ETV Bharat / bharat

Bigg Boss-13 को बंद कराने BJP विधायक ने जावडेकर को लिखा खत, सलमान पर लगाए गंभीर आरोप

बिग बॉस 13 को लेकर गाजियाबाद में विरोध का सिलसिला थम नहीं रहा है. लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने बिग बॉस का विरोध करते हुए इस शो को बंद कराने की मांग की है. जानें क्या है पूरा मामला.....

डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Oct 10, 2019, 1:39 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: कलर्स चैनल पर आने वाले कार्यक्रम बिग बॉस 13 को लेकर गाजियाबाद में विरोध का सिलसिला थम नहीं रहा है. इस बार गाजियाबाद के लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने बिग बॉस का विरोध करते हुए इस शो को बंद कराने की मांग की है. उन्होंने इस बाबत केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को पत्र भी लिखा है.

लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर

विधायक नंदकिशोर गुर्जर का कहना है कि सामाजिक समरसता को नष्ट करने व समाज में अश्लीलता व फूहड़ता परोसने वाले शो बिग बॉस 13 को तत्काल बंद किया जाए. यह शो कलर्स चैनल पर प्राइम टाइम स्लॉट में दिखाया जा रहा है.

बिग बॉस के थीम पर उठाए सवाल
उन्होंने खत में आगे लिखा है कि देश के पौराणिक, ऐतिहासिक, पारंपरिक, सामाजिक और सांस्कृतिक मूल्यों को नुकसान पहुंचाया जा सके ऐसा इस शो का उद्देश्य है. शो में बेस्ट फ्रेंड फॉरएवर के नाम पर विपरीत धर्म के लोगों को बेड पार्टनर बनाकर आपत्तिजनक दृश्य दिखाए जा रहे हैं, जिससे समाज में तनाव बढ़ रहा है और सामाजिक माहौल दूषित हो रहा है.

सलमान खान पर लगाया आरोप

etv bharat
लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने केंद्रीय मंत्री को लिखा खत
लोनी विधायक ने सलमान खान पर आरोप लगाया कि वह टीआरपी के लिए अक्सर इस तरह की चीजें समाज में परोसते हैं, जिससे विवाद पैदा हो और समाज का माहौल खराब हो. उन्होंने मांग की है कि टीवी के माध्यम से दिखाए जाने वाले सीरियल व अन्य कार्यक्रमों के सेंसर की व्यवस्था भी फिल्मों की तरह ही सख्ती से की जाए.

ये भी पढ़ेंः PM मोदी की हत्या की साजिश के पत्र से मची सनसनी, दिल्ली से NIA और IB की टीम जांच के लिए पहुंची

ब्राह्मण समाज भी कर चुका है विरोध
बता दें कि इससे पहले भी बिग बॉस शो का विरोध होता रहा है. कुछ दिन पहले ही ब्राह्मण समाज के लोगों ने बिग बॉस का विरोध करते हुए सलमान खान का पुतला फूंका था.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: कलर्स चैनल पर आने वाले कार्यक्रम बिग बॉस 13 को लेकर गाजियाबाद में विरोध का सिलसिला थम नहीं रहा है. इस बार गाजियाबाद के लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने बिग बॉस का विरोध करते हुए इस शो को बंद कराने की मांग की है. उन्होंने इस बाबत केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को पत्र भी लिखा है.

लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर

विधायक नंदकिशोर गुर्जर का कहना है कि सामाजिक समरसता को नष्ट करने व समाज में अश्लीलता व फूहड़ता परोसने वाले शो बिग बॉस 13 को तत्काल बंद किया जाए. यह शो कलर्स चैनल पर प्राइम टाइम स्लॉट में दिखाया जा रहा है.

बिग बॉस के थीम पर उठाए सवाल
उन्होंने खत में आगे लिखा है कि देश के पौराणिक, ऐतिहासिक, पारंपरिक, सामाजिक और सांस्कृतिक मूल्यों को नुकसान पहुंचाया जा सके ऐसा इस शो का उद्देश्य है. शो में बेस्ट फ्रेंड फॉरएवर के नाम पर विपरीत धर्म के लोगों को बेड पार्टनर बनाकर आपत्तिजनक दृश्य दिखाए जा रहे हैं, जिससे समाज में तनाव बढ़ रहा है और सामाजिक माहौल दूषित हो रहा है.

सलमान खान पर लगाया आरोप

etv bharat
लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने केंद्रीय मंत्री को लिखा खत
लोनी विधायक ने सलमान खान पर आरोप लगाया कि वह टीआरपी के लिए अक्सर इस तरह की चीजें समाज में परोसते हैं, जिससे विवाद पैदा हो और समाज का माहौल खराब हो. उन्होंने मांग की है कि टीवी के माध्यम से दिखाए जाने वाले सीरियल व अन्य कार्यक्रमों के सेंसर की व्यवस्था भी फिल्मों की तरह ही सख्ती से की जाए.

ये भी पढ़ेंः PM मोदी की हत्या की साजिश के पत्र से मची सनसनी, दिल्ली से NIA और IB की टीम जांच के लिए पहुंची

ब्राह्मण समाज भी कर चुका है विरोध
बता दें कि इससे पहले भी बिग बॉस शो का विरोध होता रहा है. कुछ दिन पहले ही ब्राह्मण समाज के लोगों ने बिग बॉस का विरोध करते हुए सलमान खान का पुतला फूंका था.

Intro:कलर्स चैनल पर आने वाले कार्यक्रम बिग बॉस 13 को लेकर विरोध का सिलसिला थम नहीं रहा। इस बार गाजियाबाद के लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने बिग बॉस का विरोध करते हुए इस शो को बंद कराने की मांग की है। उन्होंने इस बाबत केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को पत्र भी लिखा है।

विधायक नंदकिशोर गुर्जर का कहना है कि सामाजिक समरसता को नष्ट करने व समाज में अश्लीलता व फूहड़ता परोसने वाले शो बिग बॉस 13 को तत्काल बंद किया जाए। यह शो कलर्स चैनल पर प्राइम टाइम स्लॉट में दिखाया जा रहा है।

आगे उन्होंने लिखा है कि देश के पौराणिक, ऐतिहासिक, पारंपरिक, सामाजिक और सांस्कृतिक मूल्यों को नुकसान पहुंचाया जा सके ऐसा इस शो का उद्देश्य है।

शो में बेस्ट फ्रेंड फॉरएवर के नाम पर विपरीत धर्म के लोगों को बेड पार्टनर बनाकर आपत्तिजनक दृश्य दिखाए जा रहे हैं, जिससे समाज में तनाव बढ़ रहा है और सामाजिक माहौल दूषित हो रहा है। लोनी विधायक ने सलमान खान पर आरोप लगाया कि वह टीआरपी के लिए अक्सर इस तरह की चीजें समाज में परोसते हैं जिससे विवाद पैदा हो और समाज का माहौल खराब हो। उन्होंने मांग की है कि टीवी के माध्यम से दिखाए जाने वाले सीरियल व अन्य कार्यक्रमों के सेंसर की व्यवस्था भी फिल्मों की तरह ही सख्ती से की जाए।

बता दें कि इससे पहले भी बिग बॉस शो का विरोध होता रहा है। कुछ दिन पहले ही ब्राह्मण समाज के लोगों ने बिग बॉस का विरोध करते हुए सलमान खान का पुतला फूंका था।Body:कलर्स चैनल पर आने वाले कार्यक्रम बिग बॉस 13 को लेकर विरोध का सिलसिला थम नहीं रहा। इस बार गाजियाबाद के लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने बिग बॉस का विरोध करते हुए इस शो को बंद कराने की मांग की है। उन्होंने इस बाबत केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को पत्र भी लिखा है।

विधायक नंदकिशोर गुर्जर का कहना है कि सामाजिक समरसता को नष्ट करने व समाज में अश्लीलता व फूहड़ता परोसने वाले शो बिग बॉस 13 को तत्काल बंद किया जाए। यह शो कलर्स चैनल पर प्राइम टाइम स्लॉट में दिखाया जा रहा है।

आगे उन्होंने लिखा है कि देश के पौराणिक, ऐतिहासिक, पारंपरिक, सामाजिक और सांस्कृतिक मूल्यों को नुकसान पहुंचाया जा सके ऐसा इस शो का उद्देश्य है।

शो में बेस्ट फ्रेंड फॉरएवर के नाम पर विपरीत धर्म के लोगों को बेड पार्टनर बनाकर आपत्तिजनक दृश्य दिखाए जा रहे हैं, जिससे समाज में तनाव बढ़ रहा है और सामाजिक माहौल दूषित हो रहा है। लोनी विधायक ने सलमान खान पर आरोप लगाया कि वह टीआरपी के लिए अक्सर इस तरह की चीजें समाज में परोसते हैं जिससे विवाद पैदा हो और समाज का माहौल खराब हो। उन्होंने मांग की है कि टीवी के माध्यम से दिखाए जाने वाले सीरियल व अन्य कार्यक्रमों के सेंसर की व्यवस्था भी फिल्मों की तरह ही सख्ती से की जाए।

बता दें कि इससे पहले भी बिग बॉस शो का विरोध होता रहा है। कुछ दिन पहले ही ब्राह्मण समाज के लोगों ने बिग बॉस का विरोध करते हुए सलमान खान का पुतला फूंका था।Conclusion:कलर्स चैनल पर आने वाले कार्यक्रम बिग बॉस 13 को लेकर विरोध का सिलसिला थम नहीं रहा। इस बार गाजियाबाद के लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने बिग बॉस का विरोध करते हुए इस शो को बंद कराने की मांग की है। उन्होंने इस बाबत केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को पत्र भी लिखा है।

विधायक नंदकिशोर गुर्जर का कहना है कि सामाजिक समरसता को नष्ट करने व समाज में अश्लीलता व फूहड़ता परोसने वाले शो बिग बॉस 13 को तत्काल बंद किया जाए। यह शो कलर्स चैनल पर प्राइम टाइम स्लॉट में दिखाया जा रहा है।

आगे उन्होंने लिखा है कि देश के पौराणिक, ऐतिहासिक, पारंपरिक, सामाजिक और सांस्कृतिक मूल्यों को नुकसान पहुंचाया जा सके ऐसा इस शो का उद्देश्य है।

शो में बेस्ट फ्रेंड फॉरएवर के नाम पर विपरीत धर्म के लोगों को बेड पार्टनर बनाकर आपत्तिजनक दृश्य दिखाए जा रहे हैं, जिससे समाज में तनाव बढ़ रहा है और सामाजिक माहौल दूषित हो रहा है। लोनी विधायक ने सलमान खान पर आरोप लगाया कि वह टीआरपी के लिए अक्सर इस तरह की चीजें समाज में परोसते हैं जिससे विवाद पैदा हो और समाज का माहौल खराब हो। उन्होंने मांग की है कि टीवी के माध्यम से दिखाए जाने वाले सीरियल व अन्य कार्यक्रमों के सेंसर की व्यवस्था भी फिल्मों की तरह ही सख्ती से की जाए।

बता दें कि इससे पहले भी बिग बॉस शो का विरोध होता रहा है। कुछ दिन पहले ही ब्राह्मण समाज के लोगों ने बिग बॉस का विरोध करते हुए सलमान खान का पुतला फूंका था।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.