नई दिल्ली. बीजेपी हेडक्वार्टर में लगभग 3 घंटे चली कैबिनेट मंत्रियों की बैठक में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने प्रधानमंत्री सहित तमाम मंत्रिमंडल को धन्यवाद और आभार प्रकट किया. इस बैठक का नाम ही आभार धन्यवाद बैठक रखा गया था.
एग्जिट पोल से बीजेपी खेमे में एक तरह की खुशी की लहर दिख रही है. वहीं विपक्ष एग्जिट पोल के नतीजे को सिरे से खारिज कर दिया है.
बीजेपी की बैठक के बाद ईटीवी भारत ने बीजेपी के नेताओं से इस पर बातचीत की.
बाबुल सुप्रियो
सबसे पहले ईटीवी भारत ने केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो से बातचीत करते हुए कहा कि बंगाल में काफी संघर्ष किया. उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर प्रहार करते हुए कहा कि ममता कहती हैं इंच, इंच का बदला लेंगी. इसको क्या कहेंगे. बंगाल में हिंसा हुई. टीएमसी ने कुछ भी काम नहीं किया है. जनता इसका जवाब 23 मई को देगी.
राज्यवर्धन सिंह राठौर
ईवीएम पर सवाल का जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने कहा कि 22 पार्टियों में से 17 पार्टियां ऐसी हैं जो चुनाव जितने पर ईवीएम पर कोई सवाल नहीं उठाते हैं. लेकिन जब हार निश्चित मालूम हो रहा है तो वे ईवीएम का बहाना बना रहे हैं
केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर
केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने एग्जिट पोल के नतीजों पर कहा कि, लोगों ने सकारात्मक वोट दिया है. देश के मतदाताओं ने मोदी के नेतृत्व को स्वीकारा है. लोगों ने मोदी के काम को सराहा है और वोट दिया है.
केंद्रीय मंत्री आरके सिंह
केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने कहा कि एग्जिट पोल के नतीजों से अच्छे परिणाम आएंगे. जनता विकास के साथ है. मोदी सरकार के नीतिओं को साथ है.
केंद्रीय मंत्री विजय टमटा
केंद्रीय मंत्री विजय टमटा ने कहा कि बैठक में पीएम मोदी, अमित शाह सहित सभी बीजेपी के नेता मौजूद थे. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी राष्ट्र के विचारों को बीजेपी के नेताओं के समक्ष रखा.