नई दिल्ली : भाजपा के वरिष्ठ नेता विनय कटियार ने अयोध्या मामले को लेकर कहा कि मंदिर वहीं बनेगा चाहे फैसला कुछ भी हो. ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत में कटियार ने कहा कि हर हाल में रामलला का मंदिर अयोध्या में ही बनेगा.
उन्होंने कहा फैसला चाहे जो भी कुछ आए लेकिन मंदिर हर हाल में वहीं बनेगा. उनका कहना है कि राम मंदिर आंदोलन की शुरुआत उन्होंने की थी और अब यह अंतिम पड़ाव पर है.
उन्होंने इस बात का भरोसा जताया कि राममंदिर का फैसला रामलला के पक्ष में ही आएगा. उन्होंने कहा यदि फैसला उनके पक्ष में नहीं भी आता है तो भी मंदिर वहीं बनेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि काशी और मथुरा पर अयोध्या के बाद शीघ्र ही विचार किया जाएगा.
ईटीवी भारत के इस सवाल पर कि सुन्नी वक्फ बोर्ड ने यह शर्त रखी है कि अयोध्या में वह मालिकाना हक छोड़ने को तैयार है, अगर काशी और मथुरा में कोई छेड़छाड़ ना की जाए. इसके जवाब में उन्होंने कहा की वक्फ चाहे कुछ भी कहे लेकिन अयोध्या के राम मंदिर का फैसला आने के बाद ही काशी और मथुरा पर विचार करने को वह कटिबद्ध है.
ये भी पढ़ें : अयोध्या विवाद पर SC के फैसले से पहले नकवी, मुस्लिम धर्मगुरुओं और RSS की बैठक
वहीं इस सवाल पर कि क्या अयोध्या का फैसला झारखंड और दिल्ली के चुनावों पर असर डालेगा, उन्होंने कहा कि इससे उन्हें कोई लेना देना नहीं है. वह सिर्फ और सिर्फ राम मंदिर आंदोलन से जुड़े हैं और उनका यह मानना है कि अयोध्या फैसला एक ऐतिहासिक फैसला होगा.
उन्होंने कहा कि जल्द ही अयोध्या के रामलला मंदिर में भगवान राम विराजमान होंगे.