. झारखंड और नई दिल्ली में भी विधानसभा चुनाव होने हैं. दोनों राज्यों में बीजेपी की सरकार है. लोकसभा चुनाव-2019 में पश्चिम बंगाल से मिले नतीजों से बीजेपी उत्साहित है. 2021 में पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसके लिए बीजेपी अभी से ही तैयार दिख रही है.

दरअसल, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह 2019 के लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान पश्चिम बंगाल में भी सरकार बनाने का दावा कर चुके हैं. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिए पश्चिम बंगाल अहम राज्य है. ताजा घटनाक्रम में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह एनआरसी और इससे संबंधित मुद्दों पर चर्चा करने पश्चिम बंगाल जा रहे हैं.

इस पूरे मसले पर भाजपा प्रवक्ता सुदेश वर्मा ने ईटीवी भारत के संवाददाता से विशेष बातचीत की. सुदेश वर्मा ने कहा, 'बहुत सारे राज्य है, जिन्होंने एनआरसी की मांग की है. हमें जरुरत है सही परिपेक्ष्य में एनआरसी को समझने की. यह एक प्रकिया है जो अवैध घुसपैठियों के लिए है, एनआरसी असम में लागू हुआ है.'

उन्होंने कहा, ' देखिए जो अवैध घुसपैठिए हैं, ऐसा तो नहीं है कि सिर्फ असम में आकर बस गए हैं. भारत आने-जाने पर कहीं कोई रोक नहीं है. कोई कहीं भी आ-जा सकता है. देश के अन्य हिस्सों में यह एक बड़ी समस्या है, खासकर बंगाल में.'

सुदेश वर्मा से बातचीत

ममता बनर्जी द्वारा बिल का विरोध करने पर वर्मा ने कहा, 'चोर के दाढ़ी में तिनका की तरह है. जब गलत नहीं है तब डरने की क्या आवश्यकता है. अपने वोट बैंक पालिटिक्स के लिए, फिका-परस्ती की राजनीति के लिए कर रही है वो तो अलग मुद्दा है. यह देश का मुद्दा है और हम देश के लिए जो करना होगा करेंगे.'

गौरतलब है कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह एक अक्टूबर को पश्चिम बंगाल के नेताजी इनडोर स्टेडियम में एनआरसी पर परिचर्चा करेंगे. सिर्फ भाजपा अध्यक्ष नहीं बल्कि भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी अमित शाह से पहले 27 और 28 अक्टूबर को पश्चिम बंगाल जा रहे हैं, जहां पर उन्हें कई कार्यक्रम में शरीक होना हैं.

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विगत 19 सितंबर को दिल्ली में अमित शाह से भेंट की थी. अमित शाह से मुलाकात के दौरान ममता ने एनआरसी की आड़ में किसी भी भारतीय को परेशानी नहीं होने देने का आग्रह किया था.

ये भी पढ़ें: ममता को शाह से उम्मीद, बोलीं- उनकी मांगों को पूरा करेगी केंद्र

मीडिया से बात करते हुए ममता ने बताया था कि वे एनआरसी के मुद्दे पर चर्चा करने के लिए अमित शाह से मिली थीं. बकौल ममता, गृह मंत्री ने उनकी बातें ध्यान से सुनी. ममता ने कहा था, 'आशा करती हूं की सरकार इस दिशा में सकारात्मक तरीके से काम करेगी.'

भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी पश्चिम बंगाल का दौरा करेंगे. जेपी नड्डा अनुच्छेद 370 के मुद्दे पर कोलकाता के साल्टलेक स्टेडियम में सेमिनार को संबोधित करेंगे. बाद में उसी दिन पश्चिम बंगाल के पदाधिकारियों के साथ शाम में बैठक भी करेंगे. दौरे के दौरान जेपी नड्डा पश्चिम बंगाल में भाजपा के मारे गए कार्यकर्ता के परिवार वाले के कार्यक्रम में भी शामिल होंगे.

इसे भी पढे़ं- अमेरिका में PM मोदी को मिले उपहारों की होगी नीलामी

पश्चिम बंगाल भाजपा ने प्रदेश कार्यालय में 80 पुरोहितों को आमंत्रित किया है. सभी पुरोहित भाजपा के प्रदेश कार्यालय में पश्चिम बंगाल में हुई राजनीतिक हिंसा के दौरान मारे गए भाजपा कार्यकर्ताओं का सामूहिक श्राद्ध कराएंगे.

इन परिवार वालों के माध्यम से इन पुरोहितों को नए कपड़े और सामान दान करवाए जाएंगे. इन तमाम कार्यक्रमों में जेपी नड्डा भी मौजूद रहेंगे.

Intro:पैसे तो हाल में हरियाणा महाराष्ट्र और झारखंड में चुनाव है मगर भाजपा के लिए पश्चिम बंगाल प्रतिष्ठा की लड़ाई बन चुका है खास तौर पर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने 2019 की सत्ता में आते ही पश्चिम बंगाल में सरकार बनाने का दावा किया था और उस पर भाजपा पूरी तरह से सक्रिय नजर आ रही है पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार के विरोध करते हुए तल्ख़ियां दिखाती रही है बावजूद उनकी मांगों को अनदेखी कर अब भाजपा अध्यक्ष अमित शाह एनआरसी और से संबंधित मुद्दों पर चर्चा करने पश्चिम बंगाल जा रहे हैं भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पहले अक्टूबर को पश्चिम बंगाल के नेताजी इनडोर स्टेडियम में एनआरसी परिचर्चा करेंगे यही नहीं सिर्फ भाजपा अध्यक्ष बल्कि भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी अमित शाह से पहले 27 और 28 अक्टूबर को पश्चिम बंगाल जा रहे हैं जहां उनके कई कार्यक्रम लगाए गए हैं


Body: पश्चिम बंगाल में सरकार बनाना भाजपा के लिए अपना की लड़ाई बन चुकी है और इसके लिए भाजपा एड़ी चोटी लगाए बैठी है भाजपा ने पश्चिम बंगाल के लिए हैवीवेट कार्यक्रम तैयार किया है जिसमें 27 28 सितंबर को भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा बंगाल दौरे पर रहेंगे कोलकाता के साल्टलेक स्टेडियम में जेपी नड्डा 370 के मुद्दे पर सेमिनार को संबोधित करेंगे वही उसी दिन 27 तारीख को ही भाजपा कार्यकारी अध्यक्ष पश्चिम बंगाल के पदाधिकारियों के साथ शाम में बैठक भी करेंगे और बंगाल के लिए आगे की रणनीति तैयार करेंगे इसके बाद 28 सितंबर को भाजपा ने महालया के दिन कोलकाता के बागबाजार घाट में तर्पण का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया है जिसमें पश्चिम बंगाल में भाजपा के मारे गए कार्यकर्ता के परिवार वाले शामिल होंगे और साथ ही भाजपा के प्रदेश कार्यालय में 80 पुरोहितों को आमंत्रित किया है जिसमें यह पुरोहित भाजपा के प्रदेश कार्यालय में पश्चिम बंगाल की हिंसा में मारे गए भाजपा कार्यकर्ताओं के परिवार वालों के साथ और भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ मिलकर श्राद्ध का कार्यक्रम आयोजित करेंगे और इन परिवार वालों के माध्यम से इन पुरोहितों को नए कपड़े और सामान दान करवाए जाएंगे इन तमाम कार्यक्रमों में भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष वहां पर मौजूद रहेंगे और पश्चिम बंगाल सरकार को कहीं ना कहीं एक संदेश देने की कोशिश की जाएगी


Conclusion: कार्यकारी अध्यक्ष के लौटने के बाद भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह का 1 अक्टूबर को वहां पर भव्य कार्यक्रम तैयार किया गया है जिसमें गृह मंत्री अमित शाह एनआरसी और सिटीजन अमेंडमेंट बिल पर बोलेंगे ज्ञात हो कि एनआरसी और सिटीजन मंडल पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पहले से ही मोर्चा खोले हुए हैं और केंद्र सरकार के खिलाफ उन्होंने कई बार विरोध कार्यक्रमों में भी भाग लिया है यही नहीं पिछले दिनों जब वह दिल्ली आई थी तब भी उन्होंने ही मुलाकात कर ज्ञापन भी सौंपा था जिसमें आसाम में कई लोगों की लिस्ट में छूट जाने की आरोप लगाए गए थे और साथियों ने यह भी चेतावनी दी थी कि वह पश्चिम में लागू नहीं करने देंगे लेकिन सरकार पश्चिम बंगाल में लागू करने का हो सकता है और इसी की प्लेटफार्म तैयार करने 1 अक्टूबर को पश्चिम बंगाल कर रहे हैं और यह भाजपा की पश्चिम बंगाल के लिए बनाए गए मेगा प्लान का एक बड़ा हिस्सा है और एक सोची-समझी राजनीतिक सियासत भी
Last Updated : Oct 1, 2019, 8:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.