नई दिल्ली: जाफराबाद हिंसा में घायल हुए डीसीपी अमित शर्मा का हाल जानने के लिए सांसद गौतम गंभीर पटपड़गंज मैक्स अस्पताल पहुंचे. इस मौके पर गौतम गंभीर ने कहा कि हिंसा भड़काने में जो भी शामिल हैं, उस पर कार्रवाई होनी चाहिए चाहे वह कपिल मिश्रा ही क्यों न हों.
डीसीपी से मुलाकात के बाद गौतम गंभीर ने कहा कि जिस तरह से अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के भारत दौरे के दौरान जिस तरह से अचानक हिंसा हुई, वह कहीं न कही साजिश की तरफ इशारा कर रहा है. गंभीर ने कहा कि ट्रंप के दौरे के दौरान जिस तरह से प्रदर्शन हिंसक हुआ, उससे लगता है कि दुनिया में भारत की इमेज खराब करने के लिए किया गया है.
गौतम गंभीर ने कहा कि नार्थ ईस्ट दिल्ली में जिसने भी हिंसा को भड़काने की कोशिश की है, उस पर कार्रवाई होनी चाहिए. अगर वह किसी पार्टी का नेता है, तो उस पर भी कार्रवाई करनी चाहिए. गंभीर ने कहा कि अगर कपिल मिश्रा ने भी भड़काया है, तो उन पर भी कार्रवाई होनी चाहिए.
डीसीपी की हालत स्थिर
गंभीर ने कहा कि डीसीपी अमित शर्मा की हालत स्थिर है. वह अभी आईसीयू में हैं.