नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा ने तिरुमला तिरुपति देवस्थानम बोर्ड से तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) की अचल संपत्तियों की नीलामी पर रोक लगाने का आग्रह किया है.
टीटीडी बोर्ड के विशेष आमंत्रित सदस्य की हैसियत से राकेश सिन्हा ने टीटीडी चेयरमैन सुब्बा रेड्डी को संबोधित एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने टीटीडी बोर्ड से नीलामी की प्रक्रिया पर पुनर्विचार करने को कहा है.
आपको बता दें कि मंदिर प्रशासन ने दान में मिली 23 संपत्तियों को नीलाम करने का फैसला किया है. इसके लिए बोर्ड ने दो समितियां बनाईं हैं. ये सभी संपत्तियां तमिलनाडु में हैं. इसमें मुख्य रूप से जमीन और मकान शामिल हैं.
पढ़ें- अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का कार्य शुरू
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक लॉकडाउन की वजह से मंदिर के कर्मचारियों के वेतन में कठिनाइयां आ रही हैं. भक्तों के नहीं आने से मंदिर की आमदनी पर काफी प्रभाव पड़ा है.