ETV Bharat / bharat

पश्चिम बंगाल में 'काला दिवस' मना रही भाजपा

पश्चिम बंगाल में राजनीति हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है. तृणमूल और भाजपा, दोनों पार्टियां एक दूसरे पर हिंसा फैलाने का आरोप लगा रही हैं. इस बीच केन्द्र सरकार ने कानून व्यवस्था को ठीक करने के लिए राज्य को एडवाजरी तक जारी कर दी है. इसके बावजूद जमीन पर स्थिति जस-की-तस बनी हुई है. जानें, आज भाजपा ने क्यों रखा है बंगाल बंद.

author img

By

Published : Jun 10, 2019, 1:17 PM IST

Updated : Jun 10, 2019, 1:58 PM IST

भाजपा कार्यकर्ताओं का विरोध

बसीरहाट/कोलकाता: भारतीय जनता पार्टी प. बंगाल में आज काला दिवस मना रही है. पार्टी का आरोप है कि राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति लगातार कमजोर होती जा रही है. उनके अनुसार तृणमूल के कार्यकर्ता भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या कर रहे हैं. केन्द्र सरकार ने राज्य को एक एडवायजरी भी जारी की है.

बंद के दौरान ट्रेन को रोका गया.
ममता सरकार ने केन्द्र के एडवायरी को राजनीतिक बताया है. तृणमूल कांग्रेस ने कहा कि केन्द्र ने यूपी और अन्य राज्यों में ऐसी कोई एडवायजरी जारी क्यों नहीं की, जबकि वहां भी राजनीतिक हत्याएं हुई हैं. हालांकि, भाजपा ने इन आरोपों को नकार दिया है. भाजपा ने उत्तरी 24 परगना जिले के बसीरहाट उप संभाग में 12 घंटे के बंद का आह्वान किया है. भाजपा ने राज्य के कई हिस्सों में रैलियां निकालीं, जिसमें भाजपा कार्यकर्ताओं ने काली पट्टी बांध रखी थी.

बसीरहाट में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच शनिवार को बसीरहाट के संदेशखली इलाके में संघर्ष हो गया था.

भाजपा ने अपने कार्यकर्ताओं की हत्याओं में शामिल दोषियों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग करते हुए जिला उपसंभाग में विरोध रैलियां निकालीं.

पुलिस ने बताया कि किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए इलाके में भारी संख्या में पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है.

भाजपा कार्यकर्ताओं ने उप संभाग में कई स्थानों पर सड़कों और रेलवे पटरियों पर वाहनों और गाड़ियों की आवाजाही बाधित कर दी.

रविवार को भाजपा ने घोषणा की थी कि वह राज्य भर में 'काला दिवस' मनाएगी. साथ ही पार्टी ने पुलिस द्वारा अपने कार्यकर्ताओं के शवों को कोलकाता लाने से रोक दिए जाने के बाद बसीरहाट में 12 घंटे के बंद का आह्वान भी किया था.

रविवार तक, संदेशखली में झड़पों में मारे गए कम से कम तीन लोगों के शव बरामद किए गए थे, जबकि कई अन्य लापता थे.

भाजपा ने दावा किया है कि उसके पांच कार्यकर्ता मारे गए थे, जबकि सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने दावा किया था कि उसका एक कार्यकर्ता मारा गया.

झड़प के एक दिन बाद गृह मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल सरकार को एक परामर्श भेजा जिसमें राज्य में 'हिंसा' पर 'गहरी चिंता' व्यक्त की गई तथा कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए कहा गया था.

केन्द्र के पत्र पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पश्चिम बंगाल सरकार ने दावा किया कि राज्य में स्थिति 'नियंत्रण' में है और उसकी कानून प्रवर्तन एजेंसियों की ओर से कोई लापरवाही नहीं हुई है.

बसीरहाट/कोलकाता: भारतीय जनता पार्टी प. बंगाल में आज काला दिवस मना रही है. पार्टी का आरोप है कि राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति लगातार कमजोर होती जा रही है. उनके अनुसार तृणमूल के कार्यकर्ता भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या कर रहे हैं. केन्द्र सरकार ने राज्य को एक एडवायजरी भी जारी की है.

बंद के दौरान ट्रेन को रोका गया.
ममता सरकार ने केन्द्र के एडवायरी को राजनीतिक बताया है. तृणमूल कांग्रेस ने कहा कि केन्द्र ने यूपी और अन्य राज्यों में ऐसी कोई एडवायजरी जारी क्यों नहीं की, जबकि वहां भी राजनीतिक हत्याएं हुई हैं. हालांकि, भाजपा ने इन आरोपों को नकार दिया है. भाजपा ने उत्तरी 24 परगना जिले के बसीरहाट उप संभाग में 12 घंटे के बंद का आह्वान किया है. भाजपा ने राज्य के कई हिस्सों में रैलियां निकालीं, जिसमें भाजपा कार्यकर्ताओं ने काली पट्टी बांध रखी थी.

बसीरहाट में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच शनिवार को बसीरहाट के संदेशखली इलाके में संघर्ष हो गया था.

भाजपा ने अपने कार्यकर्ताओं की हत्याओं में शामिल दोषियों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग करते हुए जिला उपसंभाग में विरोध रैलियां निकालीं.

पुलिस ने बताया कि किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए इलाके में भारी संख्या में पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है.

भाजपा कार्यकर्ताओं ने उप संभाग में कई स्थानों पर सड़कों और रेलवे पटरियों पर वाहनों और गाड़ियों की आवाजाही बाधित कर दी.

रविवार को भाजपा ने घोषणा की थी कि वह राज्य भर में 'काला दिवस' मनाएगी. साथ ही पार्टी ने पुलिस द्वारा अपने कार्यकर्ताओं के शवों को कोलकाता लाने से रोक दिए जाने के बाद बसीरहाट में 12 घंटे के बंद का आह्वान भी किया था.

रविवार तक, संदेशखली में झड़पों में मारे गए कम से कम तीन लोगों के शव बरामद किए गए थे, जबकि कई अन्य लापता थे.

भाजपा ने दावा किया है कि उसके पांच कार्यकर्ता मारे गए थे, जबकि सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने दावा किया था कि उसका एक कार्यकर्ता मारा गया.

झड़प के एक दिन बाद गृह मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल सरकार को एक परामर्श भेजा जिसमें राज्य में 'हिंसा' पर 'गहरी चिंता' व्यक्त की गई तथा कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए कहा गया था.

केन्द्र के पत्र पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पश्चिम बंगाल सरकार ने दावा किया कि राज्य में स्थिति 'नियंत्रण' में है और उसकी कानून प्रवर्तन एजेंसियों की ओर से कोई लापरवाही नहीं हुई है.

Intro:Body:

पश्चिम बंगाल में 'काला दिवस' मना रही भाजपा

बसीरहाट/कोलकाता: भारतीय जनता पार्टी प. बंगाल में आज काला दिवस मना रही है. पार्टी का आरोप है कि राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति लगातार कमजोर होती जा रही है. उनके अनुसार तृणमूल के कार्यकर्ता भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या कर रहे हैं. केन्द्र सरकार ने राज्य को एक एडवायजरी भी जारी की है.

ममता सरकार ने केन्द्र के एडवायरी को राजनीतिक बताया है. तृणमूल कांग्रेस ने कहा कि केन्द्र ने यूपी और अन्य राज्यों में ऐसी कोई एडवायजरी जारी क्यों नहीं की, जबकि वहां भी राजनीतिक हत्याएं हुई हैं. हालांकि, भाजपा ने इन आरोपों को नकार दिया है. 

भाजपा ने उत्तरी 24 परगना जिले के बसीरहाट उप संभाग में 12 घंटे के बंद का आह्वान किया है. भाजपा ने राज्य के कई हिस्सों में रैलियां निकालीं, जिसमें भाजपा कार्यकर्ताओं ने काली पट्टी बांध रखी थी.



बसीरहाट में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच शनिवार को बसीरहाट के संदेशखली इलाके में संघर्ष हो गया था. 



भाजपा ने अपने कार्यकर्ताओं की हत्याओं में शामिल दोषियों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग करते हुए जिला उपसंभाग में विरोध रैलियां निकालीं.



पुलिस ने बताया कि किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए इलाके में भारी संख्या में पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है.



भाजपा कार्यकर्ताओं ने उप संभाग में कई स्थानों पर सड़कों और रेलवे पटरियों पर वाहनों और गाड़ियों की आवाजाही बाधित कर दी.



रविवार को भाजपा ने घोषणा की थी कि वह राज्य भर में 'काला दिवस' मनाएगी. साथ ही पार्टी ने पुलिस द्वारा अपने कार्यकर्ताओं के शवों को कोलकाता लाने से रोक दिए जाने के बाद बसीरहाट में 12 घंटे के बंद का आह्वान भी किया था.



रविवार तक, संदेशखली में झड़पों में मारे गए कम से कम तीन लोगों के शव बरामद किए गए थे, जबकि कई अन्य लापता थे.



भाजपा ने दावा किया है कि उसके पांच कार्यकर्ता मारे गए थे, जबकि सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने दावा किया था कि उसका एक कार्यकर्ता मारा गया.



झड़प के एक दिन बाद गृह मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल सरकार को एक परामर्श भेजा जिसमें राज्य में 'हिंसा' पर 'गहरी चिंता' व्यक्त की गई तथा कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए कहा गया था.



केन्द्र के पत्र पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पश्चिम बंगाल सरकार ने दावा किया कि राज्य में स्थिति 'नियंत्रण' में है और उसकी कानून प्रवर्तन एजेंसियों की ओर से कोई लापरवाही नहीं हुई है.


Conclusion:
Last Updated : Jun 10, 2019, 1:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.