ETV Bharat / bharat

बीजेपी सांसद ओम बिड़ला लोकसभा स्पीकर के उम्मीदवार होंगे - rajasthan

लोकसभा स्पीकर को लेकर सभी अटकले खत्म होती नजर आ रही है. बीजेपी सांसद ओम बिड़ला नए लोकसभा स्पीकर हो सकते हैं. राजस्थान के कोटा से वे सांसद हैं.बिड़ला आज नामांकन दाखिल करेंगे.

ओम बिड़ला
author img

By

Published : Jun 18, 2019, 10:00 AM IST

Updated : Jun 18, 2019, 5:47 PM IST

नई दिल्ली: लोकसभा स्पीकर को लेकर लग रही सभी अटकलों के बीच लोकसभा स्पीकर का नाम साफ हो गया है. राजस्थान के कोटा से सांसद ओम बिड़ला लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार होंगे. बिड़ला आज नामांकन दाखिल करेंगे. वह सर्व सहमति से उम्मीदवार चुने गए हैं.

इस संबंध में बीजेडी एमपी पिनाकी मिश्रा ने ईटीवी भारत से बातचीत की है. लोकसभा स्पीकर के लिए एनडीए के सुझाव पर जब उनसे बीजेडी की राय पूछी गई तो मिश्रा ने कहा, एनडीए के पास सम्पूर्ण बहुमत है, ऐसे में उन्होंने जिनका नामांकन किया है, वे ही चुने जाने के लिए बाध्य होंगे.

पिनाकी मिश्रा ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान लोकसभा स्पीकर पर अपनी प्रतिक्रिया दी

ओम बिड़ला राजस्थान के कोटा से वे लोकसभा सांसद हैं. वे लोकसभा चुनाव जीत कर संसद पहुंचे हैं. 2008 में कोटा के ही एक क्षेत्र से विधायक भी रह चुके हैं.

om bidla etv bharat
ओम बिड़ला की प्रतिक्रिया.

ओम बिड़ला की पत्नी अमिता बिरला ने इस पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि ये हमारे लिए गर्व और खुशी का मौका है. हम मंत्री मंडल के शुक्रगुजार हैं कि उन सभी ने ओम बिड़ला को चुना है.

ओम बिड़ला की पत्नी का बयान.

इन पार्टियों का एनडीए को समर्थन

10 राजनीतिक पार्टियों ने लोकसभा स्पीकर पद के लिए ओम बिड़ला के नाम पर समर्थन जताया है.

बीजू जनता दल (बीजद) ने लोकसभा अध्यक्ष के पद के लिए एनडीए के उम्मीदवार ओम बिड़ला को समर्थन देने का प्रस्ताव पारित किया है.

ओम बिड़ला आज दोपहर 12 बजे के आसपास नामांकन पत्र दाखिल करेंगे.

ओम बिड़ला के पक्ष में समर्थन देने वालों में वाईएसआर कांग्रेस पार्टी, अन्नाद्रमुक शामिल है. अन्य पार्टियों में एमएनएफ, लोक जनशक्ति पार्टी, जदयू, अपना दल ने बिड़ला के नाम पर समर्थन जताया है.

वहीं ओम बिड़ला से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मुझे इस बात की कोई जानकारी नहीं है. मैं सिर्फ कार्यकारी अध्यक्ष से एक कार्यकर्ता की हैसियत से मिलने गया था.

महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय से शिक्षा लेने वाले ओम 1979 में छात्र संघ अध्यक्ष बने. सक्रिय राजनीति में उतरने के लिए वे भारतीय जनता युवा मोर्चो से जुड़े. ओम पहले प्रदेश अध्यक्ष फिर उसके बाद राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बने. 2003 में भाजपा के टिकट पर कोटा से चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे. लगातार तीन बार विधायक भी बने.

बता दें, ओम बिड़ला इस लोकसभा चुनाव में करीब करीब पौने तीन लाख वोटो से चुनाव जीता था. उनके खिलाफ 15 उम्मीदवार चुनावी मैदान में था. ओम बिड़ला को 800051 वोट मिले थे.

आज नामांकन दाखिल होने के बाद, बुधवार को सदन इसपर मतदान करेगी. एनडीए को पास बहुमत है, ऐसे में उनका ही लेकसभा स्पीकर बनना तय माना जा रहा है.

लोकसभा चुनाव 2014 में ओम बिड़ला को कोटा लोकसभा सीट से कामयाबी मिली थी. उस बार भी ओम बिड़ला दो लाख वोटों से जीते थे.

नई दिल्ली: लोकसभा स्पीकर को लेकर लग रही सभी अटकलों के बीच लोकसभा स्पीकर का नाम साफ हो गया है. राजस्थान के कोटा से सांसद ओम बिड़ला लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार होंगे. बिड़ला आज नामांकन दाखिल करेंगे. वह सर्व सहमति से उम्मीदवार चुने गए हैं.

इस संबंध में बीजेडी एमपी पिनाकी मिश्रा ने ईटीवी भारत से बातचीत की है. लोकसभा स्पीकर के लिए एनडीए के सुझाव पर जब उनसे बीजेडी की राय पूछी गई तो मिश्रा ने कहा, एनडीए के पास सम्पूर्ण बहुमत है, ऐसे में उन्होंने जिनका नामांकन किया है, वे ही चुने जाने के लिए बाध्य होंगे.

पिनाकी मिश्रा ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान लोकसभा स्पीकर पर अपनी प्रतिक्रिया दी

ओम बिड़ला राजस्थान के कोटा से वे लोकसभा सांसद हैं. वे लोकसभा चुनाव जीत कर संसद पहुंचे हैं. 2008 में कोटा के ही एक क्षेत्र से विधायक भी रह चुके हैं.

om bidla etv bharat
ओम बिड़ला की प्रतिक्रिया.

ओम बिड़ला की पत्नी अमिता बिरला ने इस पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि ये हमारे लिए गर्व और खुशी का मौका है. हम मंत्री मंडल के शुक्रगुजार हैं कि उन सभी ने ओम बिड़ला को चुना है.

ओम बिड़ला की पत्नी का बयान.

इन पार्टियों का एनडीए को समर्थन

10 राजनीतिक पार्टियों ने लोकसभा स्पीकर पद के लिए ओम बिड़ला के नाम पर समर्थन जताया है.

बीजू जनता दल (बीजद) ने लोकसभा अध्यक्ष के पद के लिए एनडीए के उम्मीदवार ओम बिड़ला को समर्थन देने का प्रस्ताव पारित किया है.

ओम बिड़ला आज दोपहर 12 बजे के आसपास नामांकन पत्र दाखिल करेंगे.

ओम बिड़ला के पक्ष में समर्थन देने वालों में वाईएसआर कांग्रेस पार्टी, अन्नाद्रमुक शामिल है. अन्य पार्टियों में एमएनएफ, लोक जनशक्ति पार्टी, जदयू, अपना दल ने बिड़ला के नाम पर समर्थन जताया है.

वहीं ओम बिड़ला से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मुझे इस बात की कोई जानकारी नहीं है. मैं सिर्फ कार्यकारी अध्यक्ष से एक कार्यकर्ता की हैसियत से मिलने गया था.

महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय से शिक्षा लेने वाले ओम 1979 में छात्र संघ अध्यक्ष बने. सक्रिय राजनीति में उतरने के लिए वे भारतीय जनता युवा मोर्चो से जुड़े. ओम पहले प्रदेश अध्यक्ष फिर उसके बाद राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बने. 2003 में भाजपा के टिकट पर कोटा से चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे. लगातार तीन बार विधायक भी बने.

बता दें, ओम बिड़ला इस लोकसभा चुनाव में करीब करीब पौने तीन लाख वोटो से चुनाव जीता था. उनके खिलाफ 15 उम्मीदवार चुनावी मैदान में था. ओम बिड़ला को 800051 वोट मिले थे.

आज नामांकन दाखिल होने के बाद, बुधवार को सदन इसपर मतदान करेगी. एनडीए को पास बहुमत है, ऐसे में उनका ही लेकसभा स्पीकर बनना तय माना जा रहा है.

लोकसभा चुनाव 2014 में ओम बिड़ला को कोटा लोकसभा सीट से कामयाबी मिली थी. उस बार भी ओम बिड़ला दो लाख वोटों से जीते थे.

Intro:Body:Conclusion:
Last Updated : Jun 18, 2019, 5:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.