नई दिल्ली : भाजपा सांसद स्वप्न दास गुप्ता और सौमित्र खान ने आज दिल्ली में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग मुख्यालय पहुंचकर अध्यक्ष को एक ज्ञापन सौंपा. साथ ही पश्चिम बंगाल के अधिकारियों और पश्चिम बंगाल पुलिस के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. उनका आरोप है कि आठ अक्टूबर को भाजपा की युवा विंग द्वारा आयोजित रैली में पुलिस बर्बरता से पेश आई. घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पुलिस को लाठी चार्ज करते देखा जा सकता है.
ईटीवी भारत ने भाजपा के राज्य सभा सांसद स्वप्न दास गुप्ता से बात की, जिन्होंने प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया और भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से आयोग के प्रमुख को ज्ञापन सौंपा. पुलिस के व्यवहार पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि पुलिस ने युवा कार्यकर्ताओं पर अत्याचार किया है.
पढ़ें-राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर केंद्र सक्रिय, छह राज्यों के लिए STARS योजना
स्वप्न दास गुप्ता ने बताया कि लाठीचार्ज, वाटर कैनन का प्रयोग और पुलिस की बर्बरता वीडियो में कैद है, जो मानवाधिकार आयोग को सौंपी गई है. उन्होंने मामले में जांच की मांग की है. उन्होंने सवाल किया की पुलिस को दंड देने का अधिकार किसने दिया? उन्होंने बताया कि आयोग से उन्हें आश्वासन मिला है कि मामले को अध्यक्ष के समक्ष पेश किया जाएगा और उचित कार्रवाई की जाएगी.
भाजपा और सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के बीच तनाव अक्सर हिंसक रूप ले लेता है. कई बार इसमें लोगों की जान भी गई है. आठ अक्टूबर को आयोजित जुलूस भी भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं की हत्या के खिलाफ था.