भांगर (पश्चिम बंगाल) : पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव अगले वर्ष होने हैं. इससे पहले राजनीतिक गतिविधियां जोर पकड़ती दिख रही हैं. सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और विपक्षी पार्टी भाजपा के बीच जमकर बयानबाजी बो रही है. ताजा घटनाक्रम में तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पश्चिम बंगाल सरकार में मंत्री सुब्रत मुखर्जी ने आरोप लगाया है कि अगर भाजपा चुनाव में जीत हासिल नहीं कर सकी तो वह 'मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की हत्या की साजिश रच सकती है.' उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा लोगों से अपराध कराने के बाद अन्य पर दोष मढ़ रही है.
बंगाल के पंचायत मंत्री मुखर्जी ने चौंकाने वाला दावा करते हुए आरोप लगाया कि अगर भाजपा 'करोड़ों नागरिकों की 'माता' ममता बनर्जी को हानि पहुंचाने का प्रयास करती है तो हम उसे ऐसा करने से रोकने के लिए अपना खून बहा देंगे.'
शनिवार को दक्षिण 24 परगना में एक सड़क उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा, '...बंगाल में अस्थिरता पैदा करने के लिए बाहरी लोगों को लाया जा रहा है. हम उनकी योजना को कामयाब नहीं होने देंगे.'
इस बीच, मुखर्जी के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा, ' लगातार कम हो रहे जनसमर्थन के चलते तृणमूल कांग्रेस के नेता अनाप-शनाप आरोप लगा रहे हैं.'
गौरलतब है कि इससे पहले जेपी नड्डा के काफिले पर हुए हमले के संबंध में ममता बनर्जी ने कहा था कि भाजपा के कार्यक्रमों में अपेक्षित जनता नहीं जुट रही है. इसी कारण भाजपा अपने कार्यकर्ताओं को बुलाकर 'नौटंकी' करती है.
बता दें कि जेपी नड्डा के काफिले में शामिल एक कार पर पथराव किए जाने की घटना सामने आई थी. इस मामले में केंद्र सरकार ने सख्त रूख दिखाते हुए राज्य के तीन शीर्ष अधिकारियों को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर बुला लिया है. राज्यपाल धनखड़ भी राज्य की कानून व्यवस्था को लेकर कई मौकों पर गंभीर टिप्पणियां कर चुके हैं. राज्यपाल और ममता बनर्जी के बीच भी कई बार सीधा टकराव देखा गया है.