ETV Bharat / bharat

17वीं लोकसभा : सत्र से पहले BJP संसदीय दल और राजग की बैठक

भाजपा संसदीय दल की बैठक में पीएम ने भाजपा को देश का आभारी बताया. पीएम ने ट्वीट कर भी जनता का आभार व्यक्त किया. अपने भाषण के दैरान पीएम ने देशवासियों को आश्वासन भी दिया. पढ़ें पूरी खबर....

भाजपा संसदीय दल की बैठक
author img

By

Published : Jun 17, 2019, 12:03 AM IST

नई दिल्लीः पीएम ने देशवासियों को आश्वासन दिया कि भाजपा 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास की भावना के तहत कानून बनाएगी.

आपको बता दें पीएम ने यह आश्वासन रविवार को हुई संसदीय दल की बैठक में दिया.

गौरतलब है कि नवगठित 17वीं लोकसभा के पहले सत्र से एक दिन पहले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की भी बैठक हुई.

बैठक के बाद मोदी ने ट्वीट किया, 'लोगों के आशीर्वाद के लिए भाजपा उनकी आभारी है. हम अपने देशवासियों को आश्वस्त करते हैं कि हम जन समर्थक प्रशासन देंगे और ऐसे कानून बनाएंगे जिसमें 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास की भावना समाहित हो.'

bjpetvbharat
पीएम ने बैठक में देशवासियों का आभार व्यक्त किया

लोकसभा चुनावों में हुई जबरदस्त जीत के बाद पीएम ने एक भाषण के दौरान कहा था, 'हमारा मंत्र होना चाहिए ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास.'

पढ़ेंः शाह की अध्यक्षता में BJP की राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक

सत्तारूढ़ गठबंधन की रविवार को हुई बैठक के बाद उन्होंने कहा कि 'राजग परिवार' 130 करोड़ भारतीयों के सपनों को पूरा करना चाहता है जिन्होंने गठबंधन में 'अटूट विश्वास' जताया है.

मोदी ने आगे कहा, 'हम क्षेत्रीय भावनाओं को पूरा करेंगे और देश की प्रगति के लिए अथक काम करेंगे.' उन्होंने दोनों बैठकों की तस्वीरें भी पोस्ट कीं.

bjpetvbharat
देशवासियों को पीएम ने दिया आश्वासन

आपको बता दें, इससे पहले नए लोकसभा के पहले सत्र की पूर्व संध्या पर सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' के मुद्दे और अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करने के लिए 19 जून को सभी दलों के प्रमुखों को बैठक के लिए आमंत्रित किया है.

नई दिल्लीः पीएम ने देशवासियों को आश्वासन दिया कि भाजपा 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास की भावना के तहत कानून बनाएगी.

आपको बता दें पीएम ने यह आश्वासन रविवार को हुई संसदीय दल की बैठक में दिया.

गौरतलब है कि नवगठित 17वीं लोकसभा के पहले सत्र से एक दिन पहले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की भी बैठक हुई.

बैठक के बाद मोदी ने ट्वीट किया, 'लोगों के आशीर्वाद के लिए भाजपा उनकी आभारी है. हम अपने देशवासियों को आश्वस्त करते हैं कि हम जन समर्थक प्रशासन देंगे और ऐसे कानून बनाएंगे जिसमें 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास की भावना समाहित हो.'

bjpetvbharat
पीएम ने बैठक में देशवासियों का आभार व्यक्त किया

लोकसभा चुनावों में हुई जबरदस्त जीत के बाद पीएम ने एक भाषण के दौरान कहा था, 'हमारा मंत्र होना चाहिए ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास.'

पढ़ेंः शाह की अध्यक्षता में BJP की राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक

सत्तारूढ़ गठबंधन की रविवार को हुई बैठक के बाद उन्होंने कहा कि 'राजग परिवार' 130 करोड़ भारतीयों के सपनों को पूरा करना चाहता है जिन्होंने गठबंधन में 'अटूट विश्वास' जताया है.

मोदी ने आगे कहा, 'हम क्षेत्रीय भावनाओं को पूरा करेंगे और देश की प्रगति के लिए अथक काम करेंगे.' उन्होंने दोनों बैठकों की तस्वीरें भी पोस्ट कीं.

bjpetvbharat
देशवासियों को पीएम ने दिया आश्वासन

आपको बता दें, इससे पहले नए लोकसभा के पहले सत्र की पूर्व संध्या पर सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' के मुद्दे और अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करने के लिए 19 जून को सभी दलों के प्रमुखों को बैठक के लिए आमंत्रित किया है.

ZCZC
PRI GEN NAT
.NEWDELHI DEL30
BJP-MEETINGS
BJP parliamentary party, NDA meetings held ahead of parliament session
         New Delhi, Jun 16 (PTI) The BJP Sunday held its parliamentary party meet here with Prime Minister Narendra Modi assuring Indians that his government will be at the forefront of facilitating legislation that manifests the spirit of "sabka saath, sabka vikas, sabka vishwas".
         A day before the first session of the newly-constituted 17th Lok Sabha, a meeting of the NDA was also held here.
         "BJP is grateful for people's blessings. We assure our fellow Indians that we will be at the forefront of pro-people governance and facilitating legislation that manifests the spirit of 'sabka saath, sabka vikas, sabka vishwas'," Modi tweeted after the meeting.
         After securing a massive mandate in the general elections, the prime minister had said in a speech, "Our mantra should be 'sabka saath, sabka vikas and sabka vishwas' (with all, for everybody's development and having everyone's trust)."
         After the ruling coalition's meet on Sunday, he said the "NDA family" looks forward to fulfilling the dreams of 130 crore Indians, who have reposed "unparalleled faith" in the alliance.
         "We shall fulfil regional aspirations and work untiringly for national progress," Modi said and posted pictures of both the meetings.
         Earlier, chairing an all-party meeting on the eve of the first session of the new Lok Sabha, Prime Minister Modi invited heads of all parties to a meeting on June 19 to discuss the "one nation, one election" issue and other important matters. PTI JTR/ASK ASK
NSD
NSD
NSD
06161925
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.