नागपुर : नई सरकार बनने के बाद महाराष्ट्र विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है. इसमें भाग लेने के लिए भाजपा विधायक 'मैं भी सावरकर' वाली टोपी पहनकर पहुंचे हैं. भाजपा के वरिष्ठ नेता भी इसी टोपी में दिख रहे हैं.
आपको बता दें कि राहुल गांधी ने एक बयान दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि उनका नाम राहुल सावरकर नहीं है, इसलिए वह माफी नहीं मांगेंगे.
कांग्रेस की सहयोगी पार्टी शिवसेना ने भी राहुल के बयान पर नाराजगी जताई थी. शिवसेना ने कहा कि सावरकर देश के महानायकों में शामिल हैं. उनका अपमान किसी को भी नहीं करना चाहिए.
(अपडेट जारी है)