नई दिल्ली: हरियाणा और महाराष्ट्र के विधानसभा चुनावों का एलान हो चुका है. झारखंड और नई दिल्ली में भी विधानसभा चुनाव होने हैं. दोनों राज्यों में बीजेपी की सरकार है. लोकसभा चुनाव-2019 में पश्चिम बंगाल से मिले नतीजों से बीजेपी उत्साहित है. 2021 में पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसके लिए बीजेपी अभी से ही तैयार दिख रही है.
दरअसल, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह 2019 के लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान पश्चिम बंगाल में भी सरकार बनाने का दावा कर चुके हैं. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिए पश्चिम बंगाल अहम राज्य है. ताजा घटनाक्रम में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह एनआरसी और इससे संबंधित मुद्दों पर चर्चा करने पश्चिम बंगाल जा रहे हैं.
इस पूरे मसले पर भाजपा प्रवक्ता सुदेश वर्मा ने ईटीवी भारत के संवाददाता से विशेष बातचीत की. सुदेश वर्मा ने कहा, 'बहुत सारे राज्य है, जिन्होंने एनआरसी की मांग की है. हमें जरुरत है सही परिपेक्ष्य में एनआरसी को समझने की. यह एक प्रकिया है जो अवैध घुसपैठियों के लिए है, एनआरसी असम में लागू हुआ है.'
उन्होंने कहा, ' देखिए जो अवैध घुसपैठिए हैं, ऐसा तो नहीं है कि सिर्फ असम में आकर बस गए हैं. भारत आने-जाने पर कहीं कोई रोक नहीं है. कोई कहीं भी आ-जा सकता है. देश के अन्य हिस्सों में यह एक बड़ी समस्या है, खासकर बंगाल में.'
ममता बनर्जी द्वारा बिल का विरोध करने पर वर्मा ने कहा, 'चोर के दाढ़ी में तिनका की तरह है. जब गलत नहीं है तब डरने की क्या आवश्यकता है. अपने वोट बैंक पालिटिक्स के लिए, फिका-परस्ती की राजनीति के लिए कर रही है वो तो अलग मुद्दा है. यह देश का मुद्दा है और हम देश के लिए जो करना होगा करेंगे.'
गौरतलब है कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह एक अक्टूबर को पश्चिम बंगाल के नेताजी इनडोर स्टेडियम में एनआरसी पर परिचर्चा करेंगे. सिर्फ भाजपा अध्यक्ष नहीं बल्कि भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी अमित शाह से पहले 27 और 28 अक्टूबर को पश्चिम बंगाल जा रहे हैं, जहां पर उन्हें कई कार्यक्रम में शरीक होना हैं.
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विगत 19 सितंबर को दिल्ली में अमित शाह से भेंट की थी. अमित शाह से मुलाकात के दौरान ममता ने एनआरसी की आड़ में किसी भी भारतीय को परेशानी नहीं होने देने का आग्रह किया था.
ये भी पढ़ें: ममता को शाह से उम्मीद, बोलीं- उनकी मांगों को पूरा करेगी केंद्र
मीडिया से बात करते हुए ममता ने बताया था कि वे एनआरसी के मुद्दे पर चर्चा करने के लिए अमित शाह से मिली थीं. बकौल ममता, गृह मंत्री ने उनकी बातें ध्यान से सुनी. ममता ने कहा था, 'आशा करती हूं की सरकार इस दिशा में सकारात्मक तरीके से काम करेगी.'
भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी पश्चिम बंगाल का दौरा करेंगे. जेपी नड्डा अनुच्छेद 370 के मुद्दे पर कोलकाता के साल्टलेक स्टेडियम में सेमिनार को संबोधित करेंगे. बाद में उसी दिन पश्चिम बंगाल के पदाधिकारियों के साथ शाम में बैठक भी करेंगे. दौरे के दौरान जेपी नड्डा पश्चिम बंगाल में भाजपा के मारे गए कार्यकर्ता के परिवार वाले के कार्यक्रम में भी शामिल होंगे.
इसे भी पढे़ं- अमेरिका में PM मोदी को मिले उपहारों की होगी नीलामी
पश्चिम बंगाल भाजपा ने प्रदेश कार्यालय में 80 पुरोहितों को आमंत्रित किया है. सभी पुरोहित भाजपा के प्रदेश कार्यालय में पश्चिम बंगाल में हुई राजनीतिक हिंसा के दौरान मारे गए भाजपा कार्यकर्ताओं का सामूहिक श्राद्ध कराएंगे.
इन परिवार वालों के माध्यम से इन पुरोहितों को नए कपड़े और सामान दान करवाए जाएंगे. इन तमाम कार्यक्रमों में जेपी नड्डा भी मौजूद रहेंगे.